You are currently viewing Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ – 13 दीदी की डायरी
Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ - 13 दीदी की डायरी

Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ – 13 दीदी की डायरी

 

                        Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ – 13 दीदी की डायरी

 

1. ‘ दीदी की डायरी ‘ शीर्षक पाठ में किस पर करारा प्रहार किया गया

( क ) सामाजिक परंपरा पर

( ख ) आडंबर पर

( ग ) जादू – मंत्र पर

( घ ) मंदिर – मस्जिदों पर।

उत्तर- ( क )

 

2. ‘ दीदी की डायरी ‘ साहित्य की कौन – सी विधा है ?

( क ) कविता

( ख ) कहानी

( ग ) रेखाचित्र

( घ ) डायरी।

उत्तर- ( घ )

 

3. डायरी में किन घटनाओं को लिखा जाता है ?

( क ) दिनभर की घटनाओं को

( ख ) किसी के साथ हुए वार्तालाप को

( ग ) रोज की दिनचर्या को

( घ ) इनमें सभी।

उत्तर- ( घ )

 

4. ‘ संजू की किस सहेली की शादी बचपन में ही कर दी गयी ?

( क ) दीपा की

( ख ) शिखा की

( ग ) अंकिता की

( घ )नीलू की

उत्तर- ( घ )

 

5. संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा कैसे मिली ?

( क ) गाँधी साहित्य से

( ख ) विद्यालय से

( ग ) पिता से

( घ ) माताजी से।

उत्तर- ( क )

 

6. संजू पिकनिक मनाने गयी

( क ) 4 जनवरी 97

( ख ) 3 जनवरी 97

( ग ) 5 जनवरी 97

( घ ) 8 जनवरी 97

उत्तर- ( ख )

 

7. संजू किस कक्षा में पढ़ती है ?

( क ) पाँचवीं

( ख ) तीसरी

( ग ) आठवीं

( घ ) दसवीं

उत्तर- ( ग )

 

8. संजू ने जिस गाँधी साहित्य को पढ़ा उसका नाम क्या था ?

( क ) गाँधी दर्शन

( ख ) सत्य के प्रयोग

( ग ) गाँधी वचनामृत

( घ ) सभी सही हैं

उत्तर -( ख )

 

9. संजू की दीदी ने एक जापानी लड़की की कहानी पढ़ी थी । उस कहानी का नाम क्या है ?

( क ) मोतो चान

( ख ) तोतो चान

( ग ) मोतो जान

( घ ) तोतो जान।

उत्तर- ( घ )

 

10. 2 जनवरी 1997 को दीदी किसके घर गई थी ?

( क ) शीला

( ख ) सीमा

( ग ) आरती

( घ ) शेफाली।

उत्तर -( ग )

 

11. 4 जनवरी 1997 को संजू ने डायरी में किसके बारे में बताया ?

( क ) जापानी लड़की तोतो जान

( ख ) पठानी लड़की के बारे में

( ग ) दोनो

( घ ) सभी गलत हैं।

उत्तर- ( क )

 

12. किसे किताबें पढ़ने का शौक है

( क ) बालगोबिन भगत को

( ख ) हामिद को

( ग ) कसारा को

( घ ) संजू को।

उत्तर- ( घ )

 

13. ‘ साध्य की महत्ता तभी है , जब उसका साधन भी महान हो ‘ उक्ति है

( क ) विवेकानंद की

( ख ) महात्मा गाँधी की

( ग ) दयानंद सरस्वती की

( घ ) रवीन्द्रनाथ टैगोर की।

उत्तर- ( ख )

 

14. ‘ रोजनामचा ‘ का क्या अर्थ है ?

( क ) डायरी

( ख ) दैनिक कार्यक्रम

( ग ) रोज किए जाने वाले क्रियाकलाप

( घ ) सभी गलत हैं

उत्तर -( ग )

 

15. ‘ सत्य के प्रयोग ‘ पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?

( क ) गाँधी जी

( ख ) विनोबा भावे

( ग ) महावीर प्रसाद द्विवेदी

( घ ) आचार्य शिवपूजन सहाय।

उत्तर- ( क )

 

16. व्यक्ति को प्रत्येक दिन क्या लिखना चाहिए ?

