Class 6 Science Objective Chapter – 14 जल

Here we are providing Class 6 science Objective Chapter – 14 जल because its very important for Class 6 students as we all know that every board exam question has Objective so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 6 science Objective Chapter – 14 जल is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 6 science Objective Chapter – 14 जल 100+ questions  so that students practice more and more. If you want class wise Notes Then Click Here

Class 6 Science Objective Chapter – 14 जल


1. सर्दियों में कोहरे का दिखने का क्या कारण है ?

( a )  वायु में जलवाष्प व नमी का अधिक होना

( b )  सूर्य का न निकलना

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  इनमें से कोई भी नहीं

Ans. ( c )

 

2. क्या वर्षा सभी जगह एक समान होती है ?

( a )  हाँ

( b )  नहीं

( c )  कहीं पर कम होती है और कहीं पर ज्यादा

( d )  उपरोक्त सभी

Ans. ( c )

 

3. वायु ऊपर उठने पर कैसी हो जाती है ?

( a )  बहुत ठंडी हो जाती है

( b )  गर्म हो जाती है

( c )  सामान्य स्थिति में रहती है

( d )  इनमें से कोई भी नहीं

Ans. ( a )

 

4. वर्षा जल संग्रह क्या है ?

( a )  वर्षा के जल को एकत्रित करना व प्रयोग करना

( b )  नदियों, तालाबों व झीलों के पानी का उपयोग करना

( c )  भूमि संरक्षण से वर्षा जल द्वारा भौम जल का स्तर बनाए रखना

( d )  उपरोक्त सभी

Ans. ( d )

 

5. भौम जल किसे कहते हैं ?

( a )  धरती से पानी निकालना

( b )  वर्षा से जल को प्राप्त करना

( c )  पहाड़ों व नदियों से जल निकालना

( d )  इनमें से कोई भी नहीं

Ans. ( a )

 

6. गीले कपड़ों पर इस्त्री करने पर भाप ऊपर उठना किस कारण से है ?

( a )  वाष्पन क्रिया की वजह से

( b )  संघनन क्रिया की वजह से

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  इनमें से कोई भी नहीं

Ans. ( c )

 

7. सूर्य के प्रकाश में वाष्पन कैसे होता है ?

( a )  जल्दी

( b )  धीरे

( c )  बहुत देर से

( d )  इनमें से कोई भी नहीं

Ans. ( a )

 

8. छाया वाले स्थान पर वाष्पन कैसे होता है ?

( a )  जल्दी

( b )  धीरे

( c )  बहुत देर से

( d )  इनमें से कोई भी नहीं

Ans. ( b )

 

9. पृथ्वी से ऊपर ऊठकर ताप में क्या बदलाव आता है ?

( a )  ताप कम हो जाता है

( b )  ताप बढ़ जाता है

( c )  ताप न बढ़ता है और न घटता है

( d )  ताप सामान्य स्थिति में रहता है

Ans. ( a )

 

10. जलवाष्प होने के बाद क्या शेष रह जाता है ?

( a )  नमक

( b )  पानी

( c )  हवा

( d )  उपरोक्त सभी

Ans. ( a )

 

11. भौम से जल कैसे निकाला जाता है ?

( a )  हैंडपंप से

( b )  नलकूप से

( c )  टयूबवैल से

( d )  उपरोक्त सभी

Ans. ( d )

 

12. झरनों व नदियों में पानी कहाँ से आता है ?

( a )  पहाड़ों से

( b )  वर्षा से

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  इनमें से कोई भी नहीं

Ans. ( c )

 

13. वर्षा के कौन-2 से रूप हैं ?

( a )  ओले

( b )  हिम

( c )  ओस की बूँदें

( d )  उपरोक्त सभी

Ans. ( d )

 

14. पौधों को वृद्धि के लिए…….. की आवश्यकता होती है ?

( a )  जल

( b )  नमक

( c )  कार्बन-डाई-ऑक्साइड

( d )  नाइट्रोजन

Ans. ( d )

 

15. कुओं को पानी कहाँ से मिलता है ?

( a )  भौम जल

( b )  वर्षा जल

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  इनमें से कोई भी नहीं

Ans. ( c )

 

16. जल चक्र किसे कहते हैं ?

