Class 12 Sociology MCQs Chapter – 3
21. जाति व्यवस्था का व्यावसायारत्यक सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है ?
( a ) रिजले |
( b ) घुरिये
( c ) नेसफील्ड
( d ) मार्क्स
Ans . ( a )
22. जाति का आधार क्या है ?
( a ) भाग्य
( b ) कर्म
( c ) पुनर्जन्म
( d ) जन्म
Ans . ( d )
23. निम्न में से कौन द्विज नहीं कहलाते हैं ?
( a ) ब्राह्मण
( b ) क्षत्रिय
( c ) वैश्य
( d ) शूद्र
Ans . ( d )
24. किस समाज में हुतु विवाह का प्रचलन है ?
( a ) हिन्दू समाज में
( c ) जनजातीय समाज में
( b ) मुस्लिम समाज में
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
25. इनमें से कौन जाति व्यवस्था की देन है ?
( a ) शोषण
( b ) असमानता
( c ) जातिवाद
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
26. किस प्रकार के परिवार को ‘ दो – पीढ़ी परिवार ‘ कहा जाता है ?
( a ) बृहत् संयुक्त परिवार
( b ) संयुक्त परिवार
( c ) एकाकी परिवार
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
27. निम्नलिखित में से परिवार का प्रकार्य है
( a ) सन्तानोत्पत्ति
( b ) यौन इच्छाओं की पूर्ति
( c ) प्रजाति की निरन्तरता
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
28. ” नातेदारी सामाजिक उद्देश्यों के लिए स्वीकृत वंश सम्बन्ध है , जो कि सामाजिक सम्बन्धों के परम्परागत सम्बन्धों का आधार है । ” उपर्युक्त कथन का सम्बन्ध है
( a ) रिवर्स
( b ) जी.डी. माइकेल
( c ) रैडक्लिफ ब्राउन
( d ) मरडॉक
Ans . ( c )
29. ‘ मानवशास्त्रीय शब्दकोष ‘ नामक पुस्तक के लेखक हैं
( a ) चार्ल्स विनिक
( b ) इरावती कर्वे
( c ) मैकाइवर एवं पेज
( d ) आर . के . ब्राउन
Ans . ( a )
30. मुस्लिम विबाह है एक
( a ) संस्कार
( b ) समझौता
( c ) मित्रता
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
31. निम्न में से कौन सा हिन्दू विवाह का उद्देश्य है
( a ) धार्मिक कर्त्तव्य
( b ) पुत्र प्राप्ति
( c ) रति
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
32. वर्ग व्यवस्था है एक
( a ) खुली व्यवस्था
( b ) बन्द व्यवस्था
( c ) न ही खुली न ही बन्द
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
33. सामाजिक परिवर्तन का तात्पर्य है
( a ) सामाजिक संबंधों में परिवर्तन
( b ) सामाजिक समूहों में परिवर्तन
( c ) सामाजिक अन्तः क्रियाओं में परिवर्तन
( d ) उपरोक्त सभी
Ans . ( d )
34. सहपलायन विवाह , विवाह का एक प्रकार है-
( a ) जनजातीय समाज में
( b ) हिन्दू समाज में
( c ) मुस्लिम समाज में
( d ) ईसाई समाज में
Ans . ( a )
35. किसने कहा धर्म किसी आध्यात्मिक शक्ति में विश्वास है ?
( a ) टायलर
( b ) फ्रेजर
( c ) दुखीम
( d ) मॉलिनोस्की
Ans . ( a )
36. निम्न में से कौन एक वर्ग नहीं है ?
( a ) डॉक्टर
( b ) शिक्षक
( c ) ब्राह्मण
( d ) वकील
Ans . ( c )
37.“ संयुक्त परिवार एक ऐसा परिवार है जिसमें लोग समान आवास में रहते हैं , एक चूल्हा का बना खाते हैं , समान सम्पत्ति के हकदार होते हैं और समान पूजा – पाठ में भाग लेते हैं । ” संयुक्त परिवार की ऐसी परिभाषा किसने दी है ?
( a ) इरावती कार्वे
( b ) आई ० पी ० देसाई
( c ) ए ० आर ० देसाई
( d ) एम ० एन ० श्रीनिवास
Ans . ( d )
38. निम्न में कौन जनजातीय धर्म का स्वरूप है ?
( a ) ब्रह्मवाद
( b ) टोटमवाद
( c ) ओझागिरी
( d ) इनमें सभी
Ans . ( b )
39. परीक्षा विवाह किस जनजाति में होती है ?
( a ) मुंडा
( b ) संथाल
( c ) नागा
( d ) भील
Ans . ( d )
40 . भारत में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किस धारा के अन्तर्गत की गयी है ?
( a ) धारा -355
( b ) धारा -379
( c ) धारा -302
( d ) धारा -330
Ans . ( a )