You are currently viewing Class 12 Geography MCQs Chapter –2
Class 12 Geography MCQs Chapter –2

Class 12 Geography MCQs Chapter –2

1. रूस को छोड़कर यूरोप के 40 स्वतंत्र देशों में सम्मिलित रूप से कितने लोग रहते हैं ?

( a ) 50 करोड़

( b ) 58.2 करोड़

( c ) 104 करोड़

( d ) 20 करोड़

Ans . ( a ) 

 

2. भारत की वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है ?

( a ) 2.0

( b ) 1.7

( c ) 2.5

( d ) 2.6

Ans . ( b ) 

 

3. जर्मनी की वार्षिक जनसंख्या – वृद्धि दर कितनी है ?

( a ) -3.6

( b ) -2.8

( c ) -0.1

( d ) -0.6

Ans . ( c ) 

 

4. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या केन्द्रित है

( a ) पर्वतीय क्षेत्रों में

( b ) पठारीय क्षेत्रों में

( c ) मैदानों में

( d ) मरुस्थलीय प्रदेशों में

Ans . ( c ) 

 

5. दक्षिण – पूर्वी एशिया में जनसंख्या केन्द्रित है

( a ) बाढ़ मैदानों में

( b ) समतल पठारों पर

( c ) उच्च दोआबों पर

( d ) नदी घाटियों के उच्च भागों में

Ans . ( d ) 

 

6. 1850 ई . में विश्व की जनसंख्या थी .

( a ) 70 करोड़

( b ) 100 करोड़

( c ) 160 करोड़

( d ) 180 करोड़

Ans . ( b ) 

 

7. विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन – सा है ?

( a ) भारत

( b ) चीन

( c ) सं.रा. अमेरिका

( d ) जापान

Ans . ( b )

 

8. निम्न जनसंख्या वाला महादेश कौन है ?

( a ) दक्षिण अमेरिका

( b ) ओसेनिया ( आस्ट्रेलिया एवं नअदकी द्वीप समूह )

( c ) अफ्रीका

( d ) एशिया

Ans . ( b )

 

9. 21 वीं शताब्दी के प्रारम्भ में विश्व की जनसंख्या दर्ज की गई

( a ) 500 करोड़

( b ) 530 करोड़

( c ) 600 करोड़

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c ) 

 

10. निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्तन के कारक नहीं है ?

( a ) प्रवास

( b ) आवास

( c ) जन्म

( d ) मृत्यु

Ans . ( b ) 

 

11. निम्न में कौन – सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है ?

( a ) ध्रुवीय प्रदेश

( b ) भूमध्यरेखीय प्रदेश

( c ) दक्षिण – पूर्वी एशिया

( d ) अटाकामा

Ans . ( a ) 

 

12. प्रतिकार्य और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है

( a ) प्रवास के लिए

( b ) भू – निम्नीकरण के लिए

( c ) वायु प्रदूषण के लिए

( d ) गंदी बस्तियों के लिए

Ans . ( a ) 

 

13. सर्वाधिक सड़क धनत्व और सबसे अधिक वाहनों की संख्या निम्नलिखित में से किस महादेश में है ?

( a ) उत्तरी अमेरिका

( b ) यूरोप

( c ) अफ्रीका

( d ) आस्ट्रेलिया

Ans . ( a ) 

 

14. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्त्वपूर्ण कारक कौन – सा है ?

( a ) स्थलाकृति

( b ) मिट्टी

( d ) जलवायु

Ans . ( d ) 

 

15. निम्नलिखित में किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है ?

( a ) संयुक्त अरब अमीरात

( b ) फ्रांस

( c ) जापान

( d ) लैटविया

Ans . ( d ) 

 

16. चीन की आबादी

( a ) 1 अरब

( b ) 1.5 अरब

( c ) 1.3 अरब

( d ) 1.4 अरब

Ans . ( c ) 

 

17. जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त किसने दिया ?

( a ) मार्शल

( b ) अमर्त्य सेन

( c ) नोएस्टीन

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c ) 

 

18. निम्न में से कौन सघन जनसंख्या वाला क्षेत्र है ?

( a ) भूमध्यरेखीय प्रदेश

( b ) ध्रुवीय प्रदेश

( c ) मरुस्थलीय क्षेत्र

( d ) दक्षिण – पूर्वी एशिया क्षेत्र

Ans . ( d ) 

 

19. निम्न आयु समूह में जनसंख्या का आकार उन देशों में बड़ा होता है , जहाँ

( a ) जन्म दर उच्च है

( b ) जन्म दर निम्न है

( c ) मृत्यु दर उच्च है

( d ) मृत्यु दर निम्न है

Ans . ( d ) 

 

20. निम्नलिखित में से कौन – सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है ?

( a ) अटाकामा

( b ) भूमध्यरेखीय प्रदेश

( c ) दक्षिण – पूर्वी एशिया

( d ) ध्रुवीय प्रदेश

Ans . ( c ) 

 

Leave a Reply