You are currently viewing Class 12 Geography MCQs Chapter –19
Class 12 Geography MCQs Chapter –19

Class 12 Geography MCQs Chapter –19

 

1. सामुदायिक विकास कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया ?

( a ) प्रथम

( b ) द्वितीय

( c ) पाँचवीं

( d ) नौवीं

Ans . ( a )

2. रोजगारों की संख्या 2000 में कितनी हो गई ?

( a ) 30.3 करोड़

( b ) 33.3 करोड़

( c ) 39.7 करोड़

( d ) 37.9 करोड़

Ans . ( d )

3. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है ?

( a ) नर्मदा नदी

( b ) गंगा नदी

( c ) कोसी नदी

( d ) दामोदर नदी

Ans . ( a )

4. प्रादेशिक असमानता का कारण है

( a ) प्राकृतिक संसाधनों का असमान वितरण

( b ) जनसंख्या घनत्व में अन्तर

( c ) सरकारी नीति

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( d )

5. पारिस्थितिक विकास की प्रमुख अवधारणा है

( a ) प्राकृतिक संसाधनों का असमान वितरण

( b ) समन्वित पारिस्थितिक विकास

( c ) सतत पारिस्थितिक विकास

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( d )

6. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है

( a ) वर्ष 2005-10

( b ) वर्ष 2007-12

( c ) वर्ष 2006-11

( d ) वर्ष 2009-13

Ans . ( b )

7.किस पंचवर्षीय योजना की अवधि 2007-12 है ? 

( a ) 9 वीं

( b ) 10 वीं

( c ) 11 वीं

( d ) 12 वीं

Ans . ( c )

8. आई.टी.डी.पी. निम्नलिखित में से किस संदर्भ में वर्णित है ?

( a ) समन्वित पर्यटन विकास कार्यक्रम

( b ) समन्वित यात्रा विकास कार्यक्रम

( c ) समन्वित जनजातीय विकास कार्यक्रम

( d ) समानामापार विकास कार्यक्रम

Ans . ( c )

9. प्रदेशीय नियोजन का संबंध है ।

( a ) आर्थिक व्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों का विकास

( b ) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम

( c ) परिवहन जलतंत्र में क्षेत्रीय अंतर

( d ) ग्रामीण क्षेत्रों का विकास

Ans . ( b )

10.प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई ?

( a ) वर्ष 1950-55

( b ) वर्ष 1951-56

( c ) वर्ष 1969-74

( d ) वर्ष 1965-55

Ans . ( b )

11. इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास के लिए इनाये से कौन – सा सबसे महत्वपूर्ण कारक

( a ) कृषि विकास

( b ) पारितंत्र विकास

( c ) परिवहन विकास

( d ) भूमि उपनिवेशन

Ans . ( b )

12. कौन – सी पंचवर्षीय योजना स्पष्ट रूप से विकास विचारधारा पर बल देती है ?

( a ) द्वितीय

( b ) चौथी

( c ) पाँचवीं

( d ) आठवीं

Ans . ( b )

13. टाटा और बिड़ला ने मुम्बई योजना कब बुनाई ?

( a ) 1944 में

( b ) 1952 में

( c ) 1934 में

( d ) 1936 में

Ans . ( a )

14. एम . विश्वेश्वरैया ने दस वर्षों की योजना कब प्रकाशित की ?

( a ) 1836 में

( b ) 1936 में

( c ) 1944 में

( d ) 1926 में

Ans . ( c )

15. क्रियाओं को विकसित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

( a ) नियोजन

( b ) योजन

( c ) विकास

( d ) योजना

Ans . ( a )

16. सेवा क्षेत्र में सम्मिलित है

( a ) तृतीयक क्रियाकलाप

( b ) चतर्थ क्रियाकलाप

( c ) पंचम क्रियाकलाप

( d ) उपर्युक्त सभी

Ans . ( d )

17. ‘ गहन कृषि विकास कार्यक्रम ‘ किस पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया ?

( a ) प्रथम पंचवर्षीय योजना

( b ) चौथी पंचवर्षीय योजना

( c ) तीसरी पंचवर्षीय योजना

( d ) छठी पंचवर्षीय योजना

Ans . ( b )

18. सतत् विकास की आवश्यकता का उद्देश्य किस योजना में रखा गया ?

( a ) नौंवी पंचवर्षीय योजना

( b ) चौथी पंचवर्षीय योजना

( c ) तृतीय पंचवर्षीय योजना

( d ) प्रथम पंचवर्षीय योजना

Ans . ( a )

Leave a Reply