1. सामुदायिक विकास कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया ?
( a ) प्रथम
( b ) द्वितीय
( c ) पाँचवीं
( d ) नौवीं
Ans . ( a )
2. रोजगारों की संख्या 2000 में कितनी हो गई ?
( a ) 30.3 करोड़
( b ) 33.3 करोड़
( c ) 39.7 करोड़
( d ) 37.9 करोड़
Ans . ( d )
3. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है ?
( a ) नर्मदा नदी
( b ) गंगा नदी
( c ) कोसी नदी
( d ) दामोदर नदी
Ans . ( a )
4. प्रादेशिक असमानता का कारण है
( a ) प्राकृतिक संसाधनों का असमान वितरण
( b ) जनसंख्या घनत्व में अन्तर
( c ) सरकारी नीति
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
5. पारिस्थितिक विकास की प्रमुख अवधारणा है
( a ) प्राकृतिक संसाधनों का असमान वितरण
( b ) समन्वित पारिस्थितिक विकास
( c ) सतत पारिस्थितिक विकास
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
6. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है
( a ) वर्ष 2005-10
( b ) वर्ष 2007-12
( c ) वर्ष 2006-11
( d ) वर्ष 2009-13
Ans . ( b )
7.किस पंचवर्षीय योजना की अवधि 2007-12 है ?
( a ) 9 वीं
( b ) 10 वीं
( c ) 11 वीं
( d ) 12 वीं
Ans . ( c )
8. आई.टी.डी.पी. निम्नलिखित में से किस संदर्भ में वर्णित है ?
( a ) समन्वित पर्यटन विकास कार्यक्रम
( b ) समन्वित यात्रा विकास कार्यक्रम
( c ) समन्वित जनजातीय विकास कार्यक्रम
( d ) समानामापार विकास कार्यक्रम
Ans . ( c )
9. प्रदेशीय नियोजन का संबंध है ।
( a ) आर्थिक व्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों का विकास
( b ) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम
( c ) परिवहन जलतंत्र में क्षेत्रीय अंतर
( d ) ग्रामीण क्षेत्रों का विकास
Ans . ( b )
10.प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई ?
( a ) वर्ष 1950-55
( b ) वर्ष 1951-56
( c ) वर्ष 1969-74
( d ) वर्ष 1965-55
Ans . ( b )
11. इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास के लिए इनाये से कौन – सा सबसे महत्वपूर्ण कारक
( a ) कृषि विकास
( b ) पारितंत्र विकास
( c ) परिवहन विकास
( d ) भूमि उपनिवेशन
Ans . ( b )
12. कौन – सी पंचवर्षीय योजना स्पष्ट रूप से विकास विचारधारा पर बल देती है ?
( a ) द्वितीय
( b ) चौथी
( c ) पाँचवीं
( d ) आठवीं
Ans . ( b )
13. टाटा और बिड़ला ने मुम्बई योजना कब बुनाई ?
( a ) 1944 में
( b ) 1952 में
( c ) 1934 में
( d ) 1936 में
Ans . ( a )
14. एम . विश्वेश्वरैया ने दस वर्षों की योजना कब प्रकाशित की ?
( a ) 1836 में
( b ) 1936 में
( c ) 1944 में
( d ) 1926 में
Ans . ( c )
15. क्रियाओं को विकसित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
( a ) नियोजन
( b ) योजन
( c ) विकास
( d ) योजना
Ans . ( a )
16. सेवा क्षेत्र में सम्मिलित है
( a ) तृतीयक क्रियाकलाप
( b ) चतर्थ क्रियाकलाप
( c ) पंचम क्रियाकलाप
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans . ( d )
17. ‘ गहन कृषि विकास कार्यक्रम ‘ किस पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया ?
( a ) प्रथम पंचवर्षीय योजना
( b ) चौथी पंचवर्षीय योजना
( c ) तीसरी पंचवर्षीय योजना
( d ) छठी पंचवर्षीय योजना
Ans . ( b )
18. सतत् विकास की आवश्यकता का उद्देश्य किस योजना में रखा गया ?
( a ) नौंवी पंचवर्षीय योजना
( b ) चौथी पंचवर्षीय योजना
( c ) तृतीय पंचवर्षीय योजना
( d ) प्रथम पंचवर्षीय योजना
Ans . ( a )