Class 10 Science MCQs Chapter – 10
21. किसी उत्तल लेंस के सामने 2f और अनंत के बीच कोई विम्ब रखा गया है । इसका प्रतिबिम्ब बनेगा :
( a ) वास्तविक , उल्टा और छोटा
( b ) वास्तविक , उल्य और बड़ा
( c ) आभासी , उल्टा और बड़ा
( d ) आभासी , सीघा और बड़ा
Answer-( a )
22. मुख्य अक्ष दर्पण के ध्रुव पर ।
( a ) अभिलम्ब है
( b ) 45 ° के कोण पर झुका है
( c ) 180 ° के कोण पर झुका है
( d ) 135 ° के कोण पर झुका है
Answer-( a )
23. कई लेंसों से बने एकल लेंस की उपयोगिता है :
( a ) चश्मे के लेंस में
( b ) सूक्ष्मदर्शी के लेंस में
( c ) सभी प्रकार के लेंसों में
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( b )
24. उत्तल दर्पण में बननेवाले प्रतिबिम्ब की प्रकृति है :
( a ) वास्तविक
( b ) आभासी
( c ) वास्तविक तथा आभासी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( b )
25. फोकस पर अभिसारित करनेवाला किरण पुंज परावर्तन के बाद समांतर किरण पुंज किस दर्पण में बदल जाता है :
( a ) अवतल दर्पण में
( b ) उत्तल दर्पण में
( c ) ( a ) एवं ( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( c )
26. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिम्ब बनाता है :
( a ) समतल दर्पण में
( b ) उत्तल दर्पण में
( c ) अवतल दर्पण में
( d ) इनमें से सभी दर्पन में
Answer-( a )
27. तेल लगा कागज होता है ।
( a ) पारदर्शक
( b ) अपारदर्शक
( c ) पारभाषक
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( c )
28. एक अवतल दर्पण में वस्तु की स्थिति ध्रुव और फोकस के बीच है , तो इसका प्रतिबिम्ब :
( a ) वास्तविक और बड़ा होगा
( b ) वास्तविक और छोटा होगा
( c ) काल्पनिक और छोटा होगा
( d ) काल्पनिक और बड़ा होगा
Answer-( d )
29. डाइऑप्टर उस लेंस की क्षमता होती है जिसकी फोकस दूरी है
( a ) 1 सेमी
( b ) 2 मीटर
( c ) 2 सेमी
( d ) 1 मीटर
Answer-( d )
30. यदि आपतन कोण i और परावर्तन कोण r हो , तो :
( a ) i = r
( b ) i = 2r
( c ) 2i = r
( d ) i > r
Answer-( a )
31. किसी f ( m ) के फोकस दूरी के लेंस की क्षमता होगी :
( a )1/f(m)
( b ) f
( c )1/p
( d ) p ( डायोप्टर)
Answer-( a )
32. हवा में टंगी वस्तु को पानी के अन्दर से पानी की सतह के लम्बवत देखने पर इस वस्तु का प्रतिबिम्ब वस्तु से होगी :
( a ) अधिक दूर
( b ) कम दूर
( c ) समान दूर
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
33. f = R/2 सत्य है :
( a ) अवतल दर्पण में
( b) समतल दर्पण में
( c ) उत्तल दर्पण में
( d ) ( a ) एवं ( c ) दोनों में
Answer-( d )
34. किसी विम्ब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए विम्ब को उत्तल दर्पण के सामने रखना होगा :
( a ) f पर
( b ) f2 पर
( c ) 2f1 पर
( d ) 3/2f पर
Answer-( c )
35. मोटरगाड़ी का पार्श्व दर्पण होता है :
( a ) अवतल
( b ) उत्तल
( c ) समतल
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( b )
36. हीरा का अपवर्तनांक है ।
( a ) 1.77
( b ) 1.47
( c ) 1.44
( d ) 2.42
Answer-( d )
37. अल्कोहल का अपवर्तनांक है :
( a ) 1.33
( b ) 1.65
( c ) 1.36
( d ) 1.31
Answer-( c )
38. एक अवतल दर्पण में घुव और फोकस के बीच रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है :
( a ) बड़ा वास्तविक
( b ) बड़ा आभासी
( c ) छोटा वास्तविक
( d ) छोटा आभासी
Answer-( b )
39. द्वि अवतल लेंस को कहा जाता है ।
( a ) अपसारी लेंस
( b ) अभिसारी लेंस
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) उपरोक्त सभी कथन सत्य है
Answer-( a )
40. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिविम्ब बनता है
( a ) वास्तविक प्रतिबिम्ब
( b ) आभासी प्रतिबिम्ब
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )