Class 10 Science MCQs Chapter – 10
61. कांच सिल्ली से पार करनेवाली प्रकाश किरण में पैदा होता है ।
( a ) विचलन
( b ) पाव विस्थापन
( c ) घूर्णन
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer-( b )
62. टार्च से किस प्रकार के प्रकाश – पुंज की प्राप्ति होती है ?
( a ) समांतर प्रकाश पुंज
( b ) अपसृत प्रकाश पुंज
( c ) संसृत प्रकाश पुंज
( d ) सभी उत्तर सही है
Answer-( a )
63. पानी में डाली गई छड़ी टेढ़ी दिखती है इसका कारण है ।
( a ) अपवर्तन
( b ) परावर्तन
( c ) ( a ) एवं ( b ) दोनों
( d ) इनमे से कोई नहीं
Answer-( a )
64. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है , क्योंकि इसका कारण है :
( a ) अपवर्तन
( b ) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
( c ) परावर्तन
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
65. किस दर्पण का दृष्टि क्षेत्र बड़ा होता है
( a ) अवतल दर्पण का
( b ) समतल दर्पण का
( c ) उत्तल दर्पण का
( d ) परवलयिक दर्पण का
Answer-( c )
66. आवर्धन का त्राणात्यक मान बतलाता है कि :
( a ) वस्तु के सापेक्ष प्रतिबिम्ब उल्टा है
( b ) वस्तु के सापेक्ष प्रतिविम्ब सीधा है ,
( c ) वस्तु से प्रतिविम्य छोटा है
( d ) वस्तु से प्रतिविम्ब बड़ा है
Answer-( a )
67. सोलर कुकर में प्रयोग किए जाते हैं ।
( a ) अवतल दर्पण
( b ) उतल दर्पण
( c ) समतल दर्पण
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
68.जिस माध्यम का अपवर्तनांक अधिक है यह कम अपवर्तनांक वाले माध्यम की तुलना में
( a ) प्रकाशिक सघन है
( b ) प्रकाशिक विरल है
( c ) पहले माध्यम का घनत्त्व अधिक है
( d ) दूसरे माध्यम का घनत्त्व कम है
Answer-( a )
69. पानी मे परकाश का वेग Cw तथा कांच में प्रकाश का वेग Cg होता है, तो
( a ) Cw = Cg
( b ) Cw < Cg
( c ) Cw > Cg
( d ) Cw = 2Cg
Answer-( b )
70. किसी माध्यम का अपवर्तनांक μ और इसमें प्रकाश का वेग होता है ।
( a ) μ C = स्थिरांक
( b ) μ 2 C = स्थिरांक
( c ) μ /c = स्थिरांक
( d ) μ = C
Answer-( a )
71. निम्नलिखित में से प्रकाशिक माध्यम कौन है ?
( a ) लकड़ी
( b ) शीशा
( c ) लोहा
( d ) तांबा
Answer-( b )
72. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की
( a ) आधी होती है
( b ) दुगुनी होती है
( c ) चौगुनी होती है
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
73. अगर वायु में प्रकाश का वेग c है तथा एक माध्यम में प्रकाश का वेग v है तो निरपेक्ष अपवर्तनांक का मान है ।
( a ) c / v
( b ) v /c
( c ) c + v
( d ) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं
Answer-( a )
74. रोगियों के नाक , कान और गले की जांच में डॉक्टर प्रयोग करते हैं ?
( a ) अवतल दर्पण का
( b ) समतल दर्पण का
( c ) उत्तल दर्पण का
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
75. सूर्य से आनेवाला प्रकाश पुंज कैसा होता है ?
( a ) अपसृत प्रकाश – पूज
( b ) संसृप्त प्रकाश – पुंज
( c ) समांतर प्रकाश पुज
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( c )
76. विरल माध्यम में प्रकाश की चाल सघन माध्यम की अपेक्षा :
( a ) कम होती है
( b ) अधिक होती है
( c ) बराबर होती है
( d ) सभी कथन सत्य है
Answer-( b )
77. दाढ़ीबनाने के लिए उपयोग में आनेवाला दर्पण होता है :
( a ) अवतल
( b ) उत्तल एवं समतल
( c ) समतल
( d ) ( a ) एवं ( b ) दोनों
Answer-( a )
78. निम्नांकितमें से कौन – सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है :
( a ) जल
( b ) काँच
( c ) प्लास्टिक
( d ) मिट्टी
Answer-( d )
79. निर्गतकिरण तथा अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं :
( a ) आपतन कोण
( b ) परावर्तन कोण
( c ) निर्गत कोण
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( c )
80. किसीठोस में बाहर की ओर उभरे दो गोलीय पृष्ठ हो , तो इसे कहते हैं
( a ) अवतल लेंस
( b ) समतल लेंस
( c ) उत्तल लेंस
( d ) समतलो अवतल लेंस
Answer-( c )