Class 10 Science MCQs Chapter-16
42. बड़े बाँधों का विरोध क्यों होता है ?
( A ) बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विस्थापित होते हैं
( B ) जनता का बहुत धन लगता है और लाभ नहीं मिलता
( C ) वन एवं जैव विविधता नष्ट होते हैंं
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
43. जल संभर प्रबंधन क्या है ?
( A ) कुल्ह का निर्माण
( B ) बडे बाँधों का निर्माण
( C ) मिट्टी एवं जल दोनों का संरक्षण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( C )
44. जल संभर प्रबंधन के क्या लाभ है ?
( A ) भूमि एवं जल के प्राथमिक स्रोतों का विकास
( B ) पौधों एवं जंतुओं का संरक्षण
( C ) सूखे और बाढ़ की समस्या हल करना
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
51. पुराने समय में कुल्ह का प्रबंधन किसके द्वारा होता था ?
( A ) सरकार द्वारा
( B ) ग्रामिणों द्वारा
( C ) शहरी लोगों द्वारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( B )
45. निम्न में कौन – सा दुष्प्रभाव बड़े डैम बनाने से नहीं होता है ?
( A ) जैव विविधता का ह्रास
( B ) लोगों का विस्थापन
( C ) बाढ़ का खतरा
( D ) वायु प्रदूषण
Ans:- ( D )
46. कोयला एवं पेट्रोलियम महत्त्वपूर्ण संसाधन हैं
( A ) वनस्पति ईंधन
( B ) जलीय चक्रण
( C ) जीवाश्म ईंधन
( D ) उपर्युक्त सभी
Ans:- ( C )
47. ऊर्जा के किन स्रोतों की भविष्य में समाप्त हो जाने की संभावना है ?
( A ) सूर्य
( B ) हरे पौधे
( C ) कोयला एवं पेट्रोलियम
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( C )
48. कोयला और पेट्रोलियम में उपस्थित होता है
( A ) कार्बन
( B ) हाइड्रोजन एवं नाइट्रोजन
( C ) सल्फर
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
49. कोयला एवं पेट्रोलियम के दहन से कौन – सी विषैली गैसें प्राप्त होती हैं ?
( A ) कार्बन मोनोक्साइड
( B ) नाइट्रोजन का ऑक्साइड
( C ) सल्फर का ऑक्साइड
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
50. इनमें ग्रीन हाउस गैस कौन हैं ?
( A ) कार्बन मोनोक्साइड
( B ) कार्बन डाइऑक्साइड
( C ) ऑक्सीजन
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans:- ( B )
51. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की अत्यधिक मात्रा से उत्पन्न वैश्विक ऊष्मन ( Global warming ) की प्रक्रिया कहलाती है
( A ) ग्रीन हाउस प्रभाव
( B ) दहन
( C ) ऊर्जा प्रबंधन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( A )
52. इनमें जीवाश्म ईंधन है
( A ) कोयला
( B ) पेट्रोलियम
( C ) उपला
( D ) ( A ) एवं ( B )
Ans:- ( D )
53. किसी वाहन के इंजन में ईंधन के पूर्ण दहन से
( A ) इंजन की दक्षता बढ़ती है
( B ) वायु प्रदूषण कम होता है
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( C )
54. हम संसाधन का प्रबंधन करते हैं , क्योंकि
( A ) इसे लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सके
( B ) संसाधन सीमित है
( C ) बढ़ती जनसंख्या को संसाधन उपलब्ध कराया जा सके
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
55. सरकार के प्रारंभिक वन प्रबंधन में क्या कमी थी ?
( A ) स्थानीय लोगों के ज्ञान और आवश्यकता की उपेक्षा की गई
( B ) औषधि , फल इत्यादि के पौधों को काटा गया
( C ) सिर्फ टीक एवं यूक्लिप्टस के वृक्षों का रोपण हुआ
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
56. पर्यावरण बचाने के लिए तीन प्रकार के ‘ R ‘ का उपयोग किया जाता है । इसका मतलब है
( A ) कम उपयोग ( Reduce )
( B ) पुनः चक्रण ( Recycle )
( C ) पुनः उपयोग ( Reuse )
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
57. जीव संरक्षण हेतु सरकार ने इस पुरस्कार की व्यवस्था की
( A ) जीव संरक्षण पुरस्कार
( B ) अमृता देवी विश्नोई राष्ट्रीय पुरस्कार
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( B )
58. प्राकृतिक संसाधनों का कैसा उपयोग होना चाहिए ?
( A ) लाभकारी.
( B ) विवेकपूर्ण
( C ) प्रचूर
( D ) अत्यल्प
Ans:- ( B )
59. किन कारणों से प्राकृतिक संसाधन नष्ट हो रहे है ?
( A ) शहरीकरण
( B ) प्रदूषण
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) वृक्षारोपण
Ans:- ( C )
60. संसाधनों के अविवेकपूर्ण दोहन से क्या होगा ?
( A ) संसाधन खत्म हो जाएँगे
( B ) संसाधन में वृद्धि होगी
( C ) संसाधन सामान्य रहेग
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( A )