Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –5
21. इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था ?
( a ) फारसी
( b ) उर्दू
( c ) अंग्रेजी
( d ) अरबी
Ans . ( d )
22. गुप्त काल में कौन चीनी यात्री भारत आया था ?
( a ) इत्सिंग
( b ) फाह्यान
( c ) ह्वेनसांग
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
23. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने अपनी राजधानी परिवर्तित की ?
( a ) बलबन
( b ) मुहम्मद तुगलक
( c ) अलाउद्दीन खिलजी
( d ) अकबर
Ans . ( b )
24. वास्को – डि – गामा कब भारत पहुँचा ?
( a ) 17 मई , 1498 ई
( b ) 17 मार्च , 1598 ई .
( c ) 17 मार्च , 1498 ई .
( d ) 17 मई , 1598 ई .
Ans . ( a )
25. भारत की जिन तीन भाषाओं के ग्रंथों के अरबी भाषा में हुए अनुवादों से अलबरूनी परिचित था , वह थीं
( a ) संस्कृत , पाली तथा प्राकृत
( b ) हिन्दी , संस्कृत , तथा तमिल
( c ) हिन्दू , उर्दू तथा संस्कृत
( d ) संस्कृत , तेलुगू , मलयालम
Ans . ( a )
26. अपनी आँखों के सामने सती प्रथा का दृख्य देखकर कौन विदेशी यात्री मूर्छित हो गया था ?
( a ) अलबरूनी
( b ) अब्दुर्रज्जाक
( c ) इब्नबतूता
( d ) बर्नियर
Ans . ( c )
27. लाहौर में एक 12 वर्षीय बालिका को जबरदस्ती संती बनाये जाने की मार्मिक घटना का आँखों देखा हाल किस विदेशी यात्री ने बताया है ?
( a ) अलबरूनी
( b ) अब्दुर्रज्जाक
( c ) इब्नबतूता
( d ) बर्नियर
Ans . ( d )
28. हुमायूँ के दरबार में कौन अफ्रीकी यात्री भारत आया ?
( a ) अब्दुर्रज्जाक
( b ) अलबरूनी
( c ) बर्नियर
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( d )
29. यात्रियों का राजकुमार किसे कहा गया है ?
( a ) फाह्यान
( b ) ह्वेनसांग
( c ) अलबरूनी
( d ) इब्नबतूता
Ans . ( b )
30. मुहम्मद इन जुजिये ने मोरक्को के सुल्तानके कहने पर किसका यात्रा वृतान्त लिखा ?
( a ) अलबरूनी
( b ) इब्नबतूता
( c ) अब्दुर्रज्जाक
( d ) बर्नियर
Ans . ( b )
31. किस नगर का अथवा उसके किले का वर्णन प्रायः अधिकांश यात्रियों द्वारा किया गया है ?
( a ) ग्वालियर
( b ) उज्जैन
( c ) लाहौर
( d ) पटना
Ans . ( a )
32. भारतीय अध्ययन सम्बन्धी बाधाओं का वर्णन किस विदेशी यात्री ने किया है ?
( a ) अलबरूनी
( b ) इब्नबतूता
( c ) बर्नियर
( d ) टैवर्नियर
Ans . ( a )
33. मध्ययुगीन यात्रियों का सरताज किस यात्री को कहा जाता है ?
( a ) अलबरूनी
( b ) मार्को पोलो
( c ) बर्नियर
( d ) इब्नबतूता
Ans . ( b )