1. संविधान की प्रस्तावना में बन्धुता का आदर्श क्यों रखा गया ?
( a ) सामाजिक विकास हेतु
( b ) सामाजिक न्याय हेतु
( c ) स्वतन्त्रता हेतु
( d ) राष्ट्रीय एकता हेतु
Ans . ( d )
2. कश्मीर के भारत में विलय पत्र पर किसने हस्ताक्षर किए ?
( a ) लॉर्ड माउण्टबेटन
( b ) सरदार पटेल
( c ) जवाहर लाल नेहरू
( d ) राजा हरी सिंह
Ans . ( d )
3. संविधान में भारत के किस राज्य को विशेष दर्जा प्राप्त है ?
( a ) जम्मू – कश्मीर
( b ) सिक्किम
( c ) नागालैण्ड
( d ) अरूणाचल प्रदेश
Ans . ( a )
4. राज्यों के पुनर्गठन आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
( a ) गोविन्द वल्लभ पन्त
( b ) सरदार के.एम. पन्निकर
( c ) पण्डित हृदयनाथ कुंजरू
( d ) न्यायमूर्ति फजल अली
Ans . ( d )
5. मिजोरम किस वर्ष भारत संघ का राज्य बना ?
( a ) 1986
( b ) 1987
( c ) 1988
( d ) 1985
Ans . ( a )
6. राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार भारत में किस आधार पर राज्यों की रचना की गई ?
( a ) जनसंख्या
( b ) क्षेत्रफल
( c ) सामरिक महत्व
( d ) भाषा
Ans . ( d )
7. 1956 में कौन – से द्विभाषी राज्य बने ?
( a ) बम्बई व पंजाब
( b ) उत्तर प्रदेश व बिहार
( c ) केरल व तमिलनाडु
( d ) पश्चिम बंगाल व उड़ीसा
Ans . ( a )
8. भाषा को नहीं बल्कि सामरिक महत्व के तत्व को देखते हुए सबसे पहले किस राज्य की रचना हुई ?
( a ) आन्ध्र प्रदेश
( b ) नागालैण्ड
( c ) मेघालय
( d ) गोवा
Ans . ( b )
9. गोवा भारत संघ का राज्य किस वर्ष बना ?
( a ) 1967
( b ) 1987
( c ) 1985
( d ) 1950
Ans . ( b )
10. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
( a ) पं . नेहरू
( b ) सरदार पटेल
( c ) डॉ . राधाकृष्णन्
( d ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
Ans . ( d )
11. स्वतन्त्रता पश्चात् देशी रियासत थे
( a ) हैदराबाद
( b ) जूनागढ़
( c ) नजफगढ़
( d ) ( a ) और ( b )
Ans . ( d )
12. भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था ?
( a ) सी . राजगोपालाचारी
( b ) सी.आर. दास
( c ) लॉर्ड माउण्टबेटन
( d ) राजेन्द्र प्रसाद
Ans . ( a )
13. गोवा , दमन व द्वीप किस यूरोपीय राज्य का उपनिवेश था ?
( a ) ब्रिटेन
( b ) फ्रांस
( c ) इटली
( d ) पुर्तगाल
Ans . ( d )
14. देश के विभाजन से कौन – कौन – से राज्य प्रभावित हुए थे ?
( a ) बम्बई व मद्रास
( b ) बिहार व उड़ीसा
( c ) पंजाब व बंगाल
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
15. किसने द्विराष्ट्र सिद्धान्त ‘ का प्रतिपादन किया ?
( a ) गाँधी ने
( b ) नेहरू ने
( c ) जिन्ना ने
( d ) पटेल ने
Ans . ( c )
16. भारतीय संविधान को कब लागू किया गया था ?
( a ) 26 जनवरी 1950
( b ) 26 जनवरी 1951
( c ) 26 जनवरी 1952
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
17. भारत में उत्तर – पूर्वी क्षेत्र में असम का भाग काटकर पहला राज्य
( a ) नागालैण्ड
( b ) मेघालय
( c ) मिजोरम
( d ) त्रिपुरा
Ans . ( a )
18. भाषाई आधार पर सबसे पहले किस राज्य की रचना हुई ?
( a ) आन्ध्र प्रदेश
( b ) मध्य प्रदेश
( c ) उत्तर प्रदेश
( d ) अरूणाचल प्रदेश
Ans . ( a )
19. भारतीय संविधान की 8 वीं अनुसूची में क्या वर्णित है ?
( a ) भाषाओं की सूची
( b ) आरक्षण की सूची
( d ) इनमें से कोई नहीं
( c ) पंचायती राज के कार्य
Ans . ( a )
20. भारत के प्रथम उप – राष्ट्रपति कौन थे ?
( a ) वी.वी. गिरि
( b ) डॉ . एस . राधाकृष्णन
( c ) डॉ . जाकिर हुसैन
( d ) डॉ . शंकर दयाल शर्मा
Ans . ( b )