You are currently viewing Class 12 Political Science MCQs Chapter – 13
Class 12 Political Science MCQs Chapter – 13

Class 12 Political Science MCQs Chapter – 13

1. भारत तथा पाकिस्तान के बीच 1972 ई . में कौन – से समझौते पर हस्ताक्षर हुआ ?

( a ) फरक्का समझौता

( b ) आगरा समझौता

( c ) शिमाला समझौता

( d ) लाहौर समझौता

Ans . ( C )

 

2. मैकमोहन रेखा क्या है ?

( a ) भारत एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा

( b ) चीन एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा

( c ) भारत एचं चीन के बीच की सीमा रेखा

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

3.कारगिल ( भारत और पाकिस्तान ) युद्ध कब हुआ था ?

( a ) 1997 ई . में

( b ) 1998 ई . में

( c ) 1999 ई . में

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

4. नेहरू की गुट – निरपेक्षता की नीति का सबसे पहला परीक्षण कल हुआ ?

( a ) 1950 में कोरिया की लड़ाई में

( b ) 1962 में चीन के आक्रमण में

( c ) 1965 में पाकिस्तान के आक्रमण में

( d ) 1971 के बांग्लादेश युद्ध में

Ans . ( a )

 

5. भारत ने किस देश के साथ सन्धि की जिसकी प्रस्तावना में पंचशील  के सूत्र रखे हुए है ?

( a ) पाकिस्तान के साथ

( b ) चीन के साथ

( C ) अमरीका के साथ

( d ) सोवियत संघ के साथ

Ans . ( b )

 

6. मैकमोहन कहाँ है ?

( a ) जम्मू – कश्मीर में

( b ) अरूणाचल प्रदेश में

( c ) उत्तर प्रदेश में

( d ) असम में

Ans . ( b )

 

7. गुटनिरपेक्षता की नींव रखने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान था ?

( a ) महात्मा गाँधी

( b ) डॉ . बी.आर. अम्बेडकर

( c ) जवाहरलाल नेहरू

( d ) सरदार पटेल

Ans . ( c )

 

8. भारत ने किस सन्धि पर हस्ताक्षर किए ?

( a ) पाक्षिक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि

( b ) परमाणु अप्रसार सन्धि

( c ) व्यापक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि

( d ) बागदाद सन्धि

Ans . ( a )

 

9. भारत को किस संस्था में पूर्ण संवादी का स्थान प्राप्त है ?

( a ) यूरोपीय संघ

( b ) दक्षिण एशियाई राज्यों का क्षेत्रीय सहयोग

( c ) एशियाई क्षेत्रीय मंच

( d ) शंघाई सहयोग मंच

Ans . ( c )

 

10. 1965 और 1971 में भारत का किस देश से युद्ध हुआ था ?

( a ) चीन

( b ) श्रीलंका

( c ) पाकिस्तान

( d ) बांग्लादेश

Ans . ( c )

 

11. इन्दिरा गाँधी ने किस समझौते पर हस्ताक्षर किए ?

( a ) 1960 का सिन्धु नदी जल सामझौता

( b ) 1963 की पाक्षिक परमाणु परीक्षण सन्धि

( c ) 1966 का ताशकन्द समझौता

( d ) 1972 का शिमला समझौता

Ans . ( d )

 

12. एशियाई क्षेत्रीय मंच का सम्बन्ध किस संगठन से है ?

( a ) यूरोपीय संघ

( c ) उत्तरी अमरीका मुक्त व्यापार क्षेत्र

( b ) दक्षेस

( d ) आसियान

Ans . ( d )

 

13. नीचे के देशों में आसियान का सदस्य कौन नहीं है ?

( a ) इण्डोनेशिया

( b ) फिलीपीन्स

( c ) सिंगापुर

( d ) श्रीलंका

Ans . ( d )

 

14. गुट – निरपेक्षता का अर्थ है

( a ) परस्पर विरोधी गुटों में शामिल होना

( b ) विश्व के किसी भी गुट में शामिल नहीं होना

( c ) विश्व के सभी गुटों में शामिल होना

( d ) मौजूदा परस्पर विरोधी गुटों में सामंजस्य बनाए रखना

Ans . ( b )

 

15. गुटनिरपेक्षता को यह भी कहा जाता है

( a ) तटस्थता

( b ) अलगाव

( c ) अप्रतिबद्धता

( d ) गतिशील तटस्थता

Ans . ( a )

 

16. ताशकार समारोता पर 10 जनवरी , 1966 को किनके द्वारा हस्ताक्षर किया गया ?

( a ) अयूब खान और लाल बहादुर शास्त्री

( b ) जेड.ए. भुट्टो और लाल बहादुर शास्त्री

( c ) अयूल खान और जवाहरलाल नेहरू

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

17. 1971 केड एलाएस ‘ में निम्नलिखित में से कौन – सी पार्टी शामिल नहीं थी ?

( a ) भारतीय जनसंघ

( b ) संयुक्त समाजवादी दल

( c ) साम्यवादी दल

( d ) भारतीय क्रन्ति दल

Ans . ( c )

 

18. पी.ओ.के. अवस्थित है

( a ) पाकिस्तान में

( b ) भारत में

( c ) अफगानिस्तान में

( d ) चीन में

Ans . ( a )

 

19. ताशकन्द समझौते के समय सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व कौन नेता कर रहा था ?

( a ) स्टालिन

( b ) कोसिजिन

( c ) पुतीन

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

 

20. गुट – निरपेक्ष आन्दोलन का अस्तित्व में आया ?

( a ) 1961

( b ) 1962

( c ) 1963

( d ) 1964

Ans . ( a )

 

Leave a Reply