Class 10 Science MCQs Chapter – 10
41. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ।
( a ) धनात्मक
( b ) ऋणात्मक
( c ) शून्य
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
42. किसीबिम्ब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब आभासी , सीधा तथा बिम्ब से बड़ा पाया गया । वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए ?
( a ) मुख्य फोकस एवं प्रकाश केन्द्र के बीच
( b ) वक्रता केन्द्र पर
( c ) वक्रता से केन्द्र से परे
( d ) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
Answer-( d )
43. i = r नहीं लागू होता है :
( a ) समतल दर्पण मे
( b ) अवतल दर्पण में
( c ) उत्तल दर्पण में
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( d )
44. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ -15 सेमी है । दर्पण तथा लेंस सम्भवतः है
( a ) दोनों अवतल
( b ) दोनों उत्तल
( c ) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
( d ) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल
Answer-( a )
45. एक लेंस की क्षमता – 5 डायोप्टर है , इसकी फोकस दूरी है
( a ) -10 सेमी
( b ) -20 सेमी
( c ) 100 सेमी
( d ) 200 सेमी
Answer-( b )
46. 2D क्षमतावाले लेंस की फोकस दूरी है ।
( a ) 50 सेमी
( b ) -50 सेमी
( c ) +20 सेमी
( d ) -20 सेमी
Answer-( a )
47. लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक होता है ।
( a ) मीटर
( b ) ( मीटर ) 2
( c ) डायोप्टर
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( c )
48. समान फोकस दूरी के उत्तल लेंस और अवतल लेंस सटाकर रखे गए हैं । यह युग्म काम करेगा :
( a ) उत्तल लेंस की तरह
( b ) अवतल लेंस की तरह
( c ) काँच की आयताकार सिल्ली की तरह
( d ) प्रिज्म की तरह
Answer-( c )
49. उत्तल लेंस द्वारा तब काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है जब बिम्ब रहती है :
( a ) फोकस पर
( b ) अनंत पर
( c ) फोकसान्तर के अन्दर
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( c )
50. उत्तल लेंस में जब बिम्ब फोकस एवं लेंस के बीच रखी जाती है तब प्रतिबिम्ब बनता है ।
( a ) काल्पनिक और सीधा
( b ) काल्पनिक और उल्टा
( c ) वास्तविक और उल्टा
( d ) वास्तविक और सीधा
Answer-( a )
51. जब कोई वस्तु अनंत पर रहता है तो उत्तल लेंस द्वारा उसका प्रतिबिम्ब बनता है :
( a ) फोकस तथा लेंस के बीच
( b ) फोकस पर
( c ) फोकस की दुगुनी दूरी पर
( d ) फोकस और अनंत के बीच
Answer-( b )
52. किसी शब्द कोष में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्नांकित में से कौन – सा लेंस पसंद करेंगे ?
( a ) 50 cm फोकस – दूरी का उत्तल लेंस
( b ) 50 m फोकस दूरी का उत्तल लेंस
( c ) 5 cm फोकस दूरी का उत्तल लेंस
( d ) 5 m फोकस दूरी का अवतल लेंस
Answer-( c )
53. मोटे लेंस की फोकस दूरी पतले लेंस की तुलना में :
( a ) कम होती है
( b) बराबर होती है
( c ) (मीटर)2
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
54. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी है । लेंस की क्षमता होगी :
( a) – 0.5डायोपटर
( b ) +0.5 डायोप्टर
( c ) +5 डायोप्टर
( d ) – 5 डायोप्टर
Answer-( a )
55.किसी लेंस के प्रकाशीय केन्द्र से होकर गुजरनेवाली किरणों के पथ में अपवर्तन के बाद
( a ) विचलन नहीं होता है
( b ) विचलन होता है
( c ) ( a ) एवं ( b ) दोनों
( d ) सभी कथन सत्य
Answer-( a )
56. क्रांतिक कोण है :
( a ) सघन माध्यम में आपतन कोण
( b ) विरल माध्यम में आपतन कोण
( c ) सघन माध्यम में अपवर्तन कोण
( d ) विरल माध्यम में अपवर्तन कोण
Answer-( a )
57. मृगमरीचिका का कारण है
( a ) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
( b ) परावर्तन
( c ) अपवर्तन
( d ) पहले अपवर्तन और बाद में पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
Answer-( d )
58. प्रकाशिक माध्यम कितने प्रकार के होते ?
( a ) दो प्रकार के
( b ) तीन प्रकार के
( c ) एक प्रकार के
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
59. माध्यम बदलने पर प्रकाश के वेग का बदलना कहलाता है ।
( a ) आवर्तन
( b ) अपवर्तन
( c ) परावर्तन
( d ) आवर्धन
Answer-( b )
60 . अवतल लेंस वास्तविक वस्तु का हमेशा बनता है ।
( a ) वास्तविक प्रतिबिम्ब
( b ) आभासी प्रतिबिम्ब
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) बड़ा प्रतिबिम्ब
Answer-( b )