( क ) भजन

( ख ) डायरी

( ग ) कहानी

( घ ) गीत

उत्तर- ( ख )

 

17. ” भैंस से दूध लेना है या कशीदाकारी करवानी है । ” किसने कहा ?

( क ) खरीददार ने

( ख ) मालिक ने

( ग ) नौकर ने

( घ ) दही वाली ने

उत्तर – ( ख )

 

18. आठवीं कक्षा में पढ़ती है—

( क ) अंजू

( ख ) मंजू.

( ग ) संजू

( घ ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर -( ग )

 

19. संजू ने दीदी की डायरी के जो पृष्ठ पढ़े वे किस महीने के थे ?

( क ) मार्च .

( ख ) अप्रैल

( ग ) जनवरी

( घ ) फरवरी

उत्तर – ( ग )

 

20. संजू को क्या पढ़ने का शौक है ?

( क ) कहानी

( ख ) कविता

( ग ) कॉमिक्स

( घ ) सभी

उत्तर- ( घ )

 

20. संजू को उपहार में क्या मिलता है ?

( क ) खिलौना

( ख ) किताब

( ग ) कलम

( घ ) डायरी

उत्तर- ( ख )

 

21. तोतो – चान किसकी कहानी है ?

( क ) भारतीय लड़की

( ख ) जापानी लड़की

( ग ) नेपाली लड़की

( घ ) ब्रिटिश लड़की

उत्तर- ( ख )

 

22. स्कूल में संजू किस चीज की तलाश में रहती है ?

( क ) चटपटी पुस्तक

( ख ) कहानी की पुस्तक

( ग ) कॉमिक्स

( घ ) कविता की पुस्तक

उत्तर- ( घ )

 

23. ‘ दीदी की डायरी ‘ किसके द्वारा लिखी गयी है ?

( क ) वंशीधर श्रीवास्तव

( ख ) रामवृक्ष बेनीपुरी

( ग ) संकलित

( घ ) कामता प्रसाद सिंह ‘ काम ‘

उत्तर -( ग )

 

24. ‘ स्कूल जाने के लिए घर से निकली ‘ तब कौन छींका ?

( क ) दीदी

( ख ) रिक्शावाला

( ग ) दादी

(घ ) नीलू

उत्तर- ( ख )

 

 

 

                                     v.v.i Subjective Question ( 2marks )

 

1. संजू कैसी लड़की थी ? उसे किस चीज का शौक था ?

उत्तर — गुलाब के फूल – सी नन्हीं संजू कक्षा आठ में पढ़ती है , जो स्वभाव से हँसमुख , पढ़ाई की शौकीन , चुटकुले सुनाने एवं हँसने – हँसाने में कुशल

 

2. 4 जनवरी ,1997 को संजू ने अपनी डायरी में क्या लिखा ?

उत्तर – 4 जनवरी , 1997 दिन रविवार था । इसलिए संजू ने चाय पीकर तोतो जान नामक जापानी लड़की की कहानी पढ़ने बैठ गई । वह मनमौजी लड़की थी जिसे अपनी शरारत के कारण कई स्कूल बदलने पड़े । रेल के छ : डिब्बों में चल रहे स्कूल ने उसकी जीवन बदल दी ।

 

3. डायरी को रोजनामचा भी कहते हैं । रोजनामचा का तात्पर्य है रोज किये जाने वाले क्रियाकलाप । आप अपने दो दिनों की डायरी ( रोजनामचा लिखिए ।

उत्तर – 2अप्रैल , 2016 वृहस्पतिवार होने के कारण साईं मंदिर में काफी भीड़ थी । प्रसाद चढ़ाने के क्रम में मैं बेहोश हो गया । श्रद्धालुओं ने डाक्टर के यहाँ पहुँचाया । डाक्टर ने दवा दी । उसके बाद मुझे होश आया । मंगल का दिन बारह बजे । पटना स्टेशन जाने वाली बस से एक मोटर साइकिल सवार धक्का खाकर गिरा और उसकी मौत हो गयी । यह घटना 8 जुलाई 2016 की है ।

 

4. संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा किससे मिली ?

