Class 11 Physics Objective In Hindi Chapter –  01 भौतिक जगत

Here we are providing Class 11 Physics Objective In Hindi Chapter – 01 भौतिक जगत because its very important for Class 11 students as we all know that every board exam question has Objective so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 11 Physics Objective In Hindi Chapter –  01 भौतिक जगत is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 11 Physics Objective In Hindi Chapter –  01 भौतिक जगत 100+questions  so that students practice more and more. If you want class 10 Science Notes Then Click Here 

Class 11 Physics Objective In Hindi Chapter –  01 भौतिक जगत

1. डाइन सेकंड मात्रक है

( A ) बल का

( B ) आवेग का

( C ) कर्जा का

( D ) शक्ति का

Ans –( B )

 

2. परमाणु के नाभिक की खोज की थी?

( A ) न्यूटन

( B ) थॉमसन

( C ) रदरफोर्ड

( D ) मैक्सवेल

Ans –( C )

 

3. पृष्ठ तनाव का मात्रक होता है

( A ) N m-2

( B ) N m-1

( C ) kg m-1

( D ) kg m-2

Ans –( B )

 

4. ogs पद्धति में एक पिंड का घनत्व 8 g/cc है, तो उसका घनत्व SI पद्धति में होगा

( A ) 4×105 kg/m 3

( B ) 6×108 kg/m3

( C ) 8×103 kg/m3

( D ) 2×10³ kg/m³

Ans –( C )

 

5. 1 न्यूटन बराबर होता है

( A ) 105 डाइन

( B ) 107 डाइन

( C ) 1 पाउंडल

( D ) 1 पाउंड-भार

Ans –( A )

 

6. 1 kg-wt बराबर होता है

( A ) 980 N

( B ) 98N  

( C ) 9.8 N

( D ) 0.98 N बल के

Ans –( C )

 

7. ऊर्जा का SI मात्रक (j) है और यह समतुल्य है

( A ) 106 अर्ग के

( B ) 10-7 अर्ग के

( C ) 107 अर्ग के

( D ) 105 अर्ग के

Ans –( C )

 

8. रॉकेट नोदन का कार्य निम्न नियम पर आधारित है?

( A ) फैराडे के नियम

( B ) न्यूटन के नियम

( C ) गैलीलियो के नियम

( D ) बर्नूली का नियम

Ans –( B )

 

9. आदर्श गैस के” मोल के अवस्था समीकरण pV=ART में सार्वत्रिक गैस नियतांक का विमीय सूत्र होता है.

( A ) M0LT-2K-1mol-1

( B ) ML2T-2K-1mol-1

( C ) M0L2T-2K-1mol-1

( D ) ML2T-1K-1mol-1

Ans –( B )

 

10. कोणीय वेग का विमीय सूत्र है

( A ) M0L1T-1

( B ) M0L0T-1

( C ) M1L0T – 1

( D ) M0L1T1

Ans –( B )

 

11. प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे अधिक निर्बल बल है।

( A ) गुरुत्वाकर्षण बल

( B ) वैद्युत चुम्बकीय बल

( C ) दुर्बल नाभिकीय बल

( D ) प्रबल नाभिकीय बल

Ans –( A )

 

12.दृढ़ता गुणांक को विमा के रूप में निरूपित करने पर वह तुल्य है

( A ) ML2T-2

( B ) ML-1T-3

( C ) M0L0T0

( D ) ML-1T-2

Ans –( D )

 

13. क्वाण्टम सांख्यिकी का प्रतिपादन किया?

( A ) माइकल फैराडे

( B ) चन्द्रशेखर वेंकेट रमन

( C ) सत्येन्द्रनाथ बोस

( D ) सोमनाथ साहा

Ans –( C )

 

14. निम्नलिखित में कौन-सा प्रत्यास्थता गुणांक विमाहीन (dimensionless) होगा ?

( A ) यंग का प्रत्यास्थता गुणांक (Young’s modulus of clasticity)

( B ) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक (Bulk modulus of elasticity)

( C ) दुइ-प्रत्यास्थता गुणांक (Modulus of rigidity)

( D ) प्यासों का अनुपात (Poisson ratio)

Ans –( D )

 

15. विमीय सूत्र ML-1 T-2 नहीं व्यक्त करता है

( A ) दाब

( B ) प्रतिबल

( C ) प्रत्यास्थता का दंग गुणांक

( D ) शक्ति

Ans –( D )

 

16. गुरुत्वाकर्षण- नियतांक की विमाएं है

( A ) MLT -1

( B ) M -1L 3 T-3

( C ) M 2LT

( D ) ML -1T-1

Ans –( B )

 

17. पृष्ठ तनाव की विमा होती है

( A ) LT-2

( B ) MT-2

(c)MLT-1

( D ) ML-1T-2

Ans –( B )

18. आवृत्ति को विमा है

( A ) M-1L3T -2

( B ) MLT-1

( C ) M0L0T-1

( D ) ML-1T-1

Ans –( C )

 

19. ML-1T-1 विमीय सूत्र है

( A ) पृष्ठ तनाव का

( B ) श्यानता गुणांक का

( C ) संवेग का

( D ) यग-गुणांक का

Ans –( B )

 

20. निम्नलिखित में किस जोड़े को विमा समान है ?

( A ) दाब और एकांक क्षेत्रफल की ऊर्जा

( B ) दाब और एकांक आयतन की ऊर्जा

( C ) कार्य और शक्ति

( D ) संवेग और कर्जा

Ans –( B )

 

21. निम्नलिखित में किस भौतिक राशि-युग्म की बिमाएँ समान है?.

( A ) कार्य और ऊर्जा

( B ) बल और संवेगः

( C ) बल और शक्ति

( D ) संवेग और ऊर्जा

Ans –( A )

 

22. यथार्थ गैस के अवस्था समीकरण (p+a/V2 )  (V-b )=CT

मे नियतांक और है की विमाएँ क्या है?

( A ) M-1L2T-2; L-3

( B ) ML5T-2; L-1

( C ) ML2T-3, L2

( D ) M-1L2T-3;L 2

Ans –( B )

 

23. वायुयान का कार्य सिद्धान्त आधारित है?

( A ) ऊष्मागतिकी के नियम

( B ) फैराडे के विद्युत् चुम्बकीय नियम

( C ) बर्नूली का सिद्धान्त

( D ) न्यूटन के गति के नियम

Ans –( C )

 

24. समीकरण P = A /t + Bt2 में P बल को तथा t समय को निरूपित करता है। A और B की विमा क्रमश: है

( A ) MLT-1, MLT-4

( B ) LT-1,T-1

( C ) T, T-2

( D ) MLT-2 ?, M2LT -2

Ans –( A )

 

25. कामाचालकता की विमाएं है

( A ) MLT-2 K

( B ) MLT-2K-1

( C ) MLT-3 K-1

( D ) MLT-3

Ans –( C )

 

26. 0.00321 में सार्थक अंको (significant figures) की संख्या है

( A ) 2

( B ) 3

(c)4

( D ) 5

Ans –( B )

 

27. सार्थक अंको में 2.57 मीटर एवं 2.4 मीटर का अंतर है

( A ) 0.17 मीटर

( B ) 0.70 मीटर

( C ) 0.2 मीटर

( D ) 0.485 मोटर

Ans –( C )

 

28. द्रव्यमान-ऊर्जा की तुल्यता किस वैज्ञानिक ने स्थापित की?

( A ) जूल

( B ) न्यूटन

( C ) आइन्सटाइन

( D ) फैराडे

Ans –( C )

 

29. प्लांक के नियतांक है का विमीय सूत्र है

( A ) ML2T-1

( B ) M2L-1T -3

( C ) MLT-3

( D ) ML2T-2

Ans –( A )

 

30. किसी चीज A के लिए प्रतिशत त्रुटि होती है

( A ) A/A x 100

( B ) A/A x 100

( C ) A / 100 A

( D ) AA

Ans –( B )

 

31. किसी स्क्रूरोज द्वारा जिसका अम्यमान (pitch) 0.1 cm तथा अल्पतमाक (least count) 0.001 cm) है, पतले तार की माप में लिए गए निम्नांकित प्रेक्षणों में किसे सही मान सकते हैं?

