Class 10 Science MCQs Chapter – 6
61. छोटी आंत में भोजन के पाचन में निम्नलिखित में किस रस की भूमिका होती है ?
( A ) पित्तरस
( B ) अग्न्याशयी रस
( C ) आंत्र रस
( D ) इनमें सभी
Ans: -( D )
62. आमाशय में अधपचे भोजन ( लेई के समान ) को क्या कहते हैं ?
( A ) चाइल
( B ) काइम
( C ) काइलोमाइक्रॉन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
63. ग्लूकोज का निर्माण होता है
( A ) हिल्स अभिक्रिया में
( B ) अप्रकाशिक अभिक्रिया में
( C ) क्रेब अभिक्रिया में
( D ) ग्लाइकोलिसिस के समय
Ans: -( B )
64. प्रत्येक आंतीय कोशिका में लगभग कितने विलाई होते हैं ?
( A ) 2000 विलाई
( B ) 1000 विलाई
( C ) 3000 विलाई
( D ) 4000 विलाई
Ans: -( C )
65. क्षुद्रांत्र का कार्य है
( A ) सिर्फ वसा और प्रोटीन का पूर्ण पाचन
( B ) सिर्फ प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेट का पूर्ण पाचन
( C ) कार्बोहाइड्रेट , वैसा एवं प्रोटीन का पूर्ण पाचन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
66. छोटी आंत का पहला भाग कौन – सा है ?
( A ) जेजुनम
( B ) ग्रहणी
( C ) इलियम
( D पाइलोरिक
Ans: -( A )
67. यह आमाशय से आने वाले अम्लीय भोजन को क्षारीय बनाता है
( A ) यकृत से स्रावित पितरस
( B ) अग्न्याशय का अग्न्याशिक रस
( C ) आमाशय का जठर रस
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
68. अग्न्याशिक रस में पाया जाता है l
( A ) ट्रिप्सिन एंजाइम
( B ) लाइपेस एंजाइम
( C ) एमाइलेस एंजाइम
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( A )
69. क्षुद्रांत्र में स्थित दीर्घरोम का क्या कार्य होता है ?
( A ) अवशोषण का सतही क्षेत्रफल बढ़ाना
( B ) अवशोषण का सतही क्षेत्रफल घटाना
( C ) अवशोषण अवरुद्ध करना
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
70. लाइपेज एंजाइम क्या करता है ?
( A ) वसा को वसा अम्ल एव ग्लिसरॉल में बदलता है
( B ) प्रोटीन को अमीनो अम्ल में बदलता है
( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
71. बड़ी आंत का पिछला भाग क्या कहलाता है ?
( A ) कोलन
( B ) मलाशय
( C ) सीकम
( D ) इनमें से नहीं कोई
Ans: -( B )
72. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?
( A ) कोशिका मुँह
( B ) सीलिया
( C ) कूटपाद
( D ) गुदाद्वार
Ans: -( A )
73. कूटपाद किसमें पाया जाता है ?
( A ) पैरमिशियम .
( B ) युग्लिना
( C ) अमीबा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
74. निम्न में से कौन – सा एंजाइम लार में पाया जाता है ?
( A ) ट्रिप्सिन
( B ) पेप्सिन
( C ) टाइलिन
( D ) काइमोट्रिप्सिन
Ans: -( C )
75. ग्रसनी ग्रासनली से किस छिद्र द्वारा जुड़ा रहता है ।
( A ) कंठद्वार
( B ) निगलद्वार
( C ) मलद्वार
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
76. निम्न में से कौन – सा एंजाइम पित्त रस में पाया जाता है ?
( A ) विलीन
( B ) विलरूबीन
( C ) विलभरडीन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( D )
77. अमीया अपना भोजन कैसे पकड़ता है ?
( A ) स्पर्शक द्वारा
( B ) जीभ द्वारा
( C ) कूटपाद द्वारा
( D ) मुँह द्वारा
Ans: -( C )
78. कौन – सा एंजाइम वसा पर क्रिया करता है ?
( A ) पेप्सीन
( B ) ट्रिप्सीन
( C ) लाइपेज
( D ) एमाइलेज
Ans: -( C )
79. जब किसी अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में , ऑक्सीजन की वृद्धि होती है , निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
( A ) उपचयन
( B ) अपचयन
( C ) संक्षारण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
80. अम्ल का pH मान होता है
( A ) 7 से कम
( B ) 7 से अधिक
( C ) 7
( D ) 14 .
Ans: -( A )