You are currently viewing Class 10 Science MCQs Chapter -13

Class 10 Science MCQs Chapter -13

Class 10 Science MCQs Chapter -13

41. सीधे चालक तार पर चुम्बकीय क्षेत्र से लगने वाले बल की दिशा जानने के लिए उपयोग किया जा सकता है ? 

( a ) फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम

( b ) फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम

( c ) दक्षिण हस्त नियम का

( d ) मैक्सवेल स्क्रू का

उत्तर:-( a )

42. चुम्बकीय क्षेत्र में एक धारावाहक छड़ पर लगने वाला बल किसके लम्बवत् होता है ? 

( a )  छड़ की लम्बाई के

( b ) चुम्बकीय क्षेत्र के

( c )  a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( c )

43. विद्युत धारावाही तार के दो विपरीत छोर पर चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशाएँ 

( a ) घड़ी के सूई की दिशा में

( b ) घड़ी के सूई के घुमने की दिशा के विपरीत दिशा में

( c ) एक सिरे पर चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशा में क्लॉक वाइज दिशा और दूसरे विपरीत सिरे पर एन्टी क्लॉक वाइज

( d ) अनिश्चित है

उत्तर:-( c )

 44. ताम्बे के तार की एक आयताकार कुण्डली किसी चुम्बकीय क्षेत्र में  घूर्नो गति कर रही है । इस कुण्डली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के बाद परिवर्तन होता है ? 

( a ) दो

( b ) एक

( c ) आधा

( d ) चौधाई

उत्तर:-( c )

45. एक सीधे धारावाही के पास दायें – बायें या बिन्दु A और B है । दिक सूची में A और B के पास ले जाने पर दिक् – सूची के सूई में

( a ) कोई विक्षेप नहीं होगा

( b ) दोनों विन्दुओं पर एक ही दिशा में विच्छेप होगा

( c ) दोनों बिन्दुओं पर विपरीत दिशा में विच्छेप होगा

( d ) दोनों बिन्दुओं पर विक्षेप का अन्तर 90 ° होगा

उत्तर:-( c )

46. लम्बी धारावाही परिनालिका के मध्य में चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ 

( a ) वृत्ताकार होती है

( b ) परिनालिका के अक्ष के समांतर होती है

( c ) अक्ष पर दोनों रेखाएँ अत्यधिक सही होती है

( d ) अक्ष के लम्बवत् होती है

उत्तर:-( b )

 47. यदि एक छड़ चुम्बक को तीन भागों में काट दिया जाए तो उसमें ध्रुवों की कुल संख्या हो जाएगी ?

( a ) 2

( b ) 3

( c ) 4

( d ) 6

उत्तर:-( d )

48. इनमें से कौन एक दूसरे से अलग है ।

( a)  जुल

( b ) किलोवाट घंटा

( c ) अर्ग

( d ) वाट

उत्तर:-( d )

 

49. चुम्बकीय क्षेत्र का मानक टेसला किसने दिया ? 

( a )  हेंस क्रिश्चियन

( b ) ऑर्सटेड

( b ) न्यूटन

( c ) ओम

उत्तर:-( b )

50. घरों में विद्युत ऊर्जा सप्लाई होता है

( a ) 200 Hz , 50V

( b ) 50 Hz , 220V

( c ) 100 Hz , 200V

( d ) 20Hz , 220V

उत्तर:-( b )

51. किसी वृत्ताकार कुण्डली में ‘ फेरों की संख्या ‘ बढ़ा दी जाए और विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र का परिमाण :

( a ) एक फेरे की अपेक्षा कम होगा

( b ) बढ़ जायेगा

( c ) पूर्ववत् रहेगा

( d ) विपरीत दिशा में होगा

उत्तर:-( b ) 

 52. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की परिघटना 

( a ) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है

( b ) किसी कुण्डली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया

( c ) कुण्डली तथा चुम्बक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुण्डली में प्रेरित विधुत धारा उत्पन्न करेगा

( d ) किसी विद्युत मोटर की कुण्डली को घूर्णन करने की क्रिया है

उत्तर:-( c ) 

53. सीधे धारावाही तार की चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ

( a ) सरल रेखीय होती है

( b ) सकेन्द्री वृत्ताकार होता है

( c ) चक्राकार होती है

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b ) 

54. घरेलु विद्युत परिपथ में फ्यूज लगाया जाता है

( a ) विद्युन्मय तार में

( b ) उदासीन तार में

( c ) किसी भी तार में

( d ) किसी में नहीं

उत्तर:-( a ) 

 55. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की निकटता बतलाता है 

( a ) क्षेत्र का मान

( b ) मान और दिशा

( c ) क्षेत्र की दिशा

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a ) 

 56. विद्युत धारा की दिशा में परिवर्तन होने पर चुम्बकीय क्षेत्र की 

( a ) बदल जाती है

( b ) कोई परिवर्तन नहीं होता है

( c ) चालक तार जिससे धारा बहती है दिक् सूचक पर कोई प्रभाव नहीं डालती है

( d ) दिक् सूचक चुम्बकीय क्षेत्र से स्वतंत्रत रहता है

उत्तर:-( a ) 

 57. किसी परिनालिका के भीतर सभी बिन्दुओं पर चुम्बकीय क्षेत्र

( a) समान होता है

( b ) असमान होता है ।

( c ) कोई निश्चित नहीं है

( d ) सभी कथन सत्य है

उत्तर:-  ( a ) 

58. विद्युत जनित्र में यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?

( a ) प्रकाश ऊर्जा

( b ) स्थितिज ऊर्जा

( c ) विद्युत ऊर्जा

( d ) गतिज ऊर्जा

उत्तर:-( c ) 

59.पशिचम की ओर परछेपित कोई धनावेशित कण (α- कण) किसी  छेत्र द्वारा उत्तर की दिशा है

( a ) दक्षिण की ओर

( b ) पूर्व की ओर

( c ) अधोमुखी

( d ) ऊपरीमुखी

उत्तर:-( d ) 

60. किसी प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन सा गुण किसी चुम्बकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित हो जाता है 

( a ) द्रव्यमान एवं वेग

( b ) चाल एवं वेग

( c ) वेग एवं संवेग

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b ) 

Leave a Reply