Class 10 Science MCQs Chapter – 10
141. मान लिया कि माध्यम 1 में प्रकाश का वेग v1 और माध्यम 2 में प्रकाश का वेग V2 है तो अपवर्तनांक n21 का मान होगा
( A ) v1/v2
( B ) v1×v2
( C ) V2/v1
( D ) सभी कथन ठीक है
Ans: -( A )
142. काँच या पानी में प्रकाश का वेग
( A ) बढ़ जाता है
( B ) घट जाता है
( C ) कोई परिवर्तन नहीं होता है
( D ) सभी कथन ठीक हैं
Ans: -( B )
143. फोकस पर अभिसरित ( Converge ) करने वाला किरणपुंज अपवर्तन के बाद समानान्तर किरणपुंज में बदल जाता है , लेंस का नाम दें ।
( A ) अवतल दर्पण से
( B ) उत्तल लेंस से
( C ) दोनों से
( D ) किसी से नहीं
Ans: -( B )
144. लेंस सूत्र क्षमता के पदों में होगा
( A ) P =1/f = 1/v — 1/u
( B ) p = 1/f = 1/u — 1/v
( C ) p = 1/f = –1/u — 1/v
( D ) इन में से कोई नहीं
Ans: -( A )
145. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है ?
( A ) वायु
( B ) बर्फ
( D ) हीरा
( C ) काँच
Ans: -( D )
146. निम्नलिखित में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं ?
( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) उत्तल एवं अवतल लेंस दोनों
( D ) वाइफोकल लेंस
Ans: -( A )
147. निम्नलिखित में से कौन लेंस का आवर्द्धन ( m ) होता है ?
( A ) u/v
( B ) uv
( C ) u + y
( D ) v/u
Ans: -( D )
136. एल्कोहल का अपवर्तनांक
( A ) 1.33 है
( B ) 1.65 है
( C ) 1.36 है
( D ) 1.31 है
Ans: -( C )