Class 12 Geography MCQs Chapter –20
21. निम्नांकित में से कौन – सा शहर ग्रांड ट्रंक सड़क पर स्थित नहीं है ?
( a ) इलाहाबाद
( b ) कोलकाता
( c ) दिल्ली
( d ) लखनऊ
Ans . ( d )
22. नागपुर योजना किस परिवहन से सम्बन्धित है ?
( a ) जल
( b ) सड़क
( c ) वायु ,
( d ) पाइपलाईन
Ans . ( b )
23. मध्य – पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
( a ) कोलकाता
( b ) इलाहाबाद
( c ) गुवाहाटी
( d ) हाजीपुर
Ans . ( d )
24. भारतीय रेल प्रणाली को कितने मंडलों में विभाजित किया गया है ?
( a ) 9
( b ) 12
( c ) 17
( d ) 14
Ans . ( c )
25. राष्ट्रीय राजमार्ग नं . 4 किन्हें मिलाता है ?
( a ) चेन्नई को मुम्बई से
( b ) चेन्नई को कोलकाता से
( c ) दिल्ली को मुम्बई से
( d ) दिल्ली को कोलकाता से
Ans . ( a )
26. दिल्ली और अमृतसर के मध्य महामार्ग को क्या कहते हैं ?
( a ) राष्ट्रीय महामार्ग -2
( b ) राष्ट्रीय महामार्ग -1
( c ) राष्ट्रीय महामार्ग -3
( d ) राष्ट्रीय महामार्ग -4
Ans . ( b )
27. उत्तर – दक्षिण गलियारा जोड़ता है
( a ) लेह – कन्याकुमारी
( b ) पठानकोट – त्रिवेन्द्रम
( c ) श्रीनगर – कन्याकुमारी
( d ) श्रीनगर – त्रिवेन्द्रम
Ans . ( c )
28. भारत में सड़कों की कुल लम्बाई कितनी है ?
( a ) 39 लाख कि.मी.
( b ) 33 लाख कि.मी.
( c ) 30 लाख कि.मी.
( d ) 35 लाख कि.मी.
Ans . ( b )
29. दिल्ल , कोलकाता , चेन्नई , मुंबई और दिल्ली को जोड़ने वाले छ : गलियों वाले मार्ग को क्या कहा जाता है ?
( a ) सीमावर्ती मार्ग
( b ) स्वर्ण चतुष्कोण परम राजमार्ग
( c ) राष्ट्रीय महामार्ग
( d ) राजकीय महामार्ग
Ans . ( a )
30. निम्नलिखित में से कौन – सा प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है ?
( a ) चेन्नई
( b ) मुम्बई
( c ) कोच्चि
( d ) पाराद्वीप
Ans . ( c )
31. भारत में विश्व की सर्वोच्च सड़क है । वह कहाँ है ?
( a ) लेह एवं श्रीनगर में
( b ) लेह एवं मनाली में
( c ) श्रीनगर एवं जम्मू में
( d ) जम्मू एवं शिमला में
Ans . ( b )
32. राष्ट्रीय राजमार्ग नं .7 निम्नांकित में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरता है ?
( a ) मध्य प्रदे
( b ) महाराष्ट्र
( c ) कर्नाटक
( d ) केरल
Ans . ( d )
33. कोकण रेल किन राज्यों में गुजरता है ?
( a ) महाराष्ट्र – कर्नाटक – केरल
( b ) महाराष्ट्र केरल – गोवा
( c ) महाराष्ट्र – गोवा – कर्नाटक
( d ) महाराष्ट्र – गोवा – कर्नाटक केरल
Ans . ( c )