You are currently viewing Class 12 Geography MCQs Chapter –12
Class 12 Geography MCQs Chapter –12

Class 12 Geography MCQs Chapter –12

1. भारत के कितने लोग 110 देशों में फैले हुए हैं ?

( a ) एक करोड़

( b ) दो करोड़

( c ) तीन करोड़

( d ) चार करोड़

Ans . ( b )

 

2. भारत की जनगणना में प्रवास की गणना किस आधार पर की जाती है ?

( a ) जन्म का स्थान

( b ) निवास का स्थान

( c ) ( a ) और ( b ) दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

3. जनसंख्या स्थानान्तरण कितने प्रकार का होता है ?

( a )   2

( b )   4

( c )   6

( d )   8

Ans .( a )

 

4. सर्वाधिक प्रवास हुआ है

( a ) मेघालय

( b ) हरियाणा

( c ) ऊपरी गंगा घाटी

( d ) जम्मू – कश्मीर

Ans . ( c )

 

5. किस महाद्वीप में भारत का पहला प्रवासू हुआ था ?

( a ) अफ्रीका

( b ) आस्ट्रेलिया

( c ) यूरोप

( d ) अमेरिका

Ans . ( a )

 

6. निम्नलिखित में कौन एक जन – स्थानांतरण का अपकर्ष कारक नहीं है ?

( a ) रहन – सहन की निम्न दशाएँ

( b ) रहन – सहन की अच्छी दशाएँ

( c ) शांति एवं स्थायित्व

( d ) अनुकूल जलवायु

Ans . ( a )

 

7. निम्नलिखित में से कौन – सा भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण है ?

( a ) विवाह

( b ) शिक्षा

( c ) काम और रोजगार

( d ) व्यवसाय

Ans . ( C )

 

8. निम्नलिखित में से कौन पर्यटन नगर है ?

( a ) नैनीताल

( b ) अंकलेश्वर

( c ) कानपुर

( d ) पटना

Ans . ( a )

 

9. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में अप्रवासी आते हैं ?

( a ) उत्तर प्रदेश

( b ) दिल्ली

( C ) महाराष्ट्र

( d ) बिहार

Ans . ( C )

 

10. भारत में प्रवास की निम्नलिखित धाराओं में से कौन – सी एक धारा पुरुष प्रधान है ?

( a ) ग्रामीण से ग्रामीण

( b ) नगरीय से ग्रामीण

( c ) ग्रामीण से नगरीय

( d ) नगरीय से नगरीय

Ans . ( c )

 

11. निम्नलिखित में किस नगरीय समूहन में प्रवासी जनसंख्या का अंश सर्वाधिक है ?

( a ) मुम्बई नगरीय समूहन

( b ) दिल्ली नगरीय समूहन )

( c ) बंगलौर नगरीय समूहन

( d ) चेन्नई नगरीय समूहन

Ans . ( a )

 

12.  निम्नलिखित में से कौन – सा नगर गंगा नदी का प्रमुख प्रदूषक है ?

( a ) हरिद्वार

( b ) वाराणसी

( c ) कानपुर

( d ) बक्सर

Ans . ( b )

 

13. एक स्थान से दूसरे स्थान पर लोगों का स्थानान्तरण क्या कहलाता है ?

( a ) वितरण

( b ) स्थानांतरण

( c ) प्रवास

( d ) बक्सर

Ans . ( c )

 

14. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में कितने लाख लोगों का प्रवास हुआ है ?

( a ) एक करोड़

( b ) 50 लाख

( c ) 20 लाख

( d ) दो करोड़

Ans . ( b )

 

15. भारत में कौन – से पड़ोसी देश की सबसे अधिक प्रवासी आए हैं ?

( a ) पाकिस्तान

( b ) श्रीलंका

( c ) बांग्लादेश

( d ) अफगानिस्तान

Ans . ( c )

Leave a Reply