You are currently viewing Class 12 Sociology MCQs Chapter – 3
Class 12 Sociology MCQs Chapter – 3

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 3

 

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 3

81. प्रो . एस.सी. दुबे ने भौगोलिक दृष्टि से भारतीय जनजातियों को निम्न में से कितने भागों में विभक्त किया है ?

( a ) दो

( b ) तीन

( c ) चार

( d ) पाँच

Ans . ( c )

 

82. निम्नलिखित में से शिकार एवं खाद्य संग्रहण जनजाति समूह है ।

( a ) कुका

( b ) मुण्डा

( c ) भील

( d ) गोंड

Ans . ( a )

 

83. किस मानवशास्त्री ने पर – संस्कृतिग्रहण को जनजाति संस्कृति के विघटन के लिए उत्तरदायी माना है ?

( a ) एम.एन. श्रीनिवास

( b ) रैडक्लिफ ब्राउन

( c ) किंग्सले डेविस

( d ) मजूमदार एवं मदान

Ans . ( d )

 

84. किस संविधान संशोधन के तहत अनुसूचित जाति , जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम  पारित किया गया ?

( a ) 32 वें

( b ) 65 वें

( c ) 44 वें

( d ) 66 वें

Ans . ( b )

 

85. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत यह प्रावधान किया गया कि सम्बन्धित राज्य का राज्यपाल , राष्ट्रपति की अनुमति से किसी भी जनजाति को अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित कर सकता है ?

( a ) अनुच्छेद -342

( b ) अनुच्छेद -338

( c ) अनुच्छेद -339

( d ) उपर्युक्त सभी

Ans . ( a )

 

86. जनजातियों को ‘ पिछड़े हिन्द ‘ कहकर किस समाजशास्त्री ने सम्बोधित किया है ?

( a ) आर.के. मुखर्जी

( b ) जी.एस. घुरये

( c ) आर.के. ब्राउन

( d ) एस.सी. दुबे

Ans . ( b )

 

87. बी ० एस ० गुहा ने उत्तरी – पूर्वी क्षेत्र के अन्तर्गत किस सीमावर्ती राज्य  को सम्मिलित किया है ?

( a ) मध्य प्रदेश

( b ) झारखण्ड

( c ) पूर्वी पंजाब

( d ) आन्ध्र प्रदेश

Ans . ( c )

 

88. निम्न में से कौन – सा एक वर्ण है ?

( a ) ब्राह्मण

( b ) यादव

( c ) त्यागी

( d ) अग्रवाल

Ans . ( a )

 

89. किस समाज में ‘ पैशाच विवाह का प्रचलन था ?

( a ) हिन्दू समाज में

( b ) मुस्लिम समाज में

( c ) सिख समाज में

( d ) आदिवासी समाज में

Ans . ( a )

 

90. मरडॉक के अनुसार विवाह का क्या उद्देश्य है ?

( a ) यौन इच्छा की पूर्ति

( b ) बच्चों का पालन पोषण

( c ) आर्थिक सहयोग

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( a )

 

91. ‘ अहिंसा परमो धर्मः ‘ किस धर्म की शिक्षा है ?

( a ) हिन्दू

( b ) बौद्ध

( c ) सिख

( d ) जैन

Ans . ( a )

 

92. निम्न में से कौन जाति नहीं है ?

( a ) ब्राह्मण

( b ) शूद्र

( c ) कुशवाहा

( d ) रविदास

Ans . ( b )

 

93. घरेलू हिंसा का क्या तात्पर्य है ?

( a ) ग्रामीण हिंसा

( b ) सामुदायिक हिंसा

( c ) धार्मिक हिंसा

( d ) पारिवारिक हिंसा

Ans . ( d )

 

94. निम्न में से कौन जनजाति नहीं है ?

( a ) भील

( b ) संथाल

( c ) खासी

( d ) चौपाल

Ans . ( d )

 

95 . जाति का प्रजातीय सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ?

( a ) नेसफील्ड

( b ) एस ० सी ० दूबे

( c ) होकार्ट

( d ) हर्बर्ट रिजले

Ans . ( a )

 

96.निम्न में से कौन एक वर्ग नहीं है ?

( a ) प्रधानाचार्य

( b ) चिकित्सक

( c ) न्यायाधीश

( d ) राजपूत

Ans . ( d )

 

97. हिन्दू विवाह के किस स्वरूप में एक जोड़े बैल एवं गाय की माँग की जाती है ?

( a ) दैव विवाह

( b ) ब्रह्म विवाह

( c ) आर्ष विवाह

( d ) प्रजापत्य विवाह

Ans . ( c )

 

98 . हिन्दू विवाह का निम्न में से कौन – सा प्रकार अमान्य है ?

( a ) ब्रह्म विवाह

( b ) दैव विवाह

( c ) प्रजापत्य विवाह

( d ) असुर विवाह

Ans . ( d )

 

99. जनजातियों में जीवन साथी प्राप्त करने की कितनी पद्धतियाँ हैं ?

( a ) आठ

( b ) सात

( c ) पाँच

( d ) ग्यारह

Ans . ( b )

 

100. समाज का निर्माण निम्न में से किससे होता है ?

( a ) व्यक्तियों से

( b ) संस्थाओं से

( c ) सामाजिक संबंधों से

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( d )

Leave a Reply