Class 10 Science MCQs Chapter-16
61. निम्न में से प्राकृतिक संसाधन है
( A ) कोयला
( B ) वन्यजीवन
( C ) वन
( D ) ऊपर दिये सभी
Ans:- ( D )
62. किन वस्तुओं का सावधानीपूर्वक उपयोग करके प्राकृतिक संसाधन बचाया जा सकता है ?
( A ) पानी
( B ) बिजली
( C ) पेट्रोल
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
63. काँच और प्लास्टिक जैसी वस्तुओं के प्रदूषण से पर्यावरण को कैसे बचाया जा सकता है ?
( A ) इन वस्तुओं का उपयोग न करके
( B ) इन वस्तुओं का पुन : चक्रण करके
( C ) इन वस्तुओं का पुन : उपयोग करके
( D ) ( B ) और ( C ) दोनों
Ans:- ( D )
64. जैव विविधता के विशिष्ट ( Hot Spots ) स्थल कौन है ?
( A ) शहर
( B ) गाँव
( C ) वन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( C )
65. लाखों वर्ष पहले के जीवों की जैवमात्रा के अपघटन से हमें क्या प्राप्त हुआ है ?
( A ) वन
( B ) वर्षा
( C ) पहाड़
( D ) कोयला एवं पेट्रोलियम
Ans:- ( D )
66. यूरो II का सम्बन्ध है
( A ) वायु प्रदूषण से
( B ) जल प्रदूषण से
( C ) मृदा प्रदूषण से
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( A )
67. कार्बन डाइऑक्साइड एक गैस है
( A ) रेड हाऊस गैस
( B ) ग्रीन हाऊस गैस
( C ) ब्लू हाऊस गैस
( D ) ब्लैक हाऊस गैस
Ans:- ( B )
68. वातावरण में डाले गये दूषित पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
( A ) गंदगी
( B ) प्रदूषक
( C ) व्यर्थ पदार्थ
( D ) कचड़ा
Ans:- ( B )
69. संसाधनों के दुरुपयोग करने पर क्या नुकसान है ?
( A ) संसाधन समय से पहले खत्म हो जाएंगे
( B ) बढ़ती जनसंख्या के जरूरतों को पूरा नहीं किया जा सकता
( C ) हमारी पृथ्वी नष्ट हो जाएगी
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
70. इनमें किन पौधों का जीवनकाल काफी लंबा है ?
( A ) नीम
( B ) पीपल
( C ) बरगद
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
71. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है-
( A ) फसल क्षेत्र
( B ) नदी तट
( C ) समुद्र तट
( D ) वन
Ans:- ( D )
72. ‘ चिपको आंदोलन ‘ किससे संबंधित है ?
( A ) वन संरक्षण
( B ) मृदा संरक्षण
( C ) जल संरक्षण
( D ) वृक्षारोपण
Ans:- ( A )
73. निम्न में किनका प्रबंधन जरूरी है ?
( A ) जल
( B ) मिट्टी
( C ) जंगल
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
74. गंगा नदी का उद्गम स्थल कौन है ?
( A ) बिहार
( B ) उत्तर प्रदेश
( C ) गंगोत्री
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( C )
55. गंगा के प्रदूषण का कारण है
( A ) शहरों का कचरा
( B ) मृतकों की राख
( C ) उद्योगों का रासायनिक उत्सर्जन
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
76. हम जल का pH सरलता से कैसे ज्ञात कर सकते हैं ?
( A ) कारखाने में
( B ) जटिल उपकरणों द्वारा
( C ) सार्व सूचक ( Universal indicator ) द्वारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( C )
77. प्राकृतिक संसाधनों का कैसा उपयोग होना चाहिए ?
( A ) लाभकारी.
( B ) विवेकपूर्ण
( C ) प्रचूर
( D ) अत्यल्प
Ans:- ( B )
78. किन कारणों से प्राकृतिक संसाधन नष्ट हो रहे है ?
( A ) शहरीकरण
( B ) प्रदूषण
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) वृक्षारोपण
Ans:- ( C )
79. संसाधनों के अविवेकपूर्ण दोहन से क्या होगा ?
( A ) संसाधन खत्म हो जाएँगे
( B ) संसाधन में वृद्धि होगी
( C ) संसाधन सामान्य रहेग
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( A )
80. निम्न में से प्राकृतिक संसाधन है
( A ) कोयला
( B ) वन्यजीवन
( C ) वन
( D ) ऊपर दिये सभी
Ans:- ( D )
81. किन वस्तुओं का सावधानीपूर्वक उपयोग करके प्राकृतिक संसाधन बचाया जा सकता है ?
( A ) पानी
( B ) बिजली
( C ) पेट्रोल
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )