Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ -6 बिहारी के दोहे
1. बिहारी किस काल के कवि हैं ?
( क ) भक्ति काल
( ख ) रीति काल
( ग ) आधुनिक काल
( घ ) सभी सही हैं।
उत्तर – ( ख )
2. बिहारी किस रस के कवि हैं ?
( क ) भक्ति रस
( ख ) रौद्र रस
( ग ) श्रृंगार रस
( घ ) शांत रस।
उत्तर- ( ग )
3. बिहारी के अनुसार ईश्वर कहाँ मिलते हैं ?
( क ) रामनामी ओढ़कर माला जपने में
( ख ) साधु बनकर घूमने में
( ग ) निर्मल हृदय में
( घ ) दूसरों की मदद करने में
उत्तर ( ग )
4. बिहारी के अनुसार सत्संगति क्या है ?
( क ) सच्चे व्यक्ति का साथ
( ख ) साधुओं की संगति
( ग ) सत्संग में रूचि
( घ ) बुरे की संगति।
उत्तर- ( क )
5. बिहारी ने ‘ राधानागरि ‘ किसे कहा है ?
( क ) श्रीराम को
( ख ) श्रीकृष्ण को
( ग ) मीरा को
( घ ) राधा को।
उत्तर- ( ख )
6. दैव जो देता है उसे क्या करने के लिए ‘ बिहारी ‘ कह रहे हैं ?
( क ) स्वीकार करने को
( ख ) विरोध करने को
( ग ) छोड़ देने को
( घ ) तोड़ देने को।
उत्तर- ( क )
7. रीतिकालीन प्रसिद्ध कवि का नाम है
( क ) बिहारी
( ख ) सूर
( ग ) तुलसी
( घ ) रसखान।
उत्तर ( क )
8. प्रेम के कवि के रूप में इनमें कौन प्रसिद्ध हैं ?
( क ) बिहारी लाल
( ख ) तुलसीदास
( ग ) पंत
( घ ) निराला।
उत्तर-( क )
9. ‘ मेरी भव बाधा हरौ , राधा नागरि सोय । ‘ यह पंक्ति है
( क ) गोपाल सिंह ‘ नेपाली ‘ की
( ख ) बिहारीलाल की
( ग ) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘ निराला ‘ की
( घ ) नरोत्तम दास की।
उत्तर- ( ख )
10. ‘ बतरस लालच लाल की मुरली धरी लुकाइ ‘ काव्य पंक्ति है
( क ) ‘ बिहारी के दोहे ‘ से
( ख ) ‘ कर्मवीर ‘ से
( ग ) ‘ पीपल ‘ से
( घ ) सुदामा चरित से।
उत्तर- ( क )
11. ‘ नर की अरू नल नीर की ‘ गति एक जैसी क्यों है ?
( क ) ‘ न ‘ वर्ण की आवृत्ति है
( ख ) आदमी और जल जमीन से जुड़े हैं
( ग ) दोनों ही नीचे से होकर ऊपर उठते हैं
( घ ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-( ग )
12. सच्चा व्यक्ति कौन है ?
( क ) जिसके मन में खोट होता है
( ख ) जो स्वार्थी होता है
( ग ) झूठा होता है
( घ ) जिसका हृदय पवित्र हो।
उत्तर ( घ )
13. नाम से बड़ा क्या होता है ? किसके गैर व्यक्ति बड़ा नहीं होता ?
( क ) गुण
( ख ) अवगुण
( ग ) रूप
( घ ) शक्ति।
उत्तर- ( क )
14. ‘ गागर में सागर ‘ भरने की क्षमता किस कवि में है ?
( क ) मो ० इकबाल
( ख ) बिहारी
( ग ) गोपाल सिंह नेपाली
( घ ) कबीर।
उत्तर- ( ख )
v.v.i Subjective Question ( 2marks )
1. गुण नाम से ज्यादा बड़ा होता है , कैसे ?
उत्तर — ‘ गुण नाम से ज्यादा बड़ा होता है ‘ इसका तात्पर्य है कि व्यक्ति को अपने कर्म के आधार पर मान – अपमान मिलता है । जिस व्यक्ति का काम जितना लोक कल्याणकारी होता है , उसे उतना ही अधिक आदर की दृष्टि से देखा जाता है , चाहे वह नीच जाति का ही क्यों न हो । उच्च जाति के होने पर भी यदि बुरा कर्म करता है तो दुनिया उसे नीच दृष्टि से देखेगी । जैसे धतूरे का नाम कनक है , लेकिन काम कैसा है ? जेवर बनाने में सोना ही काम आता धतूरा नहीं । उसी प्रकार यदि नीच जाति के किसी व्यक्ति का कर्म अच्छा है तो लोग उसे सम्मानित करेंगे , न कि उच्च जाति के पतित व्यक्ति को ।
2. ‘ कनक ‘ शब्द का प्रयोग किन – किन अर्थों में किया गया है ?
उत्तर – कनक ‘ शब्द का प्रयोग धतूरा तथा सोना के अर्थों में किया गया है ।
3. सुख – दुख को समान रूप से क्यों स्वीकारना चाहिए ?
उत्तर – प्रस्तुत दोहे के माध्यम से कवि बिहारी ने लोगों को सलाह दी है कि दुख – सुख दोनों को समान रूप से स्वीकार करें । उन्हें विपत्ति आने पर अधीर या दुःखी होने के बजाय उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए तथा सुख आने पर अहंकारी अथवा घमंडी होने के बजाय सहज बने रहना चाहिए । सुख – दुख जीवन रूपी गाड़ी के दो पहिए हैं ।