Class 10 Science MCQs Chapter – 8
21. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है ?
( A ) बीजाणु जनन
( B ) मुकुलन
( C ) विखंडन
( D ) इनमें सभी
Ans: – ( C )
22. यीस्ट में अलैंगिक जनन की विधि को क्या कहते हैं ?
( A ) मुकुलन
( B ) विखंडन
( C ) अपखंडन
( D ) द्विखंडन
Ans: – ( A )
23. हाइड्रा में अलैंगिक जनन की विधि है
( A ) मुकुलन
( B ) पुनर्जनन ”
( C ) बीजाणु जनन
( D ) विखंडन
Ans: – ( A )
24. फूल का कौन – सा भाग फल में बदलता है ?
( A ) पुंकेशर
( B ) स्त्रीकेशर
( C ) अंडाशय
( D ) बीजाणु
Ans: – ( C )
25. अपखंडन निम्न में किसमें होता है ?
( A ) स्पाइरोगाइरा
( B ) हाइड्रा
( C ) प्लेनेरिया
( D ) इनमें सभी
Ans: – ( D )
26. पुष्प का नर जननांग कहलाता है
( A ) पुंकेसर
( B ) जायाग
( C ) पंखुड़ी
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( A )
27. निम्न में से कौन एकलिंगी पुष्प है ?
( A ) गुड़हल पुष्प
( B ) सरसों पुष्प
( C ) पपीता पुष्प
( D ) गुलाब पुष्प
Ans: – ( C )
28. निम्नांकित में से कौन पुनरुद्भवन का उदाहरण है ?
( A ) हाइड्रा
( B ) अमीबा
( C ) स्पाइरोगाइरा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( A )
29. निम्नलिखित में कौन एकलिंगी पादप है ?
( A ) सरसों
( B ) गुड़हल
( C ) पपीता
( D ) मटर
Ans: – ( C )
30. एक प्ररूपी पुष्प के सबसे बाहरी पुष्पपत्र को कहते है ?
( A ) दलपुंज
( B ) पुमंग
( C ) जायांग
( D ) परागकोष
Ans: – ( A )
31. पुंकेसर के अग्रभाग को कहते हैं
( A ) वर्तिका
( B ) वर्तिकाग्र
( C ) परागकोश
( D ) परागनली
Ans: – ( C )
32. स्त्रीकेसर का आधारीय भाग क्या कहलाता है ?
( A ) वर्तिकाग्र
( B ) पुष्पासन
( C ) अंडाशय
( D ) वर्तिका
Ans: – ( C )
33. ऊतक संवर्धन में पौधों का एक टुकड़ा एक असंगठित पिंड का निर्माण करता है कहलाता है
( A ) कैलस
( B ) क्लोन
( C ) पादपक
( D ) इनमें सभी
Ans: – ( A )
34. पत्तियों द्वारा कायिक प्रवर्धन का उदाहरण है
( A ) आलू
( B ) ब्रायोफाइलम
( C ) प्याज
( D ) गुलाब
Ans: – ( B )
35. कृत्रिम कायिक प्रवर्धन किन पौधों में करना चाहिए ?
( A ) जिनमें बीज उत्पन्न नहीं होते
( B ) जिनमें फल का निर्माण नहीं होता
( C ) जिनमें फल एवं बीज दोनों आते हैं
( D ) इनमें सभी
Ans: – ( A )
36 ………….सबसे छोटा एवं ……… सबसे बड़ा फूल है ।
( A ) वुल्फिया , रैजलिसिया
( B ) अड़हुल , गुलाब
( C ) गुलाब , रातरानी
( D ) रैफलीसिया , गुलाब
Ans: – ( A )
37. पुष्प में निषेचन कहाँ होता है ?
( A ) बीजांड के भीतर
( B ) भ्रूणकोष के भीतर
( C ) भ्रूणकोष के बाहर
( D ) अंडाशय के पास
Ans: – ( B )
38. स्वपरागण निम्न में किन पौधों में होता है ?
( A ) उभयलिंगी
( B ) एकलिंगी
( C ) अलिंगी में
( D ) इनमें सभी
Ans: – ( A )
39. परागकोश में होते हैं
( A ) बाह्यदल
( B ) अंडाशय
( C ) अंडप
( D ) परागकण
Ans: – ( D )
40. वह युग्मक जो अचल ( non – motile ) और भोजन का संचय करती है , कहलाती है
( A ) अण्डाणु
( B ) शुक्राणु
( C ) बीजाणु ( spore )
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( A )