You are currently viewing Class 12 Sociology MCQs Chapter – 7
Class 12 Sociology MCQs Chapter – 7

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 7

 1. द टेक्नोलॉजीकल सोसायटी नामक पुसतक किसने लिखा था ? 

( a ) श्रिीनिवासन 

 ( b ) योगेन्द्र सिंह

( c ) जेक्यूल ईल्लल

( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans . ( c )  

2. आधुनिकीकरण सम्बन्धित है 

( a ) परम्परागत मूल्य से 

( b ) बन्द सामाजिक व्यवस्था से 

( c ) अर्जित प्रस्थिति से 

( d ) प्रथा से

Ans . ( c )

3. पश्चिमीकरण की अवधारणा किसके द्वारा दी गई है ?   

( a ) आगबर्न  

( b ) एम.एन. श्रीनिवास 

( c ) मैकाइवर

( d ) आर.के. मुखर्जी 

Ans . ( b ) 

4. ब्राह्मणीकरण की अवधारणा किसने विकसित की ? 

( a ) एम . एन . श्रीनिवास 

( b ) ए.आर. देसाई 

( c ) एस.सी. दुबे 

( d ) जी.एस. घुरिये 

Ans . ( a ) 

5. संस्कृतीकरण की प्रक्रिया के अनुसार निम्न जातियाँ किस जाति के व्यवहारों का अनुसरण करती है ? जाति  

( a ) ब्राह्मण 

( b ) द्विज जाति

( c ) प्रभु जाति 

( d ) उच्च जाति 

Ans . ( d )

6. “ आधुनिकता एक ऐसा बेलगाम घोड़ा है । जिसे किसी भी तरह नियंत्रण में रखना कठिन है ” ऐसा किसने कहा ?  

( a ) रिटजर 

( b ) गोरे

( c ) श्याम चरण दूबे 

( d ) बी.पी. शाह 

Ans . ( a )

7. वह कौन – सी प्रक्रिया है जिसके अन्तर्गत कोई भी जाति , जनजाति या समूह अपने से उच्च जाति ( प्रायः द्विज जाति ) के रीति – रिवाजों , कर्मकाण्ड , विचारधारा और मूल्यों को अपनाकर समाज में अपनी जातीय स्थिति को ऊपर उठाने का प्रयास करती है ? 

( a ) आधुनिकीकरण 

( b ) संस्कृतीकरण

( c ) धर्मनिरपेक्षीकरण  

( d ) पश्चिमीकरण 

Ans . ( b )

8. निम्नलिखित में से धर्मनिरपेक्षीकरण की प्रक्रिया का प्रमुख तत्व है   

( a ) विभेदीकरण में वृद्धि 

( b ) धार्मिकता का हास

( c ) तार्किकता में वृद्धि  

( d ) उपर्युक्त सभी 

Ans . ( d )

9 ” परिवर्तन की यह प्रक्रिया जो भारतीय जनजीवन , समाज व संस्कृति के विभिन्न पक्षों में उस पश्चिमी संस्कृति के सम्पर्क में आने के कारण उत्पन्न हुई , जिसे ब्रिटिश शासक अपने साथ लाये थे । ” यह प्रक्रिया कहलाती है- 

( a ) पश्चिमीकरण 

( b ) औद्योगीकरण

( c ) नगरीकरण 

( d ) आधुनिकीकरण

Ans . ( a )

10. भारत में निम्न में से किस राज्य में नगरीकरण की मात्रा सर्वाधिक 

( a ) बिहार 

( b ) पश्चिम बंगाल 

( c ) झारखंड 

( d ) मध्य प्रदेश

Ans . ( d )

 

11. परसंस्कृति का सम्बन्ध है 

( a ) स्वास्थ्य से   

( b ) अर्थव्यवस्था से

( c ) संस्कृति से

( d ) कृषि से

Ans . ( c )

 

12. निम्न में से कौन भारत में सामाजिक परिवर्तन का कारक नहीं है ?   

( a ) संस्कृतिकरण

( b ) पश्चिमीकरण 

( c ) परम्परा

( d ) औद्योगीकरण एवं नगरीकरण

Ans . ( c )

13 . प्रोजेक्ट वास्तविक जीवन पर एक भाग है जिसका प्रयोग विद्यालय में किया जाता है । यह कथन है 

( a ) बेलाई  

( b ) किलपैट्रिक 

( c ) स्टीबेन्सन

( d ) रॉबर्ट बीरस्टीक 

Ans . ( a ) 

 

14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अनुसूचित जातियों को अपनी संस्कृति और भाषा बनाये रखने के लिए संरक्षण प्रदान किया गया है ? 

( a ) धारा 16 

( b ) धारा 29 

( c ) धारा 42

( d ) धारा 46  

Ans . ( b ) 

15. प्रोजेक्ट एक समस्यामूलक कार्य है जो अपनी स्वाभाविक परिस्थितियों में पूर्णता को प्राप्त करता है 

( a ) आई.बी. वर्मा

 ( b ) स्टीबेन्सन

 ( c ) किल पैट्रिक

 ( d ) बेवार्ड

Ans . ( c ) 

16. यह कथन किसका है कि “ प्रोजेक्ट वह उद्देश्यपूर्ण कार्य है जो पूर्ण संलग्नता में सामाजिक वातावरण में किया जाता है । ” 

( a ) किल मैट्रिक 

( b ) सी.एच. कूले

( c ) एस.बी. केतकर

( d ) मजूमदार और मान 

 Ans . ( a ) 

 17. शहरीकरण का लक्षण है

 ( a ) व्यापार में विकास

( b ) एक शहर के चारों ओर केन्द्रों का विकास 

( c ) ग्रामीण से शहरी प्रवसन 

( d ) उपर्युक्त सभी 

Ans . ( a ) 

 

18. निम्नलिखित में से किसको नगरीकरण बढ़ावा देती है ? 

( a ) गुमनामिता 

( b ) भीड़ 

( c ) प्रदूषण

( d ) उपरोक्त सभी

 Ans . ( d ) 

19. निम्न में से कौन सी जनजाति उत्तरी – पूर्वी भारत की नहीं है ? 

( a ) नागा 

( b ) कूकी 

 ( c ) बोडा

( d ) खस 

Ans . ( b ) 

 

20. ‘ सोशल चेंज इन मॉडर्न इण्डिया ‘ नाम पुस्तक के लेखक हैं ?  

( a ) मजूमदार एवं मदान 

( b ) आर . के . मुखर्जी

( c ) एम.एन. श्रीनिवास

( d ) मैकाइवर एवं पेज  

Ans . ( c ) 

Leave a Reply