You are currently viewing Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –11
Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –11

Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –11

 1.वह कौन व्यक्ति था जो विदेश में रहकन भी 1857 की क्रान्ति पर पैनी नजर रखे हुये था और न्यूयार्क डेली ट्रब्यून में उसने इस क्रान्ति पर 21 लेख लिखे ?

( a ) कार्ल मार्क्स

( b ) लारेन्स

( c ) फैड्रिक एंगेल्स

( d ) वी.डी. सावरकर

Ans . ( a )

 

2. वह कौन व्यक्ति था जिसने 1842 के बुन्देला विद्रोह के दमन में अंग्रेजों की मदद की थी , मगर 1857 की क्रान्ति के दौरान उसने विद्रोहियों का साथ दिया और अंग्रेजों को अत्यधिक परेशान किया ?

( a ) तात्या टोपे

( d ) फिरोजशाह

( c ) नाना साहब

( d ) फिरोजशाह

Ans . ( b )

 

3. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म किस स्थान पर हुआ था

( a ) झाँसी

( b ) काशी

( c ) कानपुर

( d ) कालपी

Ans . ( b )

 

4.पटना में 1857 के क्रान्ति का नेतृत्व किसने किया ?

( a ) पीरअली

( b ) अमर सिंह

( c ) वाजिद अली

( d ) कुँवर सिंह

Ans . ( a )

 

5. मीरा किसकी भक्त थी ?

( a ) राम

( b ) कृष्ण

( c ) नानक

( d ) विष्णु

Ans . ( b )

 

6. 1857 के विद्रोह को किसने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहा ?

( a ) बी ० डी ० सावरकर

( b ) आर ० सी ० मजूमदार

( c ) जवाहरलाल

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

7. 1857 के विद्रोह के समय भारत का बादशाह कौन था ?

( a ) सिराजुद्दौला

( b ) सुजाउद्दौला

( c ) बहादुर शाह II

( d ) इनमें सभी

Ans . ( c )

 

8. सैनिकों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली राइफल का नाम क्या था , जो 1857 के विद्रोह का कारण बनी ?

( a ) इनफील्ड .

( b ) ब्राउन बेस

( c ) रेमिंगटन आर 5

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

9. 1857 के विद्रोह के समय इंगलैण्ड का प्रधानमंत्री कौन था ?

( a ) डिजरैली

( b ) राबर्ट पील

( c ) पामर्स्टन

( d ) ग्लैडस्टोन

Ans . ( c )

 

10. 1857 की क्रान्ति का प्रमुख कारण क्या था ?

( a ) सती प्रथा की समाप्ति

( b ) व्यपगत का सिद्धान्त

( c ) चर्बी वाले कारतूस

( d ) इसाई धर्म का प्रचार

Ans . ( c )

 

11. भारतीय सिपाहियों द्वारा किया गया पहला विद्रोह कौन – सा था ?

( a ) कोल विद्रोह

( b ) वेल्लौर विद्रोह

( c ) 1857 ई . का विद्रोह

( d ) नील विद्रोह

Ans . ( c )

 

12. अवध में स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व किसने किया ?

( a ) बेगम हजरत महल ने

( b ) खान बहादुर खाँ ने

( c ) बहादुरशाह द्वितीय ने

( d ) तत्या टोपे ने

Ans . ( a )

 

13. न्यू पंत नाम था

( a ) तत्या टोपे का

( b ) मंगल पांडे का

( c ) नाना साहब का

( d ) रानी लक्ष्मीबाई का

Ans . ( c )

 

14. मेरठ छावनी में सिपाहियों ने कब विद्रोह कर दिया था ?

( a ) 10 मई , 1857

( b ) 14 मई , 1857

( c ) 24 मई , 1857

( d ) 31 मई , 1857

Ans . ( a )

 

15. विद्रोहियों का बहादुरशाह जफर से क्या माँग था ?

( a ) उनकी शक्तिशाली तोप

( b ) उनका आशीर्वाद

( c ) उनका सारा खजाना

( d ) कम्पनी से संधि कर भारत पर मुगल सत्ता की पुर्नस्थापना करने के लिए मराठों के आह्वान की घोषणा करना

Ans . ( b )

 

16. ‘ फिरंगी ‘ किस भाषा का शब्द है ?

( a ) फारसी

( b ) अरबी

( c ) उर्दू

( d ) संस्कृत

Ans . ( a )

 

17. लखनऊ में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?

( a ) रानी लक्ष्मीबाई

( b ) वेगम हजरत महल

( c ) वीर कुंवर सिंह

( d ) नाना सहेब

Ans . ( b )

 

18. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

( a ) लाई क्लाइव

( b ) लार्ड बैंटिक

( c ) लाई कैनिंग

( d ) लार्ड डलहौजी

Ans . ( c )

 

19. सागर में 1 जुलाई 1857 को विद्रोह का आरंभ किसने किया ?

( a ) शेख रमजान

( b ) बख्तवली

( c ) मर्दन सिंह

( d ) बोधन दौआ

Ans . ( a )

 

20. सागर में अंग्रेज पुरुष , महिलाओं एवं बच्चों को कितने दिन किले में शरण लेकर रहना पड़ा ?

( a ) 50 दिन

( b ) 111 दिन

( c ) 222 दिन

( d ) 150 दिन

Ans . ( c )

 

Leave a Reply