Class 6 Science Objective Chapter – 4 वस्तुओं के समूह बनाना

Here we are providing Class 6 science Objective Chapter – 4 वस्तुओं के समूह बनाना because its very important for Class 6 students as we all know that every board exam question has Objective so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 6 science Objective Chapter – 4 वस्तुओं के समूह बनाना is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 6 science Objective Chapter – 4 वस्तुओं के समूह बनाना 100+ questions  so that students practice more and more. If you want class wise Notes Then Click Here

Class 6 Science Objective Chapter – 4 वस्तुओं के समूह बनाना


1- वे पदार्थ जिनके माध्यम से वस्तुओं को देखा जा सकता है लेकिन स्पष्ट रूप से नहीं देखा जा सकता है

( a )  पारदर्शी

( b )  अस्पष्ट

( c )  A और B दोनों

( d )  पारभासी

Ans- ( d )  

 

2- पदार्थों में क्या-2 आता है ?

( a )  काँच, धातुएँ

( b )  प्लास्टिक, लकड़ी

( c )  रूई, मदा

( d )  उपरोक्त सभी

Ans- ( d )

 

3- निम्नलिखित में से कौन एक धातु नहीं है?

( a )  लोहा

( b )  अल्युमीनियम

( c )  तांबा

( d )  लकड़ी

Ans- ( d )  

 

4- निम्नलिखित में से कौन सा अपारदर्शी पदार्थ हैं?

( a )  लकड़ी का बक्सा

( b )  गत्ते का डिब्बा

( c )  धातु कंटेनर

( d )  उपयुक्त सभी।

Ans- ( d )  

 

5- एकल धागे से बनने वाले वस्त्र का कौनसा उदाहरण है ?

( a )  मोजे

( b )  स्वैटर

( c )  मफलर

( d )  सभी विकल्प

Ans- ( d )  

 

6- निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ पानी में घुल जाता है?

( a )  सिरका

( b )  चीनी

( c )  नमक

( d )  उपयुक्त सभी

Ans- ( d )  

 

7- वे पदार्थ जिनके द्वारा वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, क्या कहलाते हैं?

( a )  अस्पष्ट

( b )  पारभासी

( c )  पारदर्शी

( d )  उपयुक्त सभी

Ans- ( c )  

 

8- वस्तुओं को बनाने के लिए किस चीज की जरूरत होती है ?

( a )  पदार्थों की

( b )  वस्तुओं की

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  कोई नहीं

Ans- ( a )  

 

9- निम्नलिखित में से कौन चमकदार सामग्री है?

( a )  सोना

( b )  स्मरण पुस्तक

( c )  रबड़

( d )  चाक

Ans- ( a )  

 

10- पैन का हैंडल किस पदार्थ का बना होता है ?

( a )  प्लास्टिक

( b )  स्टील

( c )  लोहा

( d )  तांबा

Ans- ( a )  

 

11- प्लेट ( थाली )  किस पदार्थ की बनी होती है ?

( a )  इस्पात, काँच

( b )  प्लास्टिक

( c )  रुई से

( d )  ( a )  और ( b )  दोनों

Ans- ( d )  

 

12- द्युतिमय का अर्थ क्या है ?

( a )  चमकीला

( b )  पारदर्शी

( c )  अपारदर्शी

( d )  इनमें से कोई नहीं

Ans-( a )  

 

13- वस्तुओं में क्या-2 शामिल होता है ?

( a )  कुर्सियाँ

( b )  बैलगाड़ी

( c )  बर्तन, पुस्तकें

( d )  उपरोक्त सभी

Ans- ( d )  

 

14- निम्नलिखित में से कौन सी पारदर्शी सामग्री हैं?

( a )  पानी

( b )  वायु

( c )  कांच

( d )  उपयुक्त सभी

Ans- ( D )

 

15- पारभासी किसे कहते हैं ?

( a )  जिन पदार्थों में सूर्य का प्रकाश रुकावट के साथ पार होता है

( b )  जिनसे होकर वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देखा जा सकता

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  कोई नहीं

Ans- ( c )  

 

16- लकड़ी हमें कहाँ से मिलती है ?

( a )  पेड़ों से

( b )  आसमान से

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  कोई नहीं

Ans- ( a )  

 

17- लकड़ी से कौनसी वस्तुएँ बनती है ?

( a )  कुर्सी

( b )  मेज

( c )  हल, बैलगाड़ी

( d )  उपरोक्त सभी

Ans- ( d )  

 

18- एक पदार्थ के क्या गुण होते हैं ?

( a )  दिखावट

( b )  कठोरता

( c )  पारदर्शिता

( d )  उपरोक्त सभी

Ans- ( d )  

 

19- विलेय शब्द किसे कहते हैं ?

( a )  घुलनशील

( b )  मिश्रित

( c )  ( a )   और ( b )  दोनों  

( d )  कोई नहीं

Ans- ( c )  

 

20- पारदर्शी वस्तु क्या नहीं है ?

( a )  मोटी लकड़ी

( b )  कांच

( c )  पानी

( d )  वायु

Ans- ( a )  

 

21- अविलेय पदार्थ कौन-से होते हैं ?

( a )  लकड़ी का बुरादा

( b )  केरोसिन

( c )  सरसों का तेल

( d )  उपरोक्त सभी

Ans- ( d )  

 

22- विलेय पदार्थ कौन-से होते हैं ?

( a )  नमक

( b )  चीनी

( c )  वाशिंग पाउडर

( d )  उपरोक्त सभी

Ans- ( d )  

 

23- धातुएँ कौन-2 सी होती है ?

( a )  लोहा

( b )  ताँबा

( c )  एलुमिनियम

( d )  उपरोक्त सभी

Ans- ( d )  

 

24- कठोर पदार्थ किसे कहते हैं ?

( a )  जिनको दबाना मुश्किल होता है

( b )  संपीडित करना मुश्किल है

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों         

( d )  कोई नहीं

Ans- ( c )  

 

25- अविलेय शब्द का क्या अर्थ है ?

( a )  अघुलनशील

( b )  अमिश्रित

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  कोई नहीं

Ans- ( c )  

 

26- पारदर्शी पदार्थ का क्या उदाहरण है ?

( a )  काँच

( b )  जल

( c ) वायु

( d )  उपर्युक्त सभी

Ans- ( d )

 

27- पारभासी पदार्थ कौनसा नहीं है ?

( a )  मोटी पुस्तक

( b )  तैलीय कागज

( c )  धुंधला शीशा

( d )  गंदा पानी

Ans- ( a )  

 

28- एक तरल जिसमें भंग सामग्री शामिल है, उसे ____ के रूप में जाना जाता है

( a )  विलायक

( b )  उपाय

( c )  घुला हुआ पदार्थ

( d )  इनमें से कोई नहीं

Ans- ( a )  

 

29- अपारदर्शी पदार्थ कौनसे होते हैं ?

( a )  लकड़ी

( b )  गत्ता

( c )  लोहा

( d )  उपरोक्त सभी

Ans- ( d )  

 

30- मक्खन का पेपर क्या है ?

( a )  पारदर्शक

( b )  तेल का

( c )  अपारदर्शी

( d )  पारभासी

Ans- ( d )  

 

31- कुछ गोल आकृति की वस्तुओं के नाम लिखें?

( a )  ग्लोब

( b )  संतरा

( c )  बास्केटबाल

( d )  उपरोक्त सभी

Ans-( d )  

 

32- पारदर्शी किसे कहते हैं ?

(a)   जिन पदार्थों में से सूर्य का प्रकाश पार हो जाता है

(b)  जिनसे होकर वस्तुओं को देखा जा सकता है

(c)   ( a )  और ( b )  दोनों

(d)  कोई नहीं

Ans- ( c )  

 

33- किस पदार्थ को संपीड़ित किया जा सकता है ?

( a )  चांदी

( b )  सोना

( c )  वायु

( d )  लोहा

Ans- ( c )  

 

34- कोमल पदार्थ कौनसे होते हैं ?

( a )  जिन पदार्थों को खरोंचा जा सकता है

( b )  आसानी से संपीडित किया जा सकता है

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  कोई नहीं

Ans- ( c )  

 

35- अपारदर्शी किसे कहते हैं ?

( a )  जिन पदार्थों में से सूर्य का प्रकाश पार नहीं हो सकता

( b )  जिनसे होकर वस्तुओं को देखा नहीं जा सकता

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  कोई नहीं

Ans-( c )  

 

 

 

Leave a Reply