Class 10 Science MCQs Chapter – 14
21. नाभिकीय ऊर्जा और भूतापीय ऊर्जा दीर्घ कालिक है जबकि यह एक ऊर्जा से भिन्न है
( a ) जीवाष्मी ऊर्जा
( b ) सौर ऊर्जा
( c ) जवारीय ऊर्जा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( b )
22. तेज प्रवाहित जल की गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाले संयंत्र को कहा जाता है
( a ) जल विद्युत संयंत्र
( b ) ताप विद्युत संयंत्र
( c ) a और b दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( a )
23. जल विद्युत कर्जा किस प्रकार का ऊर्जा स्रोत है ?
( a ) अनवीकरणीय
( b ) नवीकरणीय
( c ) उपरोक्त दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( b )
24. तमिलनाडु में कन्याकुमारी के समीप भारत का विशालतम पवन ऊर्जा फार्म स्थापित किया गया है । यह कितना विद्युत उत्पन्न करता है ?
( a ) 380 MW
( b ) 320 MW
( c ) 280 MW
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( a )
25. सौर कुकर में किस प्रभाव का उपयोग होता है ?
( a ) ग्रीन हाउस
( b ) गलोबल वार्मिंग
( c) तापीय
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( c )
26. मानव निर्मित उपग्रहों तथा अन्वेषक युक्तियों में मार्स आविटरों , प्रमुख ऊर्जा स्रोत के रूप में किसका किया है ?
( a ) सौर ऊर्जा का
( b ) पवन ऊर्जा का
( e ) सौर सेल का
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( c )
27. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तदायी है
( a ) O2
( b ) NH3
( c ) CO2
( d ) N2
Ans-( c )
28. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है
( a ) सिलिकन
( b ) क्रोमियम
( c ) यूरेनियम
( d ) एल्युमिनियम
Ans-( c )
29. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है
( a ) कोयला
( b ) पेट्रोल
( c ) सौर ऊर्जा
( d ) प्राकृतिक गैस
Ans-( c )
30. ऊर्जा के सभी रूप में अनंत स्रोत किसे माना जाता है ?
( a ) कोयला
( b ) जल
( c ) सूर्य
( d ) परमाणु
Ans-( c )
31 . पवन चक्की से उपयोगी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पवन का न्यूनतम वेग है ?
( a ) 20 km / h
( b ) 15 km / h
( c ) 30 km / h
( d ) 40 km / h
Ans-( b )
32. बायो गैस का मुख्य अवयव है ?
( a ) CO2
( b ) CH4
( c ) H2S
( d ) H2
Ans-( b )
33. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है
( a) लकरी
( b ) गोबर गैस
( c ) नाभिकीय ऊर्जा
( d ) कोयला
Ans-( c )
34. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्रोत है
( a ) लकड़ी
( b ) कोयला
( c ) सूर्य
( d ) चन्द्रमा
Ans-( c )
35. पृथ्वी को निम्न स्रोतों से सूर्य द्वारा कौन – सी प्रमुख ऊर्जा उपलब्ध है ?
( a ) प्रकाश ऊर्जा
( b ) ऊष्मा ऊर्जा
( c ) a और b दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( c )
36. ईंधन को जलाने लिए प्रारंभ में कुछ ऊष्मा देना पड़ता है । इस ऊष्मा को क्या कहते हैं ?
( a ) निवेश ऊर्जा
( b ) सामान्य ऊर्जा
( c) स्थितिजऊर्जा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( a )
37. रेडियो सुदूर क्षेत्रों के टी ० बी ० केन्द्रों में क्या उपयोग में लाए जाते हैं ?
( a ) सौर सेल पैनल
( b ) सौर सेल
( c ) सौर ऊर्जा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( a )
38. ट्रैफिक सिग्नलों अथवा खिलौनो में किस सेल का उपयोग होता है ?
( a ) सूखा सेल
( b ) डेनियल सेल
( c ) सौर सेल
( d ) सभी
Ans-( c )
39. वैसे कर्जा स्रोत जिसका पुर्नजनन हो सकता है , तो इन्हें किस प्रकार का कर्जा स्रोत कहा जाता है ?
( a ) नवीकरणीय स्रोत
( b ) अनवीकरणीय स्रोत
( c ) सर्जा का कोई स्रोत नहीं है
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( a )
40. तापीय विद्युत संयंत्र में ऊष्मीय ऊर्जा से कौन – सा अर्जा रूपान्तरित किया जाता है ?
( a ) प्रकाश ऊर्जा
( b ) विद्युत कर्जा
( c ) गतिज कर्जा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( b )