You are currently viewing Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –5
Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –5

Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –5

 

1. मार्कोपोलो ने तेरहवीं शताब्दी से जिस स्थान से चलकर चीन और भारत की यात्रा की , उसका नाम था

( a ) बैनिस

( b ) पेरिस

( c ) बोन

( d ) बर्लिन

Ans . ( a )

 

2. अनेक विदेशी यात्रियों ने भारत की जिन दो चीजों को असामान्य माना है , वे हैं

( a ) दूध तथा अंडे

( b ) नारियल तथा पान

( c ) पपीता तथा टमाटर

( d ) खरबूज तथा तरबूज

Ans . ( b )

 

3. अलबरूनी भारत में जिस शताब्दी में आया था ,

वह थी

( a ) ग्यारहवीं

( b ) दसवीं

( c ) चौदहवीं

( d ) तेरहवीं

Ans . ( a )

 

4. हलबतूता की भारत यात्रा को जिस शताब्दी से संबंधित माना जाता है , वह थी

( a ) ग्यारहवी

( b ) बारहवीं

( c ) चौदहवीं

( d ) तेरहवीं

Ans . ( c )

 

5. फ्रांस्वा बर्नियर जिस देश से भारत आया था , उसका नाम था

( a ) पुर्तगाल

( b ) फ्रांस

( c ) इंग्लैंड

( d ) स्पेन

Ans . ( b )

6. जैसे घोंसले को पक्षी छोड़ता है उसी तरह किसी यात्री ने यात्रा पर जाने हेतु अपने घर को छोड़ा ?

( a ) अलबरूनी

( b ) मार्को पोलो

( c ) बर्नियर

( d ) इब्नबतूता

Ans . ( d )

 

7. कैप्टन हाकिन्स किस मुगल शासक के दरबार में आया था ?

( a ) अकबर

( b ) जहाँगीर

( c ) औरंगजेब

( d ) शाहजहाँ

Ans . ( b ) 

 

8. तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबंध लगाया ? 

( a ) अकबर

( b ) बाबर

( c ) जहाँगीर

( d ) शाहजहाँ

Ans . ( c ) 

9. ” आइने – ए – अकबरी ” किसने लिखा ? 

( a ) बाबर

( b ) फैजी

( c ) अबुल फजल

( d ) बदायूनी

Ans . ( C )

 

10 इब्नबतूता   के अनुसार उसे मुल्तान से दिल्ली की यात्रा में जितने दिन लगे थे , उनकी संख्या थी

( a ) चालीस

( b ) पचास

( c ) दस

( d ) साठ

Ans . ( a )

 

11. मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली के काजी नियुक्त किया था 

( a ) अलबरूनी को

( b ) इब्नबतूता को

( c ) बर्नियर को

( d ) अब्दुर्रज्जाक को

Ans . ( b )

 

12. मध्य एशिया के रास्ते होकर इब्नबतूता सन् 1333 में स्थल मार्ग से पहुंचा था 

( a ) सिंध

( b ) मुल्तान

( c ) लाहौर

( d ) पानीपत

Ans . ( a )

 

13. ‘ तहकीक – ए – हिन्दी ‘ में किसका यात्रा वृतान्त लिखा है ? 

( a ) अलबरूनी

( b ) अब्दुर्रज्जाक

( c ) फाह्यान

( d ) मार्कोपोलो

Ans . ( a )

 

14. मेगास्थनीज कौन था ?

( a ) यात्री

( b ) व्यापारी

( c ) राजदूत

( d ) गुलाम

Ans . ( c )

 

15. किताब – उर – रेहला में किसका यात्रा वृतान्त मिलता है ?

( a अलबरूनी

( b ) अब्दुर्रज्जाक

( c ) इब्नबतूता

( d ) बर्नियर

Ans . ( c )

 

16. भारत की डाक व्यवस्था का वर्णन अपने यात्रा वृतांत में कौन किया था ?

( a ) अलबरूनी

( b ) इनबतूता

( d ) अब्दुर्रज्जाक

Ans . ( b )

 

17. मॉन्टेस्क्यू नामक फ्रांसीसी दार्शनिक ने किस यात्री के विवरण के आधार पर ‘ प्राच्य निरंकुशवाद ‘ का सिद्धान्त प्रतिपादित किया ? 

( a ) बर्नियर

( b ) टैवर्नियर

( c ) अलवरुनी

( d ) इब्नबतूता

Ans . ( a )

 

18. अब्दुर्रज्जाक समरकन्दी नामक यात्री ने किसके यात्रा वृतान्तों को पढ़ा और उससे प्रेरणा ली ? 

( a ) अलबरूनी

( b ) इब्नबतूता

( c ) बर्नियर

( d ) इनमें सभी से

Ans . ( b )

 

19. अलबरूनी किसके साथ भारत आया था ?

( a ) मुहम्मद – बिन – कासिम

( b ) महमूद गजनवी

( c ) मुहम्मद गोरी

( d ) बाबर

Ans . ( b )

 

20. इब्नबतूता किस देश का निवासी था ?

( a ) मिस्र

( b ) पुर्तगाल

( c ) मोरक्को

( d ) फ्रांस

Ans . ( C )

 

Leave a Reply