Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –4
21. प्रारंभिक बौद्ध धार्मिक ग्रंथ किस भाषा में लिखे गए हैं
( a ) प्राकृत
( b ) पालि
( c ) संस्कृत
( d ) अपभ्रंश
Ans . ( b )
22. बुद्ध के उपदेशों का संकलन है
( a ) बुद्ध चरित्र में
( b ) सुत्त पिटक में
( c ) अभिधम्म पिटक में
( d ) विनय पिटक में
Ans . ( d )
23. निम्नलिखित विद्वानों में से कौन – सा सर्वप्रथम भारत आया ?
( a ) ह्वेनसांग
( b ) इब्नबतूता
( c ) मार्कोपोलो
( d ) फाह्यान
Ans . ( d )
24. बुद्ध का सारनाथ में दिया गया प्रथम प्रवचन क्या कहलाता है ?
( a ) धर्म प्रवर्तन
( b ) धर्मचक्र प्रवर्तन
( c ) धर्म समागम
( d ) मध्य समागम
Ans . ( b )
25. महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ ?
( a ) कपिलवस्तु में
( b ) पाटलिपुत्र में
( c ) कुशीनगर में
( d ) गया में
Ans . ( c )
26. बौद्ध साहित्य मुख्य रूप में लिखा गया था
( a ) संस्कृत में
( b ) पालि में
( c ) प्राकृत में
( d ) हिन्दी में
Ans . ( b )
27. बौद्धमत , जैनमत का उदय हुआ
( a ) पाँचवीं शताब्दी ईसा
( b ) छठी शताब्दी ईसा
( c ) दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व
( d ) पहली शताब्दी ईसा पर्व
Ans . ( b )
28. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ अलौकिक जनपदों के मौजूद होने का उल्लेख करता है ?
( a ) सुत्त पिटक
( b ) अभिधम्मपिटक
( c ) विनय – पिटक
( d ) इनमें सभी
Ans . ( b )
29 . कालिदास , भवभूति , सुबन्धु एवं वाणभट्ट आदि किस धर्म के अनुयायी थे ?
( a ) बौद्ध धर्म
( b ) जैन धर्म
( c ) शैव धर्म
( d ) वैष्णव धर्म
Ans . ( c )
30. अप्पार , सुन्दरमूर्ति एवं नन्दन का सम्बन्ध किस धर्म से है ?
( a ) बौद्ध धर्म
( b ) जैन धर्म
( c ) शैव मत
( d ) वैष्णव मत
Ans . ( c )
31. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
( a ) वर्द्धमान
( b ) सिद्धार्थ
( c ) देवदत्त
( d ) राहुल
Ans . ( b )
32. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ ?
( a ) राजगृह
( b ) पाटलिपुत्र
( c ) कुण्डलवन
( d ) वैशाली
Ans . ( b )
33. महात्मा बुद्ध का जन्म स्थान कहाँ है ?
( a ) नालन्दा
( b ) पावापुरी
( c ) बोधगया
( d ) कपिलवस्तु
Ans . ( d )
34. महावीर स्वामी की पुत्री अणोज्या प्रियदर्शना का विवाह किससे हुआ ?
( a ) आनन्द
( b ) उपालि
( c ) जमालि
( d ) इनमें से किसी से नहीं
Ans . ( c )
35. जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर कौन थे ?
( a ) ऋषभदेव
( b ) आदिनाथ
( c ) पार्श्वनाथ
( d ) महावीर स्वामी
Ans . ( d )
36. भवभूति के ‘ मालती माधव ‘ में किस संप्रदाय का उल्लेख है ?
( a ) काश्मीर शैव
( b ) लिंगायत
( c ) कपालिक
( d ) पाशुपत
Ans . ( c )
37. वाणभट्ट ने ‘ कादम्बरी ‘ ग्रंथ में किस संप्रदाय का उल्लेख किया है ?
( a ) काश्मीर शैव
( b ) लिंगायत
( c ) कपालिक
( d ) पाशुपत
Ans . ( d )
38. वीर शैव ( लिंगायत ) आन्दोलन का जनक कौन है ?
( a ) कबीर
( b ) गुरु नानक
( c ) बास बन्ना
( d ) कराइकाल
Ans . ( c )
39. बौद्ध परम्परा में अशोक ने कितने स्तूप बनवाये ?
( a ) 100
( b ) 50,000
( c ) 64,000
( d ) 84,000
Ans . ( d )
40. हीनयानी पुस्तकें किस भाषा में हैं ?
( a ) संस्कृत
( b ) पाली
( c ) प्राकृत
( d ) बौद्ध
Ans . ( b )