You are currently viewing Class 10 Science MCQs Chapter -14

Class 10 Science MCQs Chapter -14

Class 10 Science MCQs Chapter – 14

61. लाल रंग से अधिक तरंग दैर्ध्य के विकिरणों को कहते हैं :

( a ) अवरक्त वर्ण

( b ) पराबैगनी वर्ण

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( a )

62. बैगनी वर्ण से कम विकिरणों को कहते हैं :

( a ) अवरक्त वर्ण

( b ) पराबैगनी वर्ण

( c ) नीला वर्ण

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( b )

63. विद्युत चुम्बकीय तरंगें जिनका तरंग दैर्ध्य पराबैगनी वर्ण से भी कम हे वे हैं

( a ) X- किरण

( b ) ϒ किरणें

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( c )

64. सूर्य के प्रकाश में हमें जिस गर्मी की अनुभूति होती है उसमें कौन विकिरण उपस्थित है ?

( a ) पराबैगनी विकिरण

( b ) अवरक्त विकिरण

( c ) X- किरणें

( d ) ϒ- किरणें

Ans-( b )

65. किस ऊर्जा का दोहन सौर कुकर , सौर ऊर्जा उप्मक और सौर जल पम्प में होता है ?

( a ) पवन ऊर्जा का

( b ) सौर ऊर्जा का

( c ) ज्वारभाटा से उत्पन्न ऊर्जा

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( b )

66 . बाँध के निर्माण में जो पेड़ – पौधे , वनस्पति आदि जल में डुबकर अलवणीय परिस्थतियों में सड़कर मिथेन गैस उत्पन्न करते हैं वह

( a ) कार्बनडाईऑक्साइड गैस हैं

( b ) मिथेन गैस के कारण ग्रीन हाउस प्रभाव

( e ) कोई गैस उत्पन्न नहीं होते हैं

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( b )

67. ईंधन के रूप में उपलों का उपयोग किया जाता है जो एक जैव मात्रा है , के जलने पर

( a ) कम धुआं निकलता है

( b ) प्रदूषण मुक्त है

( c ) काफी घुओं निकलता है जो प्रदूषण मुक्त है

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( c )

68. चारकोल के उया उत्पन्न करने की दक्षता

( a ) अधिक है

( b ) कम है

( b) समणीय

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( a )

69. जैव गैस एक अचा इंधन है और इसकी तापमान क्षमता

( a ) निम्न होती है

( b ) उच्च होती है

( c ) सामान्य होती

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( b )

70 . बाँध के द्वार पर स्थापित टरबाइन न्वारीय ऊर्जा को किस कर्जा में रूपांतरित करता है

( a ) ताप ऊर्जा में

( b ) विद्युत कर्जा में

( c ) गतिज ऊर्जा में

( d ) यांत्रिक कर्जा में

Ans-( b )

71. पवन चक्की की घूर्णी गति में से ऊर्जा को प्राप्त किया जाता है ?

( a ) स्थितिज ऊर्जा

( b ) गतिज ऊर्जा

( c ) विद्युत ऊर्जा

( d ) प्रकाश ऊर्जा

 Ans-( c )

72. जब बहुत संख्या में सौर सेलों को संयोजित करते हैं तो यह व्यवस्था क्या कहलाती है ?

( a ) सौर पैनल

( b ) सौर कुकर

( c ) सौर ऊर्जा

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( a )

73. किसी भारी परमाणु के नाभिक को निम्न ऊर्जा न्यूट्रॉन से बमचारी कराई जाती है तो काफी मात्रा में उष्मा उत्पन्न होती है इस अभिक्रिया को कहते हैं ?

( a ) नाभिकीय संलयन

( b ) नाभिकीय विखंडन

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( b )

74. ग्रीन हाउस गैसों का सबसे ज्यादा उत्सर्जन किससे होता है ?

( a ) जीवाश्म इंधन

( b ) बायो गैस से

( c ) CNG से

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( a )

75. ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोत हैं

( a ) पवन

( b ) कोयला

( c ) जल

( d ) सूर्य

Ans-( b )

76. सूर्य के कर्जा का स्रोत है :

( a ) नाभिकीय संलयन

( b ) नाभिकीय विखंडन

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

 Ans-( a )

77. 1mw के जनित्र के लिए पवन फार्म को कितनी भूमि चाहिए

( a ) 2 हेक्टेयर

( b ) 4 हेक्टेयर

( c ) 5 हेक्टेयर

( d ) 7 हेक्टेयर

Ans-( a )

78. जीव द्रव्यमान कर्जा स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में से कौन नहीं है ?

( a ) पेट्रोलियम

( b ) बायो गैस

( c ) नाभिकीय ऊर्जा

( d ) कोयला

Ans-( c )

79. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है ?

( a ) CNG

( b ) LPG

( c ) बायो गैस

( d ) कोयला

Ans-( a )

80. सोलर कुकर में प्रयुक्त बर्तन प्राय: निम्न में से किस रंग से पेंटेड होता है ?

( a ) श्वेत

( b ) काला

( c ) पीला

( d ) लाल

Ans-( b )

Leave a Reply