1. विदेशी को वायु सेवा भेजने वाली संस्था का नाम है
( a ) इण्डियन एयर लाइन्स
( b ) वायुयान
( c ) एयर इण्डिया इण्टरनेशनल
( d ) इण्डिया नेशन एअरवेज
Ans . ( c )
2. भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरपा का प्रचलन कब हुआ ?
( a ) 1985 में
( b ) 1990 में
( c ) 1995 में
( d ) 2000 में
Ans . ( c )
3. निम्नलिखित में से कौन एक सशक्त माध्यम है जिसमें कम्प्यूटर पर सूचनाएं एकत्रित की जाती हैं ?
( a ) फैक्स
( b ) उपग्रह संचार
( c ) दूर संवेदन
( d ) इंटरनेट
Ans . ( d )
4. भारत में सबसे उत्तर में स्थित अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम बताइए
( a ) लेह
( b ) श्रीनगर
( c ) अमृतसर
( d ) चण्डीगढ़
Ans . ( b )
5. संदेश का आदान – प्रदान कहलाता है
( a ) दूर संचार
( b ) वक्तव्य
( c ) परिवहन
( d ) संचार
Ans . ( d )
6. भारत में रेल मार्ग की कुल लम्बाई है
( a ) 63,000 कि.मी.
( b ) 60,000 कि.मी.
( c ) 6,500 कि.मी.
( d ) 6,000 कि.मी.
Ans . ( a )
7. भारत का हुगली औद्योगिक प्रदेश किस राज्य में श्चित है ?
( a ) पश्चिम बंगाल
( b ) कर्नाटक
( c ) तमिलनाडु
( d ) झारखण्ड
Ans . ( a )
8. निम्नलिखित नगरों में कौन सा भारत का पिट्स्स्वर्ग कहलाता है ?
( a ) राउरकेला
( b ) जमशेदपुर
( c ) दुर्गापुर
( d ) भिलाई
Ans . ( b )
9. भारत में किस स्थान पर भूमिगत रेलमार्ग है ?
( a ) हैदराबाद
( b ) अहमदाबाद
( c ) मुम्बई
( d ) कोलकाता
Ans . ( d )
10. निम्नलिखित में कौन पूर्व मध्य रेलवे मण्डल का मुख्यालय है ?
( a ) गोरखपुर
( b ) इलाहाबाद
( C ) भुवनेश्वर
( d ) हाजीपुर
Ans . ( a )
11. निम्नलिखित राज्यों में किसमें जवाहरलाल समुद्री पत्तन उपस्थित है ?
( a ) केरल
( b ) मुम्बई
( c ) महाराष्ट्र
( d ) गुजरात
Ans . ( b )
12. निम्नलिखित में कौन – सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
( a ) एन ० एच ० 8
( b ) एन ० एच ० 44
( c ) एन ० एच ० 6
( d ) इनमें से कोई नही
Ans . ( d )
13. भारत में वायु परिवहन सेवा की शुरूआत हुई-
( a ) 1947 में
( b ) 1911 में
( c ) 1921 में
( d ) 1935 में
Ans . ( b )
14. पूर्व – पश्चिम गलियारा जोड़ता है
( a ) कोलकाता को दिल्ली से
( b ) कानुपर को पोरबंदर से
( c ) गुवाहाटी को पालनपुर से
( d ) सिलचर को पोरबंदर से
Ans . ( a )
15. किस वर्ष भारत को इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हुई थी ?
( a ) 2000
( b ) 1998
( c ) 1988
( d ) 1978
Ans . ( b )
16.बोहाली साफ्टवेयर तकनीकी पाक कहाँ स्थित है ?
( a ) चंडीगढ़
( b ) हिमाचल प्रदेश
( c ) झारखण्ड
( d ) असम
Ans . ( a )
17. निम्नलिखित में से किस वर्ष में पहला रेडियो कार्यक्रम प्रसारित
( a ) 1911 में
( b ) 1923 में
( c ) 1923 में
( d ) 1936 में
Ans . ( c )
18. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थलबद्ध पत्तन है ?
( a ) विशाखापत्तनम
( b ) एन्नौर
( c ) मुम्बई
( d ) हल्दिया
Ans . ( a )
19. निम्नलिखित में वह कौन – सा एक सबसे सस्ता परिवहन साधन है जो भारी सामान और लम्बी दूरी के लिए उपयुक्त है ?
( a ) सड़क परिवहन
( b ) रेल परिवहन
( c ) जल परिवहन
( d ) वायु परिवहन
Ans . ( c )
20 . भारत में चार महानगरों को जोड़नेवाली सड़क है-
( a ) सीमांत मार्ग
( b ) ट्रांस – मेट्रो सड़क
( c ) एक्सप्रेस – वे
( d ) स्वर्णिम – चतुर्भुज मार्ग
Ans . ( d )