Class 10 Science MCQs Chapter – 10
101. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिंब दूरी ली जाती है –
( A ) धनात्मक
( B ) ऋणात्मक
( C ) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
102. एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिंब का प्रतिबिंब एक पर्दे पर प्राप्त किया जाता है । दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकर्ता को मापने की जरूरत है
( A ) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी को
( B ) दर्पण तथा बिंब के बीच की दूरी को
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
103. उत्तल दर्पण के प्रकरण में दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब सदैव आभासी एवं सीधा होता है अतः आवर्धन होगा
( A ) धनात्मक
( B ) ऋणात्मक
( C ) धनात्मक और ऋणात्मक दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
104. किसी गोलीय दर्पण का रैखिक आवर्धन ( m ) क्या होगा यदि प्रतिबिम्ब के आकार ( h ) और वस्तु के आकार ( h ) हो तो आवर्धन ( m ) का मान है
( A ) m = h’/h
( B ) m = +v/u
( C ) m = h/h’
( D ) ( A ) एवं ( B ) दोनों नहीं
Ans: -( A )
105. किस दर्पण का उपयोग सामान्यतः वाहनों का पश्च – दृश्यदर्पणों के रूप में किया जाता है ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) अवतल दर्पण
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
106. दाढ़ी बनाने के लिए उपयुक्त गोलीय दर्पण में सीधा प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए चेहरे को रखना चाहिए
( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) वक्रता केंद्र के बाहर
( C ) वक्रता केंद्र और मुख्य फोकस के बीच
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( D )
107. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ।
( A ) समतल , उत्तल
( B ) समतल , अवतल
( C ) उत्तल – अवतल
( D ) समतल , उत्तल , अवतल
Ans: -( A )
108. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
( A ) सीधा
( B ) उल्टा
( C ) सीधा और उल्टा दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
109. मुख्य अक्ष के समांतर चलने वाली प्रकाश की किरणें अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद मुख्य अक्ष के एक बिंदु से होकर गुजरती हैं । इस बिंदु को दर्पण का
( A ) वक्रता केंद्र कहते हैं
( B ) प्रकाशीय केंद्र कहते हैं
( C ) फोकस कहते हैं
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( C )
110. किस दर्पण का दृष्टिक्षेत्र बड़ा होता है ?
( A ) अवतल दर्पण का
( B ) समतल दर्पण का
( C ) उत्तल दर्पण का
( D ) परवलयिक दर्पण का
Ans: – ( C )
111.निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( B )
112. रोगियों के नाक , कान , गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते हैं
( A ) अवतल दर्पण
( B ) समतल दर्पण
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( A )
113. दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब सीधा प्रतीत होता है तो वह दर्पण है
( A ) केवल समतल
( B ) केवल अवतल
( C ) केवल उत्तल
( D ) या तो समतल अथवा उत्तल
Ans: -( D )
114. किसी कार का अग्रदीप में प्रयुक्त दर्पण निम्नलिखित में से कौन होता है ?
( A ) अवतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) समतल दर्पण
( D ) समतल या उत्तल दर्पण
Ans: -( A )
115. दर्पण का सूत्र है
( A ) 1/v+1/u = 1/f
( B ) 1/v – 1/u = 1/f
( C ) 1/f + 1/u= 1/ v
( D ) 1/f + 1/v = 1/u
Ans: -( A )
116. शीशा या काँच किस प्रकार का माध्यम है ?
( A ) प्रकाशिक
( B ) अप्रकाशिक दोनों
( C ) ( A ) और ( B )
( D ) कोई नहीं
Ans: -( A )
117. प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में
( A ) एक समान है
( B ) भिन्न – भिन्न है
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( D )
118. काँच ( पारदर्शी माध्यम ) से प्रकाश की किरणें गुजरती हैं तो क्या होता है ?
( A ) कुछ भाग परावर्तित होती
( B ) कुछ भाग अपवर्तित होती है
( C ) कुछ भाग अवशोषित होती है
( D ) ( A ) , ( B ) एवं ( C ) तीनों
Ans: -( D )
119. प्रकाश की किरणें हो सकती हैं
( A ) दर्पणों द्वारा परावर्तित
( B ) पारदर्शी माध्यमों द्वारा अपवर्तित
( C ) लेसों द्वारा अपवर्तित फोकसित
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( B )
120. किसी पारदर्शी माध्यम से प्रकाश की किरणें गुजरने पर आपतन कोण और निर्गत कोण में क्या संबंध होगा ?
( A ) बराबर होगा
( B ) आपतन कोण > निर्गत कोण
( C ) निर्गत कोण > आपतन कोण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )