Class 10 Science MCQs Chapter – 9
81. जैव विकासवाद के अलावा डार्विन ने किस पर शोध किया ?
( A ) आनुवंशिकता पर
( B ) पोषण और पाचन पर
( C ) भूमि की उर्वरता बनाने में केंचुओं की भूमिका पर
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
82. जीवों की उत्पत्ति से पहले पृथ्वी पर क्या नहीं था ?
( A ) CO2
( B ) O2
( C ) NO2
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
83. अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंधी है
( A ) चिंपैंजी
( B ) गोरिल्ला
( C ) बंदर
( D ) गिलहरी
Ans: -( A )
84. मिलर एवं यूरे के द्वारा निम्न में कौन – सा अणु बना था ?
( A ) अमीनो अम्ल
( B ) शर्करा
( C ) R.N.A
( D ) इनमें सभी
Ans: -( D )
85. कीटों के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग है ?
( A ) समजात अंग
( B ) अवशेषी अंग
( C ) समवृत्ति अंग
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
86. चमगादड़ एवं पक्षी के पंख निम्नांकित में किसका उदाहरण है ?
( A ) समजात अंग
( B ) असमजात अंग
( C ) अवशेषी अंग
( D ) प्रतिरोधी अंग
Ans: -( B )
87. कौन – सा अभिलक्षण वंशागत नहीं है ?
( A ) आँख का रंग
( B ) चमड़ी का रंग
( C ) शरीर का आकार
( D ) बाल की प्रकृति
Ans: -( D )
88. समजात अंगों का उदाहरण हैं ?
( A ) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद
( B ) हमारे दाँत और हाथी के दाँत
( C ) आलू और घास के ऊपरी भूस्तारी
( D ) उपरोक्त सभी
Ans: -( A )
89. प्रारंभ के सरल प्राणियों का विकास वर्तमान के जटिल प्राणियों में किस क्रिया द्वारा हुआ ?
( A ) युग्मकों द्वारा
( B ) आनुवंशिकता द्वारा
( C ) जैव विकास द्वारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
90. मनुष्य का सबसे करीबी संबंधी कौन है ?
( A ) पक्षी
( B ) मछली
( C ) चिंपैंजी
( D ) बिल्ली
Ans: -( C )
91. मनुष्य और चिंपैंजी में क्या समानता हैं ?
( A ) चिंपैंजी मनुष्य का पूर्वज है
( B ) मनुष्य ही चिंपैंजी का पूर्वज है
( C ) चिंपैंजी और मनुष्य के पूर्वज समान थे
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
92. संसार में मानव की कितनी प्रजाति है ?
( A ) एक
( B ) दो
( C ) तीन
( D ) चार
Ans: -( A )
93. मानव ( होमोसैपियंस ) का उद्भव कहाँ से हुआ ?
( A ) अमेरिका
( B ) एशिया
( C ) अफ्रिका
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
94. जीवों के जटिल अंगों की उत्पत्ति कैसे हुई है ?
( A ) जीनोटाइप से
( B ) गुणसूत्रों से
( C ) क्रमिक विकास से
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
95. स्हेनले एल मिलर और हेराल्ड सी उरे के अनुसार प्राचीन पृथ्वी के वातावरण में क्या था ?
( A ) अमोनिया
( B ) मीथेन
( C ) हाइड्रोजन सल्फाइड
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
96. मनुष्य का पूरा नाम क्या है ?
( A ) Homo sapen
( B ) Homo sapiens
( C ) Homo sopiens
( D ) Homo sopan
Ans: -( B )
97. चूहे के पूँछ पर 21 पीढ़ियों तक किस वैज्ञानिक ने काम किया था ?
( A ) लामार्क
( B ) डार्विन
( C ) वाइसमैन
( D ) मेंडल
Ans: -( A )
98. 3.5 अरब पहले पृथ्वी की सतह पर कौन – से रसायन थे ?
( A ) मिथेन ( CH4 )
( B ) अमोनिया ( NH3 )
( C ) जल ( H2O )
( D ) इनमें सभी
Ans: -( D )
99. सर्वप्रथम ऑक्सीजन की उत्पत्ति किस जीव के कारण हुई ?
( A ) शैवाल
( B ) नीला हरा शैवाल
( C ) लाइकेन
( D ) फफूंदी
Ans: -( B )
100 : ऐसे अंग जिनकी संरचना और उत्पत्ति समान है परंतु कार्य के संपादन में भिन्नता है , क्या कहलाते हैं ?
( A ) समजात अंग
( B ) असमजात अंग
( C ) जीवाश्म
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )