Class 10 Science MCQs Chapter-16
21. पेट्रोलियम का उपयोग होता है
( A ) मोटरवाहन में
( B ) जलयान में
( C ) वायुयान में
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
22. अगर हम मोटरवाहन के स्थान पर पैदल या साइकिल का उपयोग करें तो –
( A ) पेट्रोलियम की खपत कम होगी
( B ) वातावरण में प्रदूषण का स्तर कम होगा
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( C )
23. कोयला का मुख्य स्रोत क्या है ?
( A ) जलीय जीव
( B ) पौधे
( C ) चट्टान
( D ) सभी
Ans:- ( B )
24. कोयला में कार्बन के अतिरिक्त क्या मिलता है ?
( A ) हाइड्रोजन
( B ) नाइट्रोजन
( C ) गंधक
( D ) सभी
Ans:- ( D )
25. अपर्याप्त वायु में जलने के कारण कार्बन क्या बनाती है ?
( A ) कार्बन डाइऑक्साइड
( B ) कार्बन मोनोऑक्साइड
( C ) कार्बन ट्रेटाक्लोराइड
( D ) कार्बन डाइसल्फायड
Ans:- ( B )
26. यदि सारे कोयला एवं पेट्रोलियम को जला दिया जाए तो क्या होगा ?
( A ) कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाएगी
( B ) तीव्र वैश्विक उष्मण हो सकता है
( C ) प्रकाश – संश्लेषण काफी होगा
( D ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
Ans:- ( D )
27. भौम जल क्या है ?
( A ) डैम का जल
( B ) नालियों का जल
( C ) भू – सतह के नीचे चट्टानों और मिट्टी के रंध्रों में पाया जाने वाला जल
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( C )
28. निम्न में कौन जल संग्रह करने की पुरानी व्यवस्था है ?
( A ) खादिन
( B ) बंधारस
( C ) बंधिस
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
29. निम्नलिखित में से कौन एक ‘ भूमिगत जल ‘ का उदाहरण है ?
( A ) नदी
( B ) कुआँ
( C ) तालाब
( D ) समुद्र
Ans:- ( B )
30. बाँध का उपयोग है ।
( A ) उद्योगों में
( B ) सिंचाई व बिजली उत्पादन में
( C ) स्कूलों व कॉलेजों में
( D ) उपर्युक्त सभी में
Ans:- ( B )
31. प्राकृतिक जल मार्गों पर कंक्रीट या छोटे पत्थरों से बने डैम को कहते हैं
( A ) कुआँ
( B ) डैम
( C ) चेक डैम
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( C )
32. हिमाचल प्रदेश में नहर सिंचाई की पुरानी प्रणाली क्या कहलाती है ?
( A ) बाँध
( B ) कुआँ
( C ) कुल्ह
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( C )
33. हिमाचल प्रदेश में नहर सिंचाई की कुल्ह प्रणाली कितनी पुरानी है ?
( A ) 400 वर्ष
( B ) 500 वर्ष
( C ) 300 वर्ष
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( A )
34. सरकार द्वारा कुल्ह के अधिग्रहण के बाद क्या हुआ ?
( A ) कुल्ह का विकास हुआ
( B ) बहुत से कुल्ह निष्क्रिय हो गए
( C ) जल वितरण की भागीदारी व्यवस्था समाप्त हो गई
( D ) ( B ) और ( C ) दोनों
Ans:- ( D )
35. गंगा सफाई योजना कब प्रारंभ हुई थी ?
( A ) 1986 में
( B ) 1984 में
( C ) 1982 में
( D ) 1985 में
Ans:- ( D )
36. गंगा सफाई योजना 1985 में शुरू की गई थी क्योंकि
( A ) गंगा का जल सूखने लगा था
( B ) गंगा के जल की गुणवत्ता बहुत कम हो गई थी
( C ) गंगा का जल अति शुद्ध था
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( B )
37. जैव विविधता के विशिष्ट ( Hotspots ) स्थल हैं
( A ) समुद्र
( B ) शहर
( C ) गाँव
( D ) वन
Ans:- ( D )
38. जल संभर प्रबंधन से क्या फायदे हैं ?
( A ) इससे भूजल स्तर नीचे हो जाता है
( B ) इससे भूजल स्तर बढ़ जाता है
( C ) इससे वैश्विक ऊष्मा बढ़ जाती है
( D ) उपर्युक्त कोई भी नहीं
Ans:- ( B )
39. वर्षा के जल का संचय करने की विधि है .
( A ) जल हार्वेस्टिग
( B ) जल प्रदूषण
( C ) जल जमाव
( D ) जल क्रीड़ा
Ans:- ( A )
40. राजस्थान के कुछ भागों में किस नहर द्वारा हरियाली संभव हुई ?
( A ) महात्मा गाँधी नहर
( B ) इंदिरा गाँधी नहर
( C ) सरदार सरोवर
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( B )
41. टिहरी बाँध किस नदी पर बना है ?
( A ) यमुना
( B ) नर्मदा
( C ) गंगा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( C )