Class 10 Science MCQs Chapter – 11
81. अतिसूक्ष्म कण ‘ किस तरह के प्रकाश को प्रकीर्ण करते हैं ?
( a ) लाल
( b ) पीला
( c ) नौला
( d ) बैगनी
उत्तर:-( c )
82. नेत्र पटल एक कोमल सूक्ष्म झिल्ली होती है जिसमें विशाल संख्याओं में किस प्रकार की कोशिकाएँ पायी जाती हैं ?
( A ) प्रकाश – सुग्राही
( B ) सामान्य कोशिकाएँ
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( A )
83. आयु में वृद्धि होने पर मानव नेत्र में समंजन क्षमता घट जाती है यह दोष कहलाती है
( A ) अबिंदुकता
( B ) दीर्घ दृष्टिदोष
( C ) लघु दृष्टिदोष
( D ) जरादृष्टिदोष
Ans :- ( D )
84. कॉर्निया में दोष अर्थात् उसके पूर्णतः गोलीय न होने के कारण किस प्रकार का नेत्र दोष होता है ?
( A ) अबिंदुकता
( B ) दीर्घ दृष्टिदोष
( C ) जरा दृष्टिदोष
( D ) लघु दृष्टिदोष
Ans :- ( A )
85. मानव नेत्र दो हैं अत : इनका . दृष्टि क्षेत्र होगा
( A ) 180 °
( B ) 150 °
( C ) 160 °
( D ) 120 °
Ans :- ( A )
86. शिकार करने वाले जंतुओं के दो नेत्र उनके सिर पर विपरीत दिशाओं में स्थित होते हैं अतः इनका दृष्टिक्षेत्र होता है
( A ) न्यूनतम
( B ) अधिकतम
( C ) सामान्य
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( B )
87. एक नेत्र वाले व्यक्ति का दृष्टि क्षेत्र होगा
( A ) 140 °
( B ) 180 °
( C ) 150 °
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( C )
88. एक नेत्र वाले व्यक्ति को सारा संसार कैसा दीखता है ?
( A ) द्विविमीय चपटा
( B ) त्रिविमीय गोल
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( A )
89. हमारे दो आँख सिर पर स्थित हैं अतः हमें वस्तु दिखता है .
( A ) द्विविमीय
( B ) त्रिविमीय
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( B )
90. रेटिना प्रकाश को परिवर्तित करता है .
( A ) विद्युत ऊर्जा में
( B ) विद्युत सिगनल में
( C ) वास्तविक प्रतिबिम्ब में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( B )
91. मोटर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निम्न में किन व्यक्तियों को दिया जाता है ?
( A ) जो वर्णाध हैं
( B ) जो वर्णांध नहीं हैं
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( B )
92. मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है , ऐसा हो पाने का कारण है
( A ) जरा – दूरदृष्टिता
( B ) समंजन क्षमता
( C ) निकट दृष्टि
( D ) दीर्घ दृष्टि
Ans :- ( B )
93. किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है ?
( A ) निकट – दृष्टि दोष
( B ) दीर्घ – दृष्टि दोष
( C ) जरा – दूर दृष्टिता
( D ) मोतियाबिंद.
Ans :- ( C )
94. अबिन्दुकता नेत्र दोष वाले व्यक्ति के चश्मे में किस तरह के लेंस से दोष का निवारण होता है ?
( A ) अवतल लेंस
( B ) बेलनाकार लेंस
( C ) उत्तल लेंस
( D ) द्विफोकसी लेंस
Ans :- ( B )
95. दोष रहित नेत्र 25 cm और अनंत के बीच रखी वस्तु को आसानी से देख पाता है , इसके बीच की दूरी को कहते हैं
( A ) दृष्टि परिसर
( B ) अनंत बिन्दु परिसर
( C ) निकट बिन्दु परिसर
( D ) कोई नहीं
Ans :- ( A )
96. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है ?
( A ) अवतल लेंस
( B ) उत्तल लेंस
( C ) कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस
( D ) बेलनाकार लेंस
Ans :- ( B )
97. नेत्र दान करने वाले व्यक्ति की आयु सीमा होगी
( A ) 10 वर्ष
( B ) 25 वर्ष
( C ) 60 वर्ष
( D ) इनमें से सभी
Ans :- ( D )
98. मृत्यु के पश्चात् कितने घंटे के अंदर नेत्र निकाल लेना चाहिए ?
( A ) 2 से 3 घंटे के भीतर
( B ) 4 से 6 घंटे के भीतर
( C ) 8 से 10 घंटे के भीतर
( D ) 10 से 12 घंटे के भीतर
Ans :- ( B )
99. इनमें से कौन व्यक्ति नेत्र दान कर सकता है ?
( A ) संक्रामक रोग से पीड़ित
( B ) मधुमेह का रोगी
( C ) दमे का रोगी
( D ) ( B ) एवं ( C ) दोनों
Ans :- ( D )
100. निम्न में से कौन ऐसे व्यक्ति हैं जो नेत्रदान नहीं कर सकते हैं ?
( A ) एड्स से पीड़ित
( B ) दमे से पीड़ित
( C ) मधुमेह से पीड़ित
( D ) चश्मा पहनने वाले व्यक्ति
Ans :- ( A )