You are currently viewing Class 12 Geography MCQs Chapter –22
Class 12 Geography MCQs Chapter –22

Class 12 Geography MCQs Chapter –22

1. निम्नलिखित में से किसे प्रायः प्रदूषक नहीं माना जाता है ? 

( a ) CO

( b ) NO2

( c ) CO2

( d ) SO2

Ans . ( c )  

 

2. पर्यावरणीय ह्रास होता है 

( a ) प्राकृतिक प्रकोप से

( b ) प्राकृतिक आपदा से

( c ) पर्यावरण आघात से

( d ) इनमें से सभी से

Ans . ( d ) 

 

3. औद्योगीकरण से कौन – सा प्रदूषण होता है ? 

( a ) जल प्रदूषण

( b ) वायु प्रदूषण

( c ) ध्वनि प्रदूषण

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( d ) 

 

4. निम्नांकित में से किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं ? 

( a ) वायु प्रदूषण

( b ) जल प्रदूषण

( c ) भूमि प्रदूषण

( d ) ध्वनि प्रदूषण

Ans . ( b ) 

 

5. मृदा अपरदन का मुख्य कारण है 

( a ) वन विनाश

( b ) पशुचारण

( c ) खनन

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( d ) 

 

6 .निम्नांकित में से कौन – सा कारण जल प्रदूषण के लिए सर्वाधिक रूप से उत्तरदायी है ? 

( a ) वन विनाश

( b ) घरेलू अपमार्जक

( c ) औद्योगिक अपशिष्ट

( d ) कृषि बहिस्राव

Ans . ( d )

 

7. एशिया की विशालतम गन्दी बस्ती ‘ धारावी ‘ अवस्थित है  

( a ) कोलकाता में

( b ) मुम्बई में

( c ) बीजिंग में

( d ) ढाका में

Ans . ( b )

 

8. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन – सी है ? 

( a ) गोदावरी

( b ) ब्रह्मपुत्र

( c ) यमुना

( d ) सतलुज

Ans . ( c )

 

9. औद्योगिकीकरण में कौन – सा प्रदूषण होता है ? 

( a ) जल प्रदूषण

( b ) वायु प्रदूषण

( c ) ध्वनि प्रदूषण

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( d )

 

10. किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं ? 

( a ) ध्वनि

( b ) जल

( c ) मृदा

( d ) वायु

 Ans . ( b ) 

 

11. निम्नलिखित में से कौन – सा रोग जल जन्य है ? 

( a ) नेत्रश्लेष्मला शोध

( b ) अतिसार

( c ) श्वसन संक्रमण

( d ) श्वासनली शोध

Ans . ( b ) 

 

12. निम्नलिखित में से कौन – सा अम्ल वर्षा का एक कारण है ? 

( a ) जल प्रदूषण

( b ) भूमि प्रदूषण

( e ) शोर प्रदूषण

( d ) वायु प्रदूषण

Ans . ( d )

 

 13. प्रतिवर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है 

( a ) प्रवास के लिए

( b ) भू निम्नीकरण के लिए

( c ) गंदी बस्तियाँ

( d ) वायु प्रदूषण

Ans . ( a ) 

 

14. गरीबी का सबसे कम अनुपाल किस राज्य में है ? 

( a ) पंजाब

( b ) हरियाणा

( c ) जम्मू – कश्मीर

( d ) उड़ीसा

Ans . ( a )

 

15. राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन कब किया गया था ?   

( a ) 1938 में

( b ) 1948 में

( c ) 1928 में

( d ) 1930 में

Ans . ( a )

Leave a Reply