1. निम्नलिखित में से किसे प्रायः प्रदूषक नहीं माना जाता है ?
( a ) CO
( b ) NO2
( c ) CO2
( d ) SO2
Ans . ( c )
2. पर्यावरणीय ह्रास होता है
( a ) प्राकृतिक प्रकोप से
( b ) प्राकृतिक आपदा से
( c ) पर्यावरण आघात से
( d ) इनमें से सभी से
Ans . ( d )
3. औद्योगीकरण से कौन – सा प्रदूषण होता है ?
( a ) जल प्रदूषण
( b ) वायु प्रदूषण
( c ) ध्वनि प्रदूषण
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
4. निम्नांकित में से किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं ?
( a ) वायु प्रदूषण
( b ) जल प्रदूषण
( c ) भूमि प्रदूषण
( d ) ध्वनि प्रदूषण
Ans . ( b )
5. मृदा अपरदन का मुख्य कारण है
( a ) वन विनाश
( b ) पशुचारण
( c ) खनन
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
6 .निम्नांकित में से कौन – सा कारण जल प्रदूषण के लिए सर्वाधिक रूप से उत्तरदायी है ?
( a ) वन विनाश
( b ) घरेलू अपमार्जक
( c ) औद्योगिक अपशिष्ट
( d ) कृषि बहिस्राव
Ans . ( d )
7. एशिया की विशालतम गन्दी बस्ती ‘ धारावी ‘ अवस्थित है
( a ) कोलकाता में
( b ) मुम्बई में
( c ) बीजिंग में
( d ) ढाका में
Ans . ( b )
8. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन – सी है ?
( a ) गोदावरी
( b ) ब्रह्मपुत्र
( c ) यमुना
( d ) सतलुज
Ans . ( c )
9. औद्योगिकीकरण में कौन – सा प्रदूषण होता है ?
( a ) जल प्रदूषण
( b ) वायु प्रदूषण
( c ) ध्वनि प्रदूषण
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
10. किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं ?
( a ) ध्वनि
( b ) जल
( c ) मृदा
( d ) वायु
Ans . ( b )
11. निम्नलिखित में से कौन – सा रोग जल जन्य है ?
( a ) नेत्रश्लेष्मला शोध
( b ) अतिसार
( c ) श्वसन संक्रमण
( d ) श्वासनली शोध
Ans . ( b )
12. निम्नलिखित में से कौन – सा अम्ल वर्षा का एक कारण है ?
( a ) जल प्रदूषण
( b ) भूमि प्रदूषण
( e ) शोर प्रदूषण
( d ) वायु प्रदूषण
Ans . ( d )
13. प्रतिवर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है
( a ) प्रवास के लिए
( b ) भू निम्नीकरण के लिए
( c ) गंदी बस्तियाँ
( d ) वायु प्रदूषण
Ans . ( a )
14. गरीबी का सबसे कम अनुपाल किस राज्य में है ?
( a ) पंजाब
( b ) हरियाणा
( c ) जम्मू – कश्मीर
( d ) उड़ीसा
Ans . ( a )
15. राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन कब किया गया था ?
( a ) 1938 में
( b ) 1948 में
( c ) 1928 में
( d ) 1930 में
Ans . ( a )