You are currently viewing Class 10 Science MCQs Chapter -7
Class 10 Science MCQs Chapter – 7

Class 10 Science MCQs Chapter -7

Class 10 Science MCQs Chapter -7

81. अग्न्याशय का कितना प्रतिशत भाग अंतस्रावी है ?

 ( A ) 1 %

 ( B ) 2 %

 ( C ) 3 %

 ( D ) 4 % 

Ans: – ( A )

82. लैगरहैंस की द्वीपिकाएँ में कौन – कौन – सी कोशिका पायी जाती है ?

 ( A )  a कोशिका

 ( B ) B- कोशिका

 ( C ) y- कोशिका 

 ( D ) इनमें सभी 

Ans: – ( D )

83. नलिकाविहीन अन्तःस्रावी ग्रंथियों के स्राव क्या कहते हैं ?

 ( A ) एंजाइम

 ( B ) हॉर्मोन 

 ( C ) विटामिन 

 ( D ) फेरोमोन 

Ans: – ( B )

84. यदि हमारे आहार में आयोडीन की कमी है हमें किस रोग के होने की संभावना है ?

 ( A ) ग्वाइटर

 ( B ) गलगंड

 ( C ) घंघा

 ( D ) इनमें से सभी 

Ans: – ( D )

85. एस्ट्रोजन स्रावित होता है

 ( A ) वृषण द्वारा

 ( B ) अंडाशय द्वारा

 ( C ) लैंगरहैंस की द्वीपिकाओं द्वारा

 ( D ) थाइरॉइड द्वारा 

Ans: – ( B )

86. दुराग्रही एवं खतरनाक स्थिति से निपटने में यह हॉर्मोन सहायक है 

 ( A ) थायरॉक्सीन 

 ( B ) एड्रीनलीन 

 ( C ) वृद्धि हॉर्मोन 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( B )

87. यह ग्रंथि रक्त में कैल्सियम की मात्रा का नियंत्रण करती है 

 ( A ) पाराथायरॉइड ग्रंथि

 ( B ) थायरॉइड ग्रंथि 

 ( C ) पिट्यूटरी ग्रंथि

 ( D ) एड्रीनल ग्रंथि 

Ans: – ( A )

88. वृद्धि हॉर्मोन स्रावित होता है 

 ( A ) पिट्यूटरी से

 ( B ) थाइरॉइड ग्रंथि से

 ( C ) एड्रीनल ग्रंथि से 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans: – ( A )

89. वृद्धि हॉर्मोन के कम स्रावित होने से होता है

 ( A ) वृहत्तता

 ( B ) मधुमेह

 ( C ) बौनापन

 ( D ) घंघा 

Ans: – ( C )

90. थाइराइड ग्रंथि के बढ़ जाने से क्या होता है ?

 ( A ) मधुमेह

 ( B ) बौनापन

 ( C ) वृहत्तता

 ( D ) घेघा 

Ans: – ( D )

91. थाइरॉइड ग्रंथि के सामान्य क्रिया के लिए इसकी निश्चित मात्रा जरूरी है 

 ( A ) आयोडीन

 ( B ) कैल्शियम

 ( C ) प्रोटीन 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans: – ( A )

 92. मानसिक तनाव एवं उत्तेजना की स्थिति में एड्रीनल मेडुला क्या स्रावित करता है ?

 ( A ) एड्रीनिन

 ( B ) नॉरएपिनेफ्रिन

 ( C ) इन्सुलिन

 ( D ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों

Ans: – ( D )

 93. अग्न्याशय क्या स्रावित करता है ?

 ( A ) इन्सुलिन 

 ( B ) एड्रीनिन

 ( C ) एस्ट्रोजेन

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( A )

94. यह रुधिर में शर्करा का स्तर नियंत्रित करता है

 ( A ) इन्सुलिन

 ( B ) एस्ट्रोजेन

 ( C ) प्रोजेस्टोन 

 ( D ) रीलैक्सिन

Ans: – ( A )

 95. शरीर में इसकी कमी से घेघा हो सकता है- 

 ( A ) शर्करा 

 ( B ) आयोडीन 

 ( C ) इन्सुलिन 

 ( D ) इनमें से सभी 

Ans: – ( B )

96. कौन अंत : स्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है ?

 ( A ) अग्नाशय 

 ( B ) पीयूष ग्रंथि 

 ( C ) अंडाशय

 ( D ) वृषण 

Ans: – ( A )

97. निम्न में कौन ग्रंथि हॉर्मोन तथा इंजाइम दोनों स्रावित करता है ?

 ( A ) एड्रीनल

 ( B ) थाइरॉयड

 ( C ) अग्न्याशय

 ( D ) आमाशय 

Ans: – ( C )

98. हार्मोन स्रावित होता है 

 ( A ) अंत : स्रावी ग्रंथि से 

 ( B ) बहिस्रावी ग्रंथि से

 ( C ) नलिका ग्रंथि से 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( A )

99. निम्न में से कौन पिट्युटरी ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन है ?

 ( A ) वृद्धि हार्मोन

 ( B ) थायरॉक्सीन 

 ( C ) इंसुलिन

 ( D ) एण्ड्रोजन 

Ans: – ( A )

100. किसे रासायनिक दूत कहा जाता है ? 

 ( A ) उद्दीपक

 ( B ) पाचक रस 

 ( C ) हार्मोन

 ( D ) आवेग

Ans: – ( C )

Leave a Reply