You are currently viewing Class 12 Sociology MCQs Chapter – 11
Class 12 Sociology MCQs Chapter – 11

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 11

 

1. भारत के औद्योगीकरण के विकास हेतु कार्य – योजना में किस बात पर बल दिया गया ?

( a ) महानगरों में आबादी से हटकर औद्योगिक इकाइयों का निर्माण

( b ) औद्योगिक कचरा निस्तारण हेतु संयंत्रों को लगाने की अनिवार्यता

( c ) प्रदूषण नियंत्रण हेतु उचित प्रावधान

( d ) उपर्युक्त सभी

Ans . ( d )

 

2. भारत में स्पष्ट रूप से उदारीकरण की प्रक्रिया का आरम्भ किसके शासनकाल में हुआ ?

( a ) चन्द्रशेखर

( b ) वी.पी. सिंह

( c ) नरसिम्हा राव

( d ) अटल बिहारी वाजपेयी

Ans . ( c )

 

3. उदारीकरण की प्रक्रिया के प्रभावस्वरूप आर्थिक क्षेत्र में कौन – सा सुधार हुआ ?

( a ) औद्योगिक उत्पादन में तीव्र वृद्धि

( b ) उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार

( c ) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा

( d ) उपर्युक्त सभी

Ans . ( d )

 

4. भारत में उदारीकरण की प्रक्रिया अपनाये जाने पर कौन – सी चुनौती सामने आयी ?

( a ) परम्परागत लघु उद्योगों का ह्रास

( b ) बेकारी ( बेजोजगारी ) में वृद्धि

( c ) ऋणगस्तता में वृद्धि

( d ) उपर्युक्त सभी

Ans . ( d )

 

5. भारतीय अर्थव्यवस्था का मॉडल किस प्रकार का है ?

( a ) पूँजीवादी

( b ) मिश्रित

( c ) समाजवादी

( d ) साम्यवादी

Ans . ( b )

 

6. भारत में उदारीकरण की प्रक्रिया का प्रारम्भ कब से माना जाता है ?

( a ) 1961

( b ) 1971

( c ) 1981

( d ) 1991

Ans . ( d )

 

7. इनमें से कौन उदारीकरण की देन है ?

( a ) बाजारवाद

( b ) वैश्वीकरण

( c ) निजीकरण

( d ) उपर्युक्त सभी

Ans . ( d )

 

8. निम्न में से कौन औद्योगीकरण का सामाजिक परिणाम है ?

( a ) संयुक्त परिवार का विघटन

( b ) महिलाओं को रोजगार

( c ) जाति प्रथा का निर्बल होना

( d ) इनमें से सभी

Ans : ( d )

 

9. निम्न में से किसे द्वितीयक क्षेत्र में रखा जाता है ?

( a ) कृषि

( b ) व्यापार

( c ) सेवा

( d ) उद्योग

Ans . ( d )

 

10 . रेल यातायांत किस श्रेणी के अन्तर्गत रखा गया है ?

( a ) द्वितीय

( b ) तृतीय

( c ) चतुर्थ

( d ) प्रथम

Ans . ( d )

 

11. किस दशक में राष्ट्रीय औरअन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों के विकास पर बल दिया गया ?

( a ) 1950 के दशक में

( b ) 1960 के दशक में

( c ) 1970 के दशक में

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

 

12 . रासायनिक खाद किस श्रेणी में रखा गया है ?

( a ) प्रथम

( b ) द्वितीय

( c ) तृतीय

( d ) चतुर्थ

Ans . ( b )

 

13. लघु उद्योग में अधिकतम निवेश कितना करोड़ है ।

( a ) दो

( b ) चार

( c ) पाँच

( d ) एक

Ans . ( d )

 

14 . औद्योगिक नीति के अनुसार भारतीय उद्योगों को कितने श्रेणी में बाँटा गया है ?

( a ) चार

( b ) पाँच

( c ) तीन

( d ) सात

Ans . ( c )

 

15. जिसके स्वामित्व और प्रबंध तथा स्थापना एवं विकास का दायित्व पूर्णरूप से केन्द्रीय सरकार को सौंपा गया है , उसे किस श्रेणी में रखा गया है ?

( a ) प्रथम

( b ) द्वितीय

( c ) तृतीय

( d ) चतुर्थ

Ans . ( a )

Leave a Reply