Class 12 Political Science MCQs Chapter – 13
21. प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे ?
( a ) जवाहरलाल नेहरू
( b ) सुकर्णों
( c ) अब्दुल नासिर
( d ) मार्शल टीटो
Ans . ( d )
22. भारत – चीन युद्ध किस वर्ष हुआ ?
( a ) 1971 ई . में
( b ) 1982 ई . में
( c ) 1972 ई . में
( d ) 1962 ई . में
Ans . ( d )
23 . निम्नांकित में से कौन – सा कथन मुट – निरपेक्ष आंदोलन के उद्देश्यों पर प्रकाश नहीं डालता ?
( a ) उपनिवेशवाद से मुक्त हुए देशों को स्वतंत्र नीति अपनाने में समर्थ बनाना
( b ) किसी भी सैन्य संगठन में शामिल होने से इनकार करना ।
( c ) वैश्विक मामलों में तटस्थता की नीति अपनाना
( d ) वैश्विक आर्थिक असमानता की समाप्ति पर ध्यान केन्द्रित करना
Ans . ( d )
24. पहला गुटनिरपेक्ष सम्मेलन कहाँ हुआ ?
( a ) नई दिल्ली में
( b ) बेलग्रेड में
( c ) कैरो में
( d ) हवाना में
Ans . ( b )
25 . ‘ गुटनिरपेक्ष आंदोलन ‘ पर मुख्य रूप से विचार किया गया था
( a ) दो महाशक्तियों के दबदबे को चुनौती देने की दृष्टि से
( b ) भारत में सुपर पावर ( सर्वोच्च शक्ति ) बनाने के लिए
( c ) नव – अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था लाने के लिए
( d ) उपुर्यक्त में से कोई नहीं
Ans . ( d )
26. भारत में विदेशी नीति के संचालक हैं ।
( a ) डॉ . मनमोहन सिंह
( b ) यशवन्त सिंह
( c ) वी.पी. सिंह
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( d )
27 . भारतीय विदेश नीति का आधार स्तम्भ
( a ) विश्वशांति
( b ) शांति सह – अस्तित्व
( c ) पंचशील
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( a )
28. प्रथम गुट निरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे ?
( a ) जवाहरलाल नेहरू
( b ) सुकर्णों
( c ) अब्दुल नासिर
( d ) मार्शल टीटो ‘
Ans . ( d )
29 . भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी जल संधि कब हुई ?
( a ) 1958 ई . में
( b ) 1959 ई . में
( c ) 1960 ई . में
( d ) 1961 ई . में
Ans . ( c )
30. भारत एवं बंग्लादेश के बीच फरक्का समझौता पर हस्ताक्षर कब हुआ ?
( a ) 1967 ई . में
( b ) 1971 ई . में
( c ) 1996 ई . में
( d ) 2000 ई . में
Ans . ( c )
31. शिमला समझौता पर 3 जुलाई 1972 ई को किसके द्वारा हस्ताक्षर किया गया ?
( a ) जुल्फिकार अली भूट्टो और इन्दिरा गाँधी
( b ) अटल बिहारी वाजपेयी और इन्दिरा गाँधी
( c ) जवाहरलाल नेहरू और कोसीजीन
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
32. किस देश ने भारत पर आक्रमण कर पंचशील का उल्लंघन किया ?
( a ) चीन
( b ) पाकिस्तान
( c ) फ्रांस
( d ) सं.रा. अमेरिका
Ans . ( a )
33. निम्नलिखित में से कौन एक गुट निरपेक्ष आंदोलन के जनक नहीं
( a ) सुकर्णो
( b ) अराफात
( c ) मार्शल टीटो
( d ) पंडित नेहरू
Ans . ( b )
34. भारत एवं चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था ?
( a ) 1950 ई . में
( b ) 1952 ई . में
( c ) 1953 ई . में
( d ) 1954 ई . में
Ans . ( d )