Class 10 Science MCQs Chapter-12
101. वैद्युत प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक है ।
( A ) ओम
( B ) ओम / मीटर²
( C ) वोल्ट / मीटर
( D ) ओम – मीटर
Ans :- ( D )
102. 20 ° C पर सिल्वर का विद्युत प्रतिरोधकता है
( A ) 6.84 x 10-⁸ Ωm
( B ) 10¹² Ωm
( C ) 49x 10-⁶ Ωm
( D ) 1.60 x 10-⁸ Ωm
Ans :- ( D )
103. शुष्क कागज की प्रतिरोधकता है
( A ) 10¹⁴ Ωm
( B ) 10¹⁵ Ωm
( C ) 10¹² Ωm
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( C )
104. अगर तीन चालक R¹ R² और R³ श्रेणीक्रम में संयोजित हैं तो उसका समतुल्य प्रतिरोध Rs होगा
( A ) Rs = R¹+ R² + R³
( B ) Rs = 1/R¹ + 1/R² + 1/R³
( C ) 1/Rs = R¹+ R² + R³
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( A )
105. अगर तीन प्रतिरोध R¹ R² और R³ पार्श्ववद्ध संयोजित हैं तो इनका समतुल्य प्रतिरोध R होगा
( A ) Rs = R¹+ R² + R³
( B ) 1/Rs = R¹+ R² + R³
( C ) 1/Rs = 1/R¹ + 1/R² + 1/R³
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( C )
106. समांतरक्रम में संयोजित 10 प्रतिरोधों का जिनमें प्रत्येक का मान 10 ओम है , समतुल्य प्रतिरोध होता है
( A ) 1032
( B ) 10092
( C ) 1.92
( D ) 2092
Ans :- ( C )
107 . विद्युत बल्ब के भीतर निष्क्रिय गैसें भरी जाती है
( A ) रोशनी तेजी करने के लिए
( B ) टंगस्टन के वाष्पन को रोकने के लिए
( C ) बल्ब की सुरक्षा के लिए
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( B )
108. 1 m A = कितना होता है ?
( A ) 10 -³ A
( B ) 10 -² A
( C ) 10 -¹ A
( D ) 10-¹¹ A
Ans :- ( A )
109. 1u A = कितना है ?
( A ) 10-⁵ A
( B ) 10-⁴ A
( C ) 10 -³ A
( D ) 10-⁶ A
Ans :- ( B )
100. कोई विद्युत बल्ब 220v के जनित्र से संयोजित है । यदि बल्ब से 0.50A विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो बल्ब की शक्ति होगी
( A ) 100W
( B ) 120W
( C ) 105W
( D ) 110w
Ans :- ( D )
111. 2kW हीटर में कितनी विद्युत धारा का प्रवाह होगा जब उसे 100 वोल्ट के स्रोत से जोड़ा गया है :
( A ) 1A
( B ) 10A
( C ) 20A
( D ) 40A
Ans :- ( C )
112. विद्युत धारा की चाल , प्रकाश की चाल में क्या सम्बन्ध है ?
( A ) दोनों की चाल समान है
( B ) विद्युत धारा की चाल प्रकाश की चाल से अधिक है
( C ) प्रकाश की चाल विद्युत धारा की चाल से अधिक है
( D ) सभी कथन सत्य हैं
Ans :- ( A )
113. वह विद्युत धारा जो तार की प्रति मीटर लंबाई के लिए 2 x 10-⁷ N बल उत्पन्न करती है वह धारा
( A ) 1 ऐम्पियर
( B ) 2 ऐम्पियर
( C ) 3 ऐम्पियर
( D ) 10 ऐम्पियर
Ans :- ( A )
114. सेल का वि ० वा बल
( A ) उसके भीतर विभव का वितरण है
( B ) उससे संबद्ध एक अभिकर्ता है
( C ) उसकी ऊर्जा है
( D ) भीतरी आयनों का घनत्व है
Ans :- ( B )
115. एक बल्ब से मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है , तो विद्युत धारा का मान ज्ञात करें ।
( A ) 1 एम्पियर
( B ) 2 एम्पियर
( C ) 3 एम्पियर
( D ) 4 एम्पियर
Ans :- ( B )
116. ऐम्पियर – घंटा मात्रक है
( A ) शक्ति का
( B ) आवेश का
( C ) ऊर्जा का
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( B )
117. चालक में इलेक्ट्रॉन तभी गमन कर सकता है जब चालक के अनुदिश
( A ) विद्युत दाब में कोई अंतर नहीं होता है
( B ) विद्युत दाब में अंतर होता है
( C ) विद्युत दाब सभी स्थानों पर समान होता है
( D ) विद्युत दाब का कोई महत्त्व नहीं है
Ans :- ( B )
118. अगर Q आवेश विभवांतर V से प्रवाहित हो तो किया गया कार्य होगा
( A ) V/Q
( B ) Q/V
( C ) V.Q
( D ) V – Q
Ans :- ( C )
119. किसी विद्युत परिपथ में इकाई धन – आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किये कार्य को मापा जाता है , उन बिंदुओं के बीच
( A ) की धारा से
( B ) के विभवांतर से
( C ) के प्रतिरोध से
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( B )
120. जब सेल से कोई विद्युत धारा नहीं ली जाए तो उनके दोनों टर्मिनलों के बीच विभवांतर
( A ) शून्य होता है
( B ) शून्य नहीं होता है
( C ) दोनों टर्मिनल पर पर्याप्त समान विभव होता है
( D ) सभी कथन सत्य हैं
Ans :- ( B )
121. सेल के भीतर होने वाली रासायनिक अभिक्रिया सेल के दो टर्मिनलों के बीच उत्पन्न करता है
( A ) विभवांतर
( B ) आवेश
( C ) धारा
( D ) प्रोटॉन
Ans :- ( A )
122. वह अवयव जो उच्च प्रतिरोध लगाता है उसे कहते हैं
( A ) अच्छा चालक
( B ) मध्यम चालक
( C ) हीन चालक
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( C )