Class 10 Science MCQs Chapter -7
101. निम्नांकित में से कौन आपातकाल का हार्मोन है ?
( A ) एड्रिनैलिन
( B ) एस्ट्रोजेन
( C ) पाराथारेमोन
( D ) कैल्सिटोनीन
Ans: – ( A )
102. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा निम्नांकित में से कौन नहीं नियंत्रित करता है ?
( A ) इंसुलिन
( B ) ग्लूकागन
( C ) गैस्ट्रीन
( D ) सोमैटोस्टैनीन
Ans: – ( C )
103. हॉर्मोन स्रावित होता है
( A ) अंत : स्रावित ग्रंथि से
( B ) बहिस्रावी ग्रंथि से
( C ) नलिका से
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( A )
104. इन्सुलीन की कमी से होता है ।
( A ) घेघा
( B ) बौनापन
( C ) मधुमेह
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( C )
105. ऐंड्रोजेन क्या है ?
( A ) नर लिंग हार्मोन
( B ) मादा लिंग हार्मोन
( C ) पाचक रस
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( A )
106. इनमें से कौन पादप हार्मोन है ?
( A ) इंसुलिन
( B ) थाइरॉक्सिन
( C ) एस्ट्रोजन
( D ) साइटोकाइनिन
Ans: – ( D )
107. निम्न में कौन हार्मोन कोशिका दीर्घन एवं विभाजन में मदद करता है ?
( A ) ऑक्जिन
( B ) जिबरेलिन
( C ) साइटोकाइनिन
( D ) इनमें सभी
Ans: – ( D )
108. निम्न में सबसे महत्त्वपूर्ण ऑक्जिन कौन है ?
( A ) इंडाल ब्यूटिरिक अम्ल
( B ) इंडाल -3 पायरुविक अम्ल
( C ) इंडाल एसीटिक अम्ल
( D ) फिनाइल एसीटिक अम्ल
Ans: – ( C )
109. प्रकाशानुवर्तन गति के अंतर्गत पौधों का कौन – सा भाग आता है ?
( A ) प्ररोह
( B ) पत्तियाँ
( C ) जड़ें
( D ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
Ans: – ( D )
110. पौधों की जड़ें ………… गुरुत्वानुवर्ती होती है ,जबकि तने ………….. गुरुत्वानुवर्ती होती है ।
( A ) धनात्मक , धनात्मक
( B ) ऋणात्मक , धनात्मक
( C ) धनात्मक , ऋणात्मक
( D ) ऋणात्मक , ऋणात्मक
Ans: – ( C )
111. परागनलिका की बीजांड की तरफ जाने की प्रक्रिया …………… कहलाती है ।
( A ) जलानुवर्तन
( B ) गुरुत्वानुवर्तन
( C ) प्रकाशानुवर्तन
( D ) रासायनिक अनुवर्तन
Ans: – ( D )
112. पौधों में बाह्य उद्यीपनों के अनुसार गति करने की क्षमता क्या कहलाती है ?
( A ) प्रतिवर्तन
( B ) ऐच्छिक क्रिया
( C ) वृद्धि
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( A )
113. पौधों में प्रकाश की ओर गति कहलाता है ।
( A ) गुरुत्वानुवर्तन
( B ) वृद्धि
( C ) प्रकाश – अनुवर्तन
( D ) प्रतिवर्तन
Ans: – ( C )
114. पौधों में पाई जाने वाली गति
( A ) प्रकाश – अनुवर्तन
( B ) गुरुत्वानुवर्तन
( C ) जलानुवर्तन
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( D )
115. जड़ का अधोगामी वृद्धि है-
( A ) प्रकाशानुवर्तन
( B ) गुरुत्वानुवर्तन
( C ) जलानुवर्तन
( D ) रसायनानुवर्तन
Ans: – ( B )
116. पादप हॉर्मोन्स क्या कहलाते हैं ?
( A ) एंजाइम
( B ) फेरोमोन
( C ) फाइटोहॉर्मोन
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( D )
117. किस हार्मोन की मदद से बड़े आकार के फल एवं फूल ऊगाए जाते हैं ?
( A ) जिबरेलिन्स
( B ) ऑक्जिन
( C ) साइटोकाइनिन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( A )
118. ऑक्जिन पौधों में कहाँ संश्लेषित होता है ?
( A ) प्ररोह के अभ्रभाग में
( B ) जड़ों के अभ्रभाग में
( C ) पत्तियों में
( D ) इनमें से कोई नहींं
Ans: – ( A )
119. यह पौधों के तनों की लंबाई में वृद्धि करता है
( A ) ऑक्जिन
( B ) जिबरेलिन्स
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) साइटोकाइनिन
Ans: – ( C )
120. यह हॉर्मोन पर्णहरित ( Chlorophyl ) को लंबे समय तक नष्ट नहीं होने देता
( A ) साइटोकाइनिन
( B ) ऑक्जिन
( C ) जिबरेलिन्स
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( A )