You are currently viewing Class 12 Political Science MCQs Chapter – 12
Class 12 Political Science MCQs Chapter – 12

Class 12 Political Science MCQs Chapter – 12

 

 

 

1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है ?

( a ) अनुच्छेद -352

( b ) अनुच्छेद -356

( c ) अनुच्छेद -360

( d ) अनुच्छेद -364

Ans . ( c )

 

2. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन है ?

( a ) राष्ट्रपति

( b ) उप – राष्ट्रपति

( c ) प्रधानमंत्री

( d ) मुख्य न्यायाधीश

Ans . ( c )

 

3. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत किस प्रधानमंत्री ने की ?

( a ) मनमोहन सिंह

( b ) नरसिम्हा राव

( c ) राजीव गाँधी

( d ) वी.पी. सिंह

Ans . ( b )

4. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है ?

( a ) नीति आयोग

( b ) वित्त आयोग

( c ) संघ लोक सेवा आयोग

( d ) चुनाव आयोग

Ans . ( a )

 

5. बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है ?

( a ) आय

( b ) व्यय

( c ) आय एवं व्यय

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

6. भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है ?

( a ) पाँच वर्ष

( b ) चार वर्ष

( c ) छः वर्ष

( d ) कोई सीमा नहीं

Ans . ( a )

 

7. सार्वजनिक क्षेत्र के लिए विकास का लक्ष्य सबसे पहले किस पंचवर्षीय योजना में रखा गया ?

( a ) पहली पंचवर्षीय योजना

( b ) दूसरी पंचवर्षीय योजना

( c ) तीसरी पंचवर्षीय योजना

( d ) चौथी पंचवर्षीय योजना

Ans . ( b )

 

8. हरित क्रन्ति का क्या दुष्प्रभाव हुआ ?

( a ) वाणिज्यिक वस्तुओं का अधिक उत्पादन

( b ) कृषि का मशीनीकरण

( c ) कीटनाशकों का अधिकाधिक प्रयोग

( d ) सामाजिक तनावों की बढ़ोतरी

Ans . ( c )

 

9. हमारी नियोजन व्यवस्था किसं विचारधारा पर आश्रित है ?

( a ) उदारवाद

( b ) साम्यवाद

( c ) लोकतान्त्रिक समाजवाद

( d ) गाँधीवाद

Ans . ( c )

 

10. किसने नए आर्थिक हितों को उभारा ?

( a ) निजी क्षेत्र ने

( b ) सार्वजनिक क्षेत्र ने

( c ) निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र ने

( d ) इन सभी ने

Ans . ( b )

 

11. किस पंचवर्षीय योजना को योजनाएँ कहा गया ?

( a ) दूसरी योजना ( 1956-61 )

( b ) चौथी योजना ( 1969-74 )

( c ) पाँचवीं योजना ( 1974-79 )

( d ) छठी योजना ( 1980-85 )

Ans . ( d )

 

12. तीसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?

( a ) 1961-66

( b ) 1962-67

( c ) 1963-78

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

13. विघटित भारतीय योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता था ?

( a ) राष्ट्रपति

( b ) उपराष्ट्रपति

( c ) प्रधानमन्त्री

( d ) योजना मन्त्री

Ans . ( c )

 

14. ‘ गरीबी हटाओ ‘ का नारा किसने दिया ?

( a ) जवाहरलाल नेहरू ने

( b ) इन्दिरा गाँधी ने

( c ) सरदार पटेल ने

( d ) जयप्रकाश नारायण ने

Ans . ( b )

 

15. किस पंचवर्षीय योजना में गरीबी हटाओ ‘ को विशेष स्थान दिया गया ?

( a ) पहले योजना ( 1951-56 )

( b ) तीसरी योजना ( 1961-66 )

( c ) पाँचवी योजना ( 1974-79 )

( d ) छठी योजना ( 1980-85 )

Ans . ( c )

 

16. भारतीय योजना आयोग को कब समाप्त कर दिया गया ?

( a ) 1977

( b ) 1980

( c ) 2007

( d ) 2014

Ans . ( d )

 

17.भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई ?

( a ) 2010

( b ) 2012

( c ) 2011

( d ) 2009

Ans . ( b )

 

18. प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी किस दल के हैं ?

( a ) भारतीय जनता पार्टी

( b ) आम आदमी पार्टी

( c ) लोक दल

( d ) राष्ट्रीय जनता दल

Ans . ( a )

 

19. योजना अयोग को भंग कर कौन – सा आयोग बना ?

( a ) नीति आयोग

( b ) वित्त आयोग

( c ) राज्य वित्त आयोग

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

20. भारत में वित्तीय वर्ष होता है

( a ) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक

( b ) 1 जुलाई से 30 जून तक

( c ) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

( d ) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

Ans . ( c )

 

Leave a Reply