Class 10 Science MCQs Chapter – 10
81.किसी दर्पण या चिकने तल पर प्रकाश की किरणें आपतित होने पर परावर्तन होता है
( A ) नियमित
( B ) अनियमित
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
82.किसी समतल दर्पण में लेटर ‘ P ‘ को देखने पर वह कैसा मालूम पड़ता है ?
( A ) R जैसा मालूम पड़ता है
( B ) O जैसा मालूम पड़ता
( C ) q जैसा मालूम पड़ता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
83.किसी दर्पण से आप कितनी ही दूरी पर खड़े हों आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है । सम्भवतः दर्पण है
( A ) केवल समतल
( B ) केवल अवतल
( C ) केवल उत्तल
( D ) या तो समतल अथवा उत्तल
Ans: -( D )
84.प्रकाश की किरणों के सरल रैखिक गमन का अनुप्रयोग है
( A ) सूर्य ग्रहण में
( B ) चंद्रग्रहण में
( C ) तारों के चमकने में
( D ) ( A ) और ( B ) दोनों में
Ans: -( D )
85.किसी वस्तु की छाया तभी बन सकती है जब प्रकाश की किरणें गमन करेंगी ।
( A ) सीधी रेखा में
( B ) टेढ़ी रेखा में
( C ) किसी भी दिशा में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
86.प्रकाश स्रोत के सामने एक हरी रंग की छड़ी को खड़ा कर रख देने पर उसकी छाया कैसी होगी ?
( A ) लाल रंग की
( B ) हरी रंग की
( C ) काली रंग की
( D ) पीली रंग की
Ans: -( C )
87.किसी प्रकाश स्रोत के सामने एक रुकावट रख देने पर बनती है
( A ) छाया
( B ) उपच्छाया
( C ) कुछ भी नहीं
( D ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
Ans: -( D )
88.प्रकाश स्रोत के सामने एक गेंद को रखने पर उसकी छाया कैसी बनती है
( A ) ठोस गोल
( B ) वृत्ताकार
( C ) त्रिभुजाकार
( D ) चौकोर
Ans: -( B )
89. दृष्टि के भौतिक अनुभूति को कहा जाता है—
( A ) प्रकाश
( B ) ध्वनि
( C ) तरंग
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
90. प्रकाश एक रूप है—
( A ) शक्ति का
( B ) ऊर्जा का
( C ) कार्य का
( D ) बल का
Ans: -( B )
91. किसी माध्यम में प्रकाश की किरणे माध्यम के कणों को
( A ) गर्म करती हैं
( B ) प्रकाशित करती हैं
( C ) माध्यम के कणों में गति प्रदान करती हैं
( D ) ( A ) , ( B ) एवं ( C ) तीनों
Ans: -( D )
92. प्रकाश किस ऊर्जा का रूप है ?
( A ) विकिरण ऊर्जा का
( B ) यह एक बल है
( C ) ( A ) एवं B ) दोनों
( D ) कोई नहीं
Ans: -( A )
93. प्रकाश तरंगें किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?
( A ) ध्वनि तरंग के समान
( B ) विद्युत चुम्बकीय तरंगें
( C ) कोई तरंग नहीं
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
94. प्रकाश तरंगों के गमन के लिए किस प्रकार के माध्यम की आवश्यकता है ?
( A ) द्रव्यात्मक माध्यम
( B ) किसी प्रकार की माध्यम नहीं
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इसमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
95 .प्रकाश का तरंगदैर्ध्य अन्य बाधाओं की तुलना में होता है
( A ) बहुत छोटा
( B ) बहुत बड़ा
( C ) समान
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
96. प्रकाश किरण है
( A ) प्रकाश का बिन्दु पथ
( B ) किरण का बिन्दु पथ
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
97. किरणों के समूह को क्या कहा जाता है ?
( A ) किरणपुंज
( B ) प्रकाश पुंज
( C ) ( A ) और ( B )
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
97. किसी उच्च कोटि की पालिश किए गए दर्पण अपने पर पड़ने वाले प्रकाश को परावर्तित करता है
( A ) पूर्ण रूप से
( B ) अंशत :
( C ) अपवर्तित करता है
( D ) अवशोषित करता है ।
Ans: -( A )
98. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है—
( A ) फोकस
( B ) द्वारक
( C ) ध्रुव
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
99. अवतल दर्पण के प्रकरण में किसी वास्तविक और उल्टे प्रतिबिम्ब के लिए आवर्धन होता है
( B ) धनात्मक
( A ) ऋणात्मक
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) कोई नहीं
Ans: -( A )
100. अवतल दर्पण में आभासी और सीधे प्रतिबिम्ब के लिए आवर्धन होता है ।
( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )