61. कार्बोक्सिलिक अम्ल ग्रुप की पहचान है
( a ) -OH
( b ) -CHOH
( c ) – COOH
( d ) -COOR
उत्तर:-( c )
62. निम्न में से कौन कार्बनिक यौगिकों की अभिक्रिया नहीं है ?
( a ) आक्सीकरण
( b ) अवकरण
( c ) बहुलीकरण
( d ) अवक्षेपण
उत्तर:-( d )
63. निम्न में से कौन – सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्राय : नहीं होता है ?
( a ) जल में विलेयता
( b ) समावयवता का प्रदर्शन
( c ) निम्न द्रवणांक
( d ) ज्वलनशीलता
उत्तर:-( a )
64. कार्बनिक यौगिकों में तत्वों के बीच कैसा बंध नहीं होता है
( a ) सह – संयोजक बंध
( b ) आयनिक बंध
( c ) उप सहसंयोजक बंध
( d ) धात्विक बंध
उत्तर:-( a )
65. कार्बनिक यौगिकों में हाइड्रोकार्बन को प्रतिस्थापित करने वाले तत्व क्या कहलाते हैं ?
( a ) विषम परमाणु
( b ) अन्य परमाणु
( c ) विस्थापन परमाणु
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( a )
66. निम्न में से कौन कार्बनिक यौगिक सोडियम से अभिक्रिया करता है ?
( a ) एथनॉल
( b ) इथर
( c ) एथेन
( d ) एथिल एमीन
उत्तर:-( a )
67. कार्बन परमाणुओं की परस्पर जुड़ कर बड़ी श्रृंखला बनाने की प्रवृत्ति को क्या कहते हैं ?
( a ) शृंखलन
( b ) शृखला समावयवता
( c ) साबुनीकरण
( d ) असंतृप्तता
उत्तर:-( a )
68. कार्बन एक अद्वितीय परमाणु है क्योंकि
( a ) इसके यौगिकों की संख्या सर्वाधिक हैं
( b ) इसके परमाणु लम्बी श्रृंखला में बनते हैं ।
( c ) जन्तु और पेड़ – पौधे मुख्यतः कार्बन यौगिकों से बने होते हैं ।
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
69. संकलन अभिक्रिया में हाइड्रोजन का
( a ) योग होता है
( b ) विस्थापन होता है
( c ) न योग होता है , न विस्थापन होता है
( d ) कोई अभिक्रिया नहीं होती है ।
उत्तर:-( a )
70. साबुन के अणु के दो सिरे होते हैं । हाइड्रोकार्बन में विलेय सिरे को क्या कहते हैं ?
( a ) जल विरागी
( b ) जल रागी
( c ) मिसेल
( d ) तीनों कथन सत्य हैं
उत्तर:-( b )
71. एथनॉल को सांद्र H2SO4 के साथ 443 k पर गर्म करने पर क्या होता है ?
( a ) एथीन गैस निर्मित होता है
( b ) डायमेथिल इथर निर्मित होता है ।
( c ) एथिल हाइड्रोजन सल्फेट बनता है
( d ) एल्कीन बनता है ।
उत्तर:-( d )
72. एथनॉल के आक्सीकरण से एथनॉइक अम्ल निर्मित होता है । इसमें प्रयुक्त आक्सीकारक निम्न में से कौन – सा है ।
( a ) क्षारीय KMnO4
( b ) क्षारीय K2Cr2O7
( c ) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( c )
73. एथनॉल और डायएथिल ईथर किस प्रकार के समावयवी हैं ?
( a ) क्रियाशील
( b ) शृंखला
( c ) ज्यामितिक
( d ) प्रकाशिक
उत्तर:-( d )
74. सूर्य से बिसरित प्रकाश में मिथेन क्लोरीन से अभिक्रिया कर क्या बनाता है ?
( a ) CH3CI
( b ) CH2Cl2
( c ) CHCI3
( d ) इनमें से सभी
उत्तर:-( c )
75. निम्न में कौन कमरे के तापक्रम पर द्रव नहीं है
( a ) एथनॉल
( b ) एथनॉइक अम्ल
( c ) एथीन
( d ) बेंजीन
उत्तर:-( c )
76 . बेल्डिंग में किस गैस का उपयोग होता है ।
( a ) मिथेन का
( b ) इथेन का
( c ) एथीन का
( d ) एथाइन का
उत्तर:-( d )
77. ग्लैशियल एसीटिक अम्ल क्या है ?
( a ) शुद्ध एसीटिक अम्ल
( b ) अशुद्ध एसीटिक अम्ल
( c ) एसीटिक अम्ल का तनु घोल
( d ) एसीटिक अम्ल का सांद्र घोल
उत्तर:-( a )
78. रबर निम्न में से किसका बहुलक है ?
( a ) एथिलीन
( b ) ऐसीटिलीन
( c ) आइसोप्रीन
( d ) प्रोपीन
उत्तर:-( c )
79. संतप्त हाइड्रोकार्बन वायु में जल कर किस प्रकार की ज्वाला उत्पन्न करती है ?
( a ) काला धुआँ
( b ) पीला धुआँ
( c ) स्वच्छ ज्वाला
( d ) लाल ज्वाला ।
उत्तर:-( c )
80. कार्बनिक यौगिकों के गुण को निर्धारित करने वाले परमाणु या परमाणु समूह को क्या कहते हैं ?
( a ) क्रियाशील मूलक
( b ) निर्धारण मूलक
( c ) समजातीय
( d ) समावयवी
उत्तर:-( a )
81. संतृप्त हाइड्रोकार्बन कहे जाते हैं
( a ) एल्कीन
( b ) एल्केन
( c ) एल्काइन
( d ) एल्किल
उत्तर:-( b )
82. कार्बन के दो अपरूप के अलावा तीसरा अपरूप निम्न में से कान है ?
( a ) हीरा
( b ) ग्रेफाइट
( c ) फुलेरिन कार्बन
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( c )
83. कार्बन यौगिकों की संख्या
( a ) 2 मिलियन
( b ) 3 मिलियन
( c ) 4 मिलियन
( d ) 1 मिलियन
उत्तर:-( b )
84. सबसे अधिक उपयोगी एल्कोहल कौन है ?
( a ) मेथेनॉल
( b ) एथेनॉल
( c ) डिटॉल
( d ) ग्लिसरॉल
उत्तर:-( b )
85. पेंटेन के समावयवों की संख्या है
( a ) 2
( b ) 5
( c ) 4
( d ) 3
उत्तर:-( d )
86. प्रोपेनॉन में कौन समूह है ?
( a ) एल्कोहल समूह
( b ) एल्डिहाइड समूह
( c ) किटोन समूह
( d ) द्विआबंध समूह
उत्तर:-( c )
87. लम्बी श्रृंखला वाले सल्फोनिक अम्ल के सोडियम लवण को क्या कहते हैं ?
( a ) सावुन
( b ) अपमार्जक
( c ) कीटाणुनाशक
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( b )
88. निम्न में से कौन कमरे के तापक्रम पर द्रव है ?
( a ) CH4
( b ) C2H6
( c ) C2H2
( d ) C2H5OH
उत्तर:-( d )
89. एथिन का सूत्र है
( a ) C2H6
( b ) CH4
( c ) C2H4
( d ) CH2
उत्तर:-( c )
90. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन वायु में जलकर कैसी धुआँ उत्पन्न करती है
( a ) पीली
( b ) काले धुआँ वाली पीली ज्वाला
( c ) नीली ज्वाला
( d ) हरी धुआँ वाली ज्वाला
उत्तर:-( b )
91. ब्यूटनॉन चतुः कार्बन यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह है
( a ) कार्बोक्सिलिक अम्ल
( b ) एल्डिहाइड
( c ) कीटोन
( d ) एल्कोहल
उत्तर:-( c )
92. खाना बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो इसका मतलब है कि
( a ) भोजन पूरी तरह नहीं पका है ।
( b ) इंधन पूरी तरह से नहीं जल रही है
( c ) ईंधन आई है
( d ) ईधन पूरी तरह से जल रहा है
उत्तर:-( b )
93. एसिटीक एसिड के गलनांक होते हैं :
( a ) 290 k
( b ) 209 k
( c ) 156 k
( d ) 90 k
उत्तर:-( a )
94. हाइड्रोजन के दो परमाणुओं के बीच किस प्रकार का बंध है ?
( a ) एकल बंध
( b ) द्विआबंध
( c ) त्रिआबंध
( d ) चतु : आबंध
उत्तर:-( a )
95. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है
( a ) 2 : 1
( b ) 1 : 2
( c ) 1 : 3
( d ) 3 : 1
उत्तर:-( c )
96. सह – संयोजी यौगिक विद्युत के
( a ) कुचालक हैं
( b ) सुचालक हैं
( c ) मंद चालक हैं
( d ) तीव्र चालक हैं
उत्तर:-( a )
97. एथिलीन में कार्बन – कार्वन के बीच दो आबंध मौजूद है जिनमें
( a ) एक और आबंध है
( b ) दोनों में आबंध है ।
( c ) दोनों आबंध है
( d ) दोनों में इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है
उत्तर:-( a )
98. जीवन शक्ति का प्रतिपादन और खण्डन करने वाले निम्न में से क्रमशः कौन – कौन हैं ?
( a ) बर्जिलियस और व्होलर
( b ) कोल्वे और लॉवाजे
( c ) बर्जिलियस और कोल्चे
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( a )
99. एथनॉल का उपयोग निम्न में से किसे बनाने में होता है
( a ) कफ सीरप
( b ) टिंचर आयोडिन
( c ) टॉनिक
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( d )
100. सूर्य के प्रकाश में गन्ना के रस का किण्वन करने पर बनता है
( a ) एल्कोहल
( b ) चीनी
( c ) गुड़
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( a )
101. अधिक मात्रा में एथनॉल के सेवन से निम्नांकित में से क्या होता है ?