उत्तर- संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा गाँधी साहित्य में संकलित बापू के ‘ सत्य के प्रयोग ‘ से मिली । बापू ने इन प्रयोगों को अपनी डायरी में लिखा था । माता – पिता एवं दीदी ने भी डायरी लिखने के लिए उसे उत्साहित किया ।

 

5. संजू ने 3 फरवरी , 97 को अपनी डायरी में क्या लिखा ?

उत्तर – संजू 3 फरवरी , 97 को अपनी डायरी में पिकनिक के बारे में लिखा जिस पिकनिक में वह गयी वह स्थान बहुत सुंदर था । हरे – भरे वृक्षों से भरा हुआ था । लबालब पानी से भरा एक तालाब था । पक्षियों की चहचहाहट थी ।

 

6. ‘ सत्य के प्रयोग ‘ पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?

उत्तर – ‘ सत्य के प्रयोग ‘ पुस्तक के रचयिता महात्मा गाँधीजी हैं । दर असल यह उनकी प्रसिद्ध डायरी है ।

 

7. ‘ डायरी ‘ लिखना हमारे लिए क्यों जरूरी है ?

उत्तर- डायरी लिखना भी एक कला है । हर महापुरुष डायरी लिखते थे । डायरी लिखने से जीवन का अनुभव एकत्र होता है । इससे संयम और अनुशासन लिखने से जीवन का अनुभव एकत्र होता है । हमारे अनुभव पढ़कर दूसरे कुछ नयी बातें सीखते हैं ।

 

 

 

                                    v.v.i Subjective Question ( 5marks )

 

1. आज आपके विद्यालय में सांस्कृतिक समारोह आयोजित होने वाला है आपको इस समारोह में भाग लेना है । घर से आप जैसे ही विद्यालय के लिए निकले , वैसे ही बिल्ली ने रास्ता काट दिया । अब आप क्या करेंगे और क्यों ?

उत्तर – कुछ सामाजिक मान्यताएं ढोंग पर आधारित हैं जो व्यक्ति को भ्रम में डाल देती हैं । सत्य तो यह है कि व्यक्ति अपने कर्म का फल भोगता है । यदि व्यक्ति अपने कर्म के प्रति निष्ठावान है तो बिल्ली द्वारा रास्ता काटने से उस पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता । जैसे — स्कूल जाने के समय रिक्शावाले ने ठोंक दी । यदि भ्रमवश नहीं स्कूल जाते तो उसे न तो पुरस्कार प्राप्त होता और न ही उसकी तारीफ होती । छौंक के बावजूद हिम्मत जुटाकर स्कूल गए और अपने प्रशंसनीय कार्य के लिए खूब शाबाशी लूटी । इसलिए हमें ऐसे भ्रम जाल में विश्वास न कर सतत् अपना कर्तव्य करना चाहिए ।

 

2. ” व्यक्ति को प्रत्येक दिन डायरी लिखनी चाहिए । ” इस कवन से आप सहमत हैं या असहमता तर्क दीजिए ।

उत्तर – ” व्यक्ति को प्रतिदिन डायरी लिखनी चाहिए । ” इस कथन से मैं पूर्ण सहमत हूँ , क्योंकि नित्य लिखने से लेखन कला में परिपक्वता आती है । साथ ही , व्यक्ति को संयमी बनाती है । डायरी में नित्य की घटनाएँ , अनुभव था किए कार्य से उसे पता चलता है कि उसने किस दिन अच्छा या बुरा काम किया । इससे उसे अपने संबंध में पता चलता है कि वह कितना नियमित , मितव्ययी या अपव्ययी , उपकार – अपकार , कुकर्म सुकर्म का बोध होने से चरित्र में निखार आता है । अतः डायरी किसी व्यक्ति के जीवन का दर्पण होता है , जो उसके गुण – दोष को जीवन पर्यन्त परिलक्षित करती है ।

Leave a Reply