You are currently viewing Class 10 Science MCQs Chapter -16
Class 10 Science MCQs Chepter-14

Class 10 Science MCQs Chapter -16

Class 10 Science MCQs Chapter -16

We are providing chapter-wise important Class 10 Science MCQs Chapter – 16 . Students can practice these Class 10 Science MCQs Chapter – 16 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन  questions and answers and revise the main concepts and score excellent marks in their science paper. If you want Class 10 science premium notes for chapter 8 link given below

Get here Multiple Choice Questions (MCQs) for all chapters of Class 10 Science subjects. All the MCQs have been prepared by subject experts to help the students revise the basic concepts covered in Class 10 Science chapters. These questions are completely based on the NCERT Book for Class 10 Science.

1. राजस्थान में जल संरक्षण की संरचना है

( A ) खादिन

( B ) नाड़ी

( C ) ताल

( D ) ( A ) एवं ( B )

Ans:- ( D )

2. महाराष्ट्र में जल संग्रहण की संरचना

( A ) खादिन

( B ) बंधारस

( C ) ताल

( D ) ( B ) और ( C )

Ans:- ( D )

3. मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में जल संग्रहण ( water harwesting ) को संरचना है 

( A ) खादिन

( B ) बंधारस

( C ) बंधिस

( D ) ताल

Ans:- ( C )

4. तमिलनाडु में जल संग्रहण करते हैं

( A ) एरिस में

( B ) सुरंगम में

( C ) कुल्ह में

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans:- ( A )

5. केरल में सुरंगम क्या है ?

( A ) वन का संरक्षण

( B ) आदिवासियों का संरक्षण

( C ) प्राचीन जल संग्रहण की संरचना

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans:- ( D )

6. कर्नाटक में कट्टा किसे कहते हैं ? 

( A ) जल संग्रहण एवं जल परिवहन संरचना को

( B ) खेती को

( C ) पौधे एवं जंतुओं को

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans:- ( A )

7. निम्न में कौन ऊर्जा का वैकल्पिक स्रोत नहीं है ?

( A ) सौर ऊर्जा

( B ) भूतापीय ऊर्जा

( C ) पवन कर्जा

( D ) कोयला

Ans:- ( D )

8. प्राकृतिक संरक्षण के मुख्य उद्देश्यों में से एक है—

( A ) वंशागत जैव विविधता का संरक्षण

( B ) वृक्षों को काटना

( C ) वनों को हटाना

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans:- ( A )

9. वन के निकट रहने वाले लोग वन पर किसलिए निर्भर रहते हैं ?

( A ) उन्हें ईंधन ( लकड़ी ) प्राप्त होती है

( B ) वन उनके शिकार स्थल हैं

( C ) फल और पशुओं का चारा प्राप्त होता है

( D ) इनमें सभी

Ans:- ( D )

10. वन संरक्षण किस समुदाय के धार्मिक अनुष्ठान का भाग है ? 

( A ) उद्योगपतियों का

( B ) शहरी लोगों का

( C ) राजस्थान के विश्नोई समुदाय का

( D ) इनमें सभी

Ans:- ( D )

11. 1731 में अमृता देवी विश्नोई ने अपना बलिदान क्यों दिया था ?

( A ) यूक्लिप्टस के वृक्षों को बचाने हेतु

( B ) टीक के वृक्षों को बचाने हेतु

( C ) खेजरी वृक्षों को बचाने हेतु

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans:- ( C )

12. वनों का विनाश हो रहा है 

( A ) सड़कों के निर्माण से

( B ) औद्योगिक विकास से

( C ) बाँध के निर्माण से

( D ) इनमें सभी

Ans:- ( D )

13. चिपको आंदोलन किस स्थान पर आरंभ हुआ था ? 

( A ) असम में

( B ) राजस्थान में

( C ) गढ़वाल के रेनी गाँव में

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans:- ( C )

14. चिपको आंदोलन क्या था ?

( A ) सरकार की नीति

( B ) उद्योगपतियों की नीति

( C ) वृक्षों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों का प्रयास

( D ) इनमें सभी

Ans:- ( C )

15. चिपको आंदोलन न हुआ होता तो क्या हो सकता था ? 

( A ) सरकार वन संरक्षण के सरल नियम बनाती

( B ) नए वृक्ष लगाए जाते

( C ) कई क्षेत्र हमेशा के लिए वृक्षहीन हो जाते

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans:- ( C )

16. अराबाड़ी ( मिदनापुर ) के वन क्षेत्र में किस अधिकारी ने ग्रामीणों को वृक्षारोपण अभियान में शामिल किया ?

( A ) ए ० के ० बनर्जी

( B ) सी ० के ० बनर्जी

( C ) जी ० के ० बनर्जी

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans:- ( A )

 17. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के कितने क्षेत्र में साल वृक्षों का संरक्षण किया गया ? 

( A ) 1274 हेक्टेयर

( B ) 1275 हेक्टेयर

( C ) 1272 हेक्टेयर

( D ) इनमें सभी

Ans:- ( C )

18. भरतपुर पक्षी विहार किस राज्य में है ? 

( A ) बिहार

( B ) राजस्थान

( C ) गुजरात

 ( D ) केरल

Ans:- ( B )

 19. बायोस्फेयर रिजर्व के संदर्भ में निम्न में कौन सही नहीं है ? 

( A ) यहाँ मनुष्यों और जंतुओं की आवश्यकता पर बराबरी से ध्यान दिया जाता है

( B ) इनका उद्देश्य जैव विविधता का संरक्षण ह

( C ) ये प्राकृतिक संरक्षण और आर्थिक विकास में संतुलन स्थापित करते हैं

( D ) इनका मूल उद्देश्य जंगली जीवों की सुरक्षा करना है

Ans:- ( D )

20. ‘ चिपको आंदोलन ‘ हिमालय की ऊँची पर्वत श्रृंखला में गढ़वाल के रेनी नामक गाँव में कब हुआ था ? 

( A ) 1900 में

( B ) 1920 में

( C ) 1930 में

( D ) 1970 में

Ans:- ( D )

Leave a Reply