( a ) उपापचयी प्रक्रिया प्रभावित होती है
( b ) केन्द्रीय तंत्रिका कमजोर होती है
( c ) भाव शून्यता आती है
( d ) सभी सत्य हैं
उत्तर:-( d )
102. एथनॉइक अम्ल खनिज आम्लों की तुलना में
( a ) प्रवल अम्ल है
( b ) दुर्बल अम्ल है
( c ) सामान्य प्रबलता का अम्ल है
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( b )
103. एथेनॉल अम्ल सोडियम कार्बोनेट अथवा सोडियम बाइकार्बोनेट से अभिक्रिया कर कौन – सी गैस बनाती है ?
( a ) CO2
( b ) CO
( c ) H2
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( a )
104. अपमार्जक द्वारा कपड़े की सफाई अच्छी तरह होती है ।
( a ) मृदु जल में
( b ) कठोर जल में
( c ) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों जल में
( d ) किसी में नहीं
उत्तर:-( c )
105. साबुन कठोर जल में किन – किन लवणों से अभिक्रिया करता है
( a ) मैग्नीशियम लवण से
( b ) कैल्सियम लवण से
( c ) दोनो प्रकार के लवणों से
( d ) इनमें से किसी से नहीं
उत्तर:-( c )
106. एल्किल मूलक का सामान्य सूत्र है
( a ) CnH2n + 2
( b ) CnH2n + 1
( c ) CnH2n
( d ) CnH2n – 2
उत्तर:-( b )
107. क्लोरो – प्रोपेन में कौन – सा समूह है ?
( a ) हैलोजन समूह
( b ) एल्कोहल समूह
( c ) एल्डिहाइड समूह
( d ) कीटोन समूह
उत्तर:-( a )
108. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म समावयवी को व्यक्त करता है
( a ) CH4 और C2H6
( b ) CH4 और C6H6
( c ) C2H5OH और CH3-O-CH3
( d ) C2H4 और C2H2
उत्तर:-( c )
109. सामान्य सूत्र CnH2n वाले यौगिक कहे जाते हैं
( a ) एल्कीन
( b ) एल्केन
( c ) एल्काइन
( d ) एल्डिहाइड
उत्तर:-( a )
110. एल्कोहल का सामान्य सूत्र है
( a ) CnH2n + 1 OH
( b ) CnH2n + 1 CHO
( c ) CnH2n + 1 COOH
( d ) CnH2n + 1 NH3
उत्तर:-( a )
111. प्रयोगशाला में संश्लेषित पहला कार्बनिक यौगिक निम्नलिखित में से कौन है
( a ) मिथेन
( b ) यूरिया
( c ) एथेनाल
( d ) सिरका
उत्तर:-( b )
112. चीनी के किण्वन से क्या बनता है ?
( a ) एथनॉल
( b ) एथनॉइक अम्ल
( c ) मिथेन
( d ) एथेन
उत्तर:-( a )
113. क्लोरोफार्म का रासायनिक सूत्र निम्न में से है
( a ) CHCI3
( b ) CHCI2
( c ) CHCI
( d ) CCI4
उत्तर:-( d )
114. सिरका का खट्टा स्वाद किस अम्ल के कारण होता है ?
( a ) फार्मिक अम्ल
( b ) एसिटीक अम्ल
( c ) HCI
( d ) H2SO4
उत्तर:-( b )
115. सरलतन हाइड्रोकार्बन है
( a ) मिथेन
( b ) इथेन
( c ) प्रोपेन
( d ) ब्यूटेन
उत्तर:-( a )
116. एल्काईन का सामान्य सूत्र है
( a ) CnH2n
( b ) CnH2n – 1
( c ) CnH2n+1
( d ) CnH2n – 2
उत्तर:-( d )
117. पेन्सिल बनाने में कार्बन के निम्न में से किस अपरूप का उपयोग
( a ) चारकोल
( b ) कोक
( c ) ग्रेफाइट
( d ) आइसोप्रीन
उत्तर:-( b )
118. अभिक्रिया समूह C = C वाले यौगिक कहलाते हैं
( a ) एल्केन
( b ) एल्कीन
( c ) एल्काइन
( d ) एल्काइल
उत्तर:-( b )
119. बेंजीन का अणु सूत्र है
( a ) CH4
( b ) CH2
( c ) C6H6
( d ) CH4
उत्तर:-( c )
120. जन्तु वसा में होती है
( a ) असंतृप्त कार्बन श्रृंखलाएँ
( b ) असंतृप्त लम्बी कार्बन शृंखलाएँ
( c ) संतृप्त कार्बन श्रृंखलाएँ
( d ) इनमें से सभी कथन सत्य हैं ।
उत्तर:-( d )