You are currently viewing Class 10 Science MCQs Chapter -13

Class 10 Science MCQs Chapter -13

Class 10 Science MCQs Chapter -13

61. कोई इलेक्ट्रॉन किसी चुम्बकीय क्षेत्र मे क्षेत्र के लम्बवत प्रवेश करता है तो इलेक्ट्रॉन पर आरोपित बल की दिशा क्या है ?

( a ) दायीं ओर

( b ) बायीं ओर

( c ) कागज से बाहर की ओर

( d ) कागज के भीतर की ओर

उत्तर:-( d ) 

62. ac मोटर के कुण्डली के दोनों सिरों पर होते हैं 

( a ) अर्द्ध – वलय

( b ) पूर्ण – वलय

( c ) a और . b दोनों

( d ) आयताकार रचना

उत्तर:-( b ) 

63. dc मोटर के कुण्डली के दोनों सिरों पर होते हैं

( a ) अर्धवलय

( b ) पूर्ण वलय

( c ) a और b दोनों

( d ) आयताकार रचना

उत्तर:-( a ) 

 64. निम्नलिखित में से कौन किसी लम्बे विद्युत धारावाही तार के निकट के चुम्बकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है

( a ) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लम्बवत् होती है

( b ) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती है

( c ) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ आरीय होती है जिनका उद्भव तार से होता है ।

( d ) चुम्बकीय क्षेत्र की सकेन्द्रीय क्षेत्र रेखाओं का केन्द्र तार होता है

उत्तर:-( d ) 

65. किसी चालक तार को चुम्बकीय क्षेत्र में चलने पर उसके सिरों के बीच विभवान्तर पैदा होने की घटना कहलाती है

( a ) चुम्बकीय प्रेरण

( b ) विद्युतीय प्रेरण

( c ) विद्युत चुम्बकीय

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( c ) 

66. आपके पास एक चालक तार की कुण्डली है । आप कुण्डली में धारा उत्पन्न नहीं कर सकते हैं 

( a ) स्थिर कुण्डली के पास चुम्बक चलाकर

( b ) स्थिर कुण्डली को चलाकर

( c ) दोनों को चलाकर

( d ) दोनों को स्थिर रखकर

उत्तर:-( d ) 

 67. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं

( a ) एक दूसरे को परस्पर प्रतिच्छेद करती है

( b ) एक दूसरे के समांतर होती है

( c ) एक दूसरे को परिच्छेद नहीं करती है

( d ) बल रेखा नल ( null ) बिन्दु दिक सूचक ऊर्ध्वाधर रहती है

उत्तर:-( c ) 

68. किसी चुम्बक के चारों ओर वह क्षेत्र जिसमें उसके बल का संसूचन किया जा सकता है , वह क्या कहलाता है ? 

( a ) बल रेखाएँ

( d ) सभी कथन सत्य है ।

( c ) चुम्बकीय प्रेरण

( d ) चुम्बकीय क्षेत्र

उत्तर:-( b ) 

69. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ? 

( a ) इस्पात

( b ) पीतल

( c ) नरम लोहा

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( c ) 

 70. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने किया ? 

( a ) फैरोडे ने

( b ) मैक्सवेल ने

( c ) एम्पियर ने

( d ) फ्लेमिंग ने

उत्तर:-( a ) 

 71. व्यावसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है । 

( a ) स्थायी चुम्बक

( b ) विद्युत चुम्शक

( c ) सामान्य चुम्बक

( d ) नाल चुम्बक

उत्तर:-( b ) 

72. जब कुण्डली की गति की दिशा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा की लम्बवत होती है तब कुण्डली में उत्पन्न प्रेरित विद्युत धारा

( a ) अधिकतम होती है ।

( b ) न्यूनतम होती है

( c ) सामान्य है

( d ) शून्य है

उत्तर:-( a ) 

 73. किसी चुम्बकीय क्षेत्र में धारावाही तार रखने पर इस पर –

( a ) बल लगता है

( b ) बल नहीं लगता है

( c ) क्षेत्र की दिशा को लम्बवत् धारा रहने पर बल महत्तम होता है

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( c ) 

74. एक सीधे धारावाही तार में धारा पूरब की ओर है । इसके ऊपर के बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा होती है 

( a ) पूरब की ओर

( b ) पश्चिम की ओर

( c ) उत्तर की ओर

( d ) दक्षिण की ओर

उत्तर:-( d ) 

75. विद्युत धारावाही तार के प्रत्येक बिन्दु से उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं पाश के दो बिन्दुओं पर जो आमने – सामने है

( a ) वर्गाकार प्रतीत होती है

( b ) वृत्ताकार प्रतीत होती है

( c ) सरल रेखा के रूप में प्रतीत होती है

( d ) समांतर रेखा के रूप में प्रतीत होती है

उत्तर:-( b ) 

76. विद्युत धारावाही तार के प्रत्येक बिन्दु से उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं पाश ( लूप ) के केन्द्र पर

( a ) सरल रेखा जैसी प्रतीत होती है

( b ) वक्र रेखा जैसी प्रतीत होती है

( c ) बड़े वृत्त के चाप जैसी प्रतीत होती है

( d ) लम्बवत प्रतीत होती है

उत्तर:-( a ) 

77. जब विद्युत धारा की दिशा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा के लम्बवत है । तो आरोपित बल का परिमाप

( a ) निम्नतम होता है

( b ) अधिकतम होता है ।

( c ) शून्य होता है

( d ) सभी कधन सत्य है ,

उत्तर:-( b ) 

 78. सही विकल्प चुनिए – किसी विद्युत धारावाही सीधी लम्बी परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र 

( a ) शून्य होता है

( b ) सिरे पर घटता है

( c ) सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है

( d ) सभी बिन्दुओं पर समान है

उत्तर:-( d ) 

79. किसी धारावाही कुण्डली के गर्भ में चुम्बकीय पदार्थ को रखने पर किस प्रकार का क्षेत्र उत्पन्न किया जाता है ? 

( a ) दुर्बल चुम्बकीय क्षेत्र

( b ) सामान्य चुम्बकीय क्षेत्र

( c ) प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( c ) 

80. शरीर के अन्दर विद्यमान चुम्बकीय क्षेत्र किस आधार पर प्राप्त किए जाते हैं 

( a ) विभिन्न अंगों में प्रतिबिम्ब

( b ) विभिनन अंगों रोग

( c ) हृदय की गति

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a ) 

Leave a Reply