You are currently viewing Class 12 Geography MCQs Chapter –20
Class 12 Geography MCQs Chapter –20

Class 12 Geography MCQs Chapter –20

1. विदेशी को वायु सेवा भेजने वाली संस्था का नाम है

( a ) इण्डियन एयर लाइन्स

( b ) वायुयान

( c ) एयर इण्डिया इण्टरनेशनल

( d ) इण्डिया नेशन एअरवेज

Ans . ( c )

 

2. भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरपा का प्रचलन कब हुआ ?

( a ) 1985 में

( b ) 1990 में

( c ) 1995 में

( d ) 2000 में

Ans . ( c )

 

3. निम्नलिखित में से कौन एक सशक्त माध्यम है जिसमें कम्प्यूटर पर सूचनाएं एकत्रित की जाती हैं ?

( a ) फैक्स

( b ) उपग्रह संचार

( c ) दूर संवेदन

( d ) इंटरनेट

Ans . ( d )

 

4. भारत में सबसे उत्तर में स्थित अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम बताइए

( a ) लेह

( b ) श्रीनगर

( c ) अमृतसर

( d ) चण्डीगढ़

Ans . ( b )

 

5. संदेश का आदान – प्रदान कहलाता है

( a ) दूर संचार

( b ) वक्तव्य

( c ) परिवहन

( d ) संचार

Ans . ( d )

 

6. भारत में रेल मार्ग की कुल लम्बाई है

( a ) 63,000 कि.मी.

( b ) 60,000 कि.मी.

( c ) 6,500 कि.मी.

( d ) 6,000 कि.मी.

Ans . ( a )

 

7. भारत का हुगली औद्योगिक प्रदेश किस राज्य में श्चित है ?

( a ) पश्चिम बंगाल

( b ) कर्नाटक

( c ) तमिलनाडु

( d ) झारखण्ड

Ans . ( a )

 

8. निम्नलिखित नगरों में कौन सा भारत का पिट्स्स्वर्ग कहलाता है ?

( a ) राउरकेला

( b ) जमशेदपुर

( c ) दुर्गापुर

( d ) भिलाई

Ans . ( b )

 

9. भारत में किस स्थान पर भूमिगत रेलमार्ग है ?

( a ) हैदराबाद

( b ) अहमदाबाद

( c ) मुम्बई

( d ) कोलकाता

Ans . ( d )

 

10. निम्नलिखित में कौन पूर्व मध्य रेलवे मण्डल का मुख्यालय  है ?

( a ) गोरखपुर

( b ) इलाहाबाद

( C ) भुवनेश्वर

( d ) हाजीपुर

Ans . ( a )

 

11. निम्नलिखित राज्यों में किसमें जवाहरलाल समुद्री पत्तन उपस्थित है ?

( a ) केरल

( b ) मुम्बई

( c ) महाराष्ट्र

( d ) गुजरात

Ans . ( b )

 

12. निम्नलिखित में कौन – सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?

( a ) एन ० एच ० 8

( b ) एन ० एच ० 44

( c ) एन ० एच ० 6

( d ) इनमें से कोई नही

Ans . ( d )

 

13. भारत में वायु परिवहन सेवा की शुरूआत हुई-

( a ) 1947 में

( b ) 1911 में

( c ) 1921 में

( d ) 1935 में

Ans . ( b )

 

14. पूर्व – पश्चिम गलियारा जोड़ता है

( a ) कोलकाता को दिल्ली से

( b ) कानुपर को पोरबंदर से

( c ) गुवाहाटी को पालनपुर से

( d ) सिलचर को पोरबंदर से

Ans . ( a )

 

15. किस वर्ष भारत को इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हुई थी ?

( a ) 2000

( b ) 1998

( c ) 1988

( d ) 1978

Ans . ( b )

 

16.बोहाली साफ्टवेयर तकनीकी पाक कहाँ स्थित है ?

( a ) चंडीगढ़

( b ) हिमाचल प्रदेश

( c ) झारखण्ड

( d ) असम

Ans . ( a )

 

17. निम्नलिखित में से किस वर्ष में पहला रेडियो कार्यक्रम प्रसारित

( a ) 1911 में

( b ) 1923 में

( c ) 1923 में

( d ) 1936 में

Ans . ( c )

 

18. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थलबद्ध पत्तन है ?

( a ) विशाखापत्तनम

( b ) एन्नौर

( c ) मुम्बई

( d ) हल्दिया

Ans . ( a )

 

19. निम्नलिखित में वह कौन – सा एक सबसे सस्ता परिवहन साधन है जो भारी सामान और लम्बी दूरी के लिए उपयुक्त है ?

( a ) सड़क परिवहन

( b ) रेल परिवहन

( c ) जल परिवहन

( d ) वायु परिवहन

Ans . ( c )

 

20 . भारत में चार महानगरों को जोड़नेवाली सड़क है-

( a ) सीमांत मार्ग

( b ) ट्रांस – मेट्रो सड़क

( c ) एक्सप्रेस – वे

( d ) स्वर्णिम – चतुर्भुज मार्ग

Ans . ( d )

Leave a Reply