( a )  पानी का जलवाष्प बनाना

( b )  वर्षा के रुप में नीचे गिरना

( c )  वाष्पीकरण व महासागरों में पानी का जाना

( d )  उपरोक्त सभी

Ans. ( d )

 

17. किस कारण से गीले कपड़े से पोंछने के बाद श्यामपट्ट कुछ देर बाद सूखता है ?

( a )  वाष्पन के कारण

( b )  संघनन के कारण

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  इनमें से कोई भी नहीं

Ans. ( c )

 

18. भारी वर्षा होने पर क्या हो जाता है ?

( a )  बाढ़ आ जाती है

( b )  नदियों, तालाबों व झीलों का स्तर बढ़ता है

( c )  जान-माल की आपार हानि होती

( d )  उपरोक्त सभी

Ans. ( d )

 

19. टोटियों में पानी कहाँ से आता है ?

( a )  नदियों से

( b )  झीलों से

( c )  कुओं से

( d )  उपरोक्त सभी

Ans.  ( d )  

 

20. समुद्रों और महासागरों का जल कैसा होता है ?

( a )  खारा

( b )  मीठा

( c )  कड़वा

( d )  खट्टा

Ans. ( a )

 

21. सूखा के क्या नुकसान हैं ?

( a )  मृदा की उपजाऊ शक्ति का कम होना

( b )  नदियों, तालाबों व झीलों का पानी कम या सूख जाना

( c )  भौम जल में कमी होना

( d )  उपरोक्त सभी

Ans.  ( d )

 

22. वर्षा तथा जल के रूप में गिरा जल वापस कहाँ चला जाता है ?

( a )  समुद्र में

( b )  महासागर में

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  इनमें से कोई भी नहीं

Ans. ( c )

 

23. ‘राइम ऑफ दि एनशिएंट मैरिनर कब लिखी गई थी ?

( a )  1798

( b )  1797

( c )  1796

( d )  1795

Ans.  ( a )

 

24. पृथ्वी से ऊपर उठकर ताप में क्या बदलाव आता है ?

( a )  ताप कम हो जाता है

( b )  ताप बढ़ जाता है

( c )  ताप न बढ़ता है और न घटता है

( d )  ताप सामान्य स्थिति में रहता है

Ans.  ( a )

 

25. भौम से जल कैसे निकाला जाता हैं ?

( a )  हैडपंप से

( b )  नलकूप से

( c )  टयूबवैल से

( d )  उपरोक्त सभी

Ans.  ( d )

 

26. जलवाष्प किसे कहते है ?

( a )  पानी ऊपर उड़ने की क्रिया

( b )  पानी दबने की प्रक्रिया

( c )  पानी बहने की क्रिया

( d )  पानी का बर्फ में बदलने की प्रक्रिया

Ans.  ( a )

 

27. जल को गैस अवस्था में कैसे बदला जा सकता है ?

( a )  गर्म करने पर

( b )  ठंडा करने पर

( c )  बर्फ जमाने पर

( d )  उपरोक्त सभी

Ans.  ( a )

 

28. भारत में वर्षा किस मौसम में होती हैं ?

( a )  मानसून में

( b )  सर्दी में

( c )  गर्मी में

( d )  पतझड़ में

Ans.  ( a )  

 

29. जलवाष्प का संघनित होकर जल की बूंदों में बदलना क्या कहलाता है ?

( a )  जलकणिका

( b )  वर्षा

( c )  किषमिण

( d )  हिमपात

Ans.  ( a )

 

30. वायु में जल कैसे प्रवेश करता है ?

( a )  वाष्पन द्वारा

( b )  संघनन द्वारा

( c )  वाष्पन व संघनन द्वारा

( d )  नाइट्रोजनीकरण द्वारा

Ans.  ( c )

 

31. वायु में तैरती जलकणिकाएँ किस रुप में दिखाई देती हैं ?

( a )  बादलों के रुप में

( b )  वर्षा के रुप में

( c )  ओले के रुप में

( d )  आँधी के रुप में

Ans.  ( a )

 

32. कुओं को पानी कहाँ से मिलता हैं ?

( a )  भौम जल

( b )  वर्षा जल

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  इनमें से कोई भी नहीं

Ans.  ( c )  

 

33. सूखा किसे कहते हैं ?

( a )  अधिक समय तक वर्षा न होना

( b )  नदियों, तालाबों व झीलों का पानी कम या सूख जाना

( c )  भौम जल में कमी होना

( d )  उपरोक्त सभी

Ans.  ( d )

Leave a Reply