( A ) 53.cm

( B ) 5.32.cm

( C ) 5.328 cm

( D ) 5.3284.cm

Ans –( C )

 

32. भौतिक शास्त्र है।

( A ) भौतिक विषयों का अध्ययन

( B ) भौतिक वस्तुओं का अध्ययन

( C ) प्रकृति के विभिन्न घटनाक्रमों का अध्ययन

( D ) भौतिक वस्तुओं का अध्ययन एवं प्रकृति के विभिन्न घटनाक्रमों का अध्ययन दोनों

Ans –( D )

 

33. यदि द्रव्यमान एवं चाल के मापन में प्रतिशत त्रुटि क्रमश: 2% तथा 3% हो, तो गतिज ऊर्जा में अधिकतम प्रतिशत त्रुटि कितनी होगी?

( A ) 1%

( B ) 5%

( C ) 8%

( D ) 11%

Ans –( C )

 

34. ग्रहों के गति संबंधी नियम का प्रतिपादन किया था?

( A ) मैक्स प्लांक ने

( B ) न्यूटन ने

( C ) केपलर ने

( D ) फैराडे ने

Ans –( C )

 

35. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या 2.12 cm से व्यक्त हो तो इसका क्षेत्रफल व्यक्त होना चाहिए

( A ) 14 cm 2 से

( B ) 14.1.cm 2 से

( C ) 14.11 cm 2 से

( D ) 14.1124 cm 2 से

Ans –( B )

 

36. यदि द्रव्यमान, लंबाई और समय के मात्रक आधे कर दिए जाएँ तो दाब का मात्रक हो जाएगा

( A ) चौथाई

( B ) आधा

( C ) दुगुना

( D ) चौगुना

Ans –( A )

 

37. सभी ज्ञात राशियों को व्यक्त करने के लिए आवश्यक मूल राशियों की संख्या होगी

( A ) 3

( B ) 5

( C ) 7

( D ) 9

Ans –( C )

 

38. व्यंजक [MLT-1] निरूपित करता है

( A ) बल

( B ) ऊर्जा

( C ) दाब

( D ) संवेग

Ans –( D )

 

39. एक घन की भुजा में प्रतिशत त्रुटि 3% तथा द्रव्यमान मे प्रतिशत त्रुटि 4% है। इनका उपयोग कर

( A ) 1%

( B ) 7%

( C ) 12%

( D ) 13%

Ans –( D )

 

40. विद्युत् चुम्बकीय तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था?

( A ) नील्स बोर ने

( B ) क्लार्क मैक्सवेल ने

( C ) माइकल फैराडे ने

( D ) जान केपलर ने

Ans –( C )

 

41. यदि पृथ्वी का द्रव्यमान नियत रखते हुए इसकी त्रिज्या को 1% घटा दिया जाए तो पृथ्वी की सतह पर गुरुत्व जनित त्वरण (acceleration due to gravity)

( A ) 1% बढ़ जाएगा

( B ) 2% बढ़ जाएगा

( C ) 1% घट जाएगा

( D ) 2% घट जाएगा।

Ans –( B )

 

42.नीचे दी गई भौतिक राशियों में किस जोड़े की विमा एक नहीं है?

( A ) आवृत्ति और कोणीय वेग

( B ) बल आघूर्ण और ऊर्जा

( C ) रैखिक संवेग और कोणीय संवेग

( D ) कोणीय संवेग और प्लांक नियतांक

Ans –( C )

 

43. प्लांक- नियतांक h का SI मात्रक है।

( A ) Ws

( B ) Ws-1

( C ) Js

( D ) Js-1

Ans –( C )

 

44. प्रबल नाभिकीय बल विद्युत चुम्बकीय बलों की अपेक्षा होता है।

( A ) 100 गुना क्षीण

( B ) 100 गुना प्रबल

( C ) 106 गुना क्षीण

( D ) 106 गुना प्रबल

Ans –( B )

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply