1. भारत के कितने लोग 110 देशों में फैले हुए हैं ?
( a ) एक करोड़
( b ) दो करोड़
( c ) तीन करोड़
( d ) चार करोड़
Ans . ( b )
2. भारत की जनगणना में प्रवास की गणना किस आधार पर की जाती है ?
( a ) जन्म का स्थान
( b ) निवास का स्थान
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
3. जनसंख्या स्थानान्तरण कितने प्रकार का होता है ?
( a ) 2
( b ) 4
( c ) 6
( d ) 8
Ans .( a )
4. सर्वाधिक प्रवास हुआ है
( a ) मेघालय
( b ) हरियाणा
( c ) ऊपरी गंगा घाटी
( d ) जम्मू – कश्मीर
Ans . ( c )
5. किस महाद्वीप में भारत का पहला प्रवासू हुआ था ?
( a ) अफ्रीका
( b ) आस्ट्रेलिया
( c ) यूरोप
( d ) अमेरिका
Ans . ( a )
6. निम्नलिखित में कौन एक जन – स्थानांतरण का अपकर्ष कारक नहीं है ?
( a ) रहन – सहन की निम्न दशाएँ
( b ) रहन – सहन की अच्छी दशाएँ
( c ) शांति एवं स्थायित्व
( d ) अनुकूल जलवायु
Ans . ( a )
7. निम्नलिखित में से कौन – सा भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण है ?
( a ) विवाह
( b ) शिक्षा
( c ) काम और रोजगार
( d ) व्यवसाय
Ans . ( C )
8. निम्नलिखित में से कौन पर्यटन नगर है ?
( a ) नैनीताल
( b ) अंकलेश्वर
( c ) कानपुर
( d ) पटना
Ans . ( a )
9. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में अप्रवासी आते हैं ?
( a ) उत्तर प्रदेश
( b ) दिल्ली
( C ) महाराष्ट्र
( d ) बिहार
Ans . ( C )
10. भारत में प्रवास की निम्नलिखित धाराओं में से कौन – सी एक धारा पुरुष प्रधान है ?
( a ) ग्रामीण से ग्रामीण
( b ) नगरीय से ग्रामीण
( c ) ग्रामीण से नगरीय
( d ) नगरीय से नगरीय
Ans . ( c )
11. निम्नलिखित में किस नगरीय समूहन में प्रवासी जनसंख्या का अंश सर्वाधिक है ?
( a ) मुम्बई नगरीय समूहन
( b ) दिल्ली नगरीय समूहन )
( c ) बंगलौर नगरीय समूहन
( d ) चेन्नई नगरीय समूहन
Ans . ( a )
12. निम्नलिखित में से कौन – सा नगर गंगा नदी का प्रमुख प्रदूषक है ?
( a ) हरिद्वार
( b ) वाराणसी
( c ) कानपुर
( d ) बक्सर
Ans . ( b )
13. एक स्थान से दूसरे स्थान पर लोगों का स्थानान्तरण क्या कहलाता है ?
( a ) वितरण
( b ) स्थानांतरण
( c ) प्रवास
( d ) बक्सर
Ans . ( c )
14. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में कितने लाख लोगों का प्रवास हुआ है ?
( a ) एक करोड़
( b ) 50 लाख
( c ) 20 लाख
( d ) दो करोड़
Ans . ( b )
15. भारत में कौन – से पड़ोसी देश की सबसे अधिक प्रवासी आए हैं ?
( a ) पाकिस्तान
( b ) श्रीलंका
( c ) बांग्लादेश
( d ) अफगानिस्तान
Ans . ( c )