You are currently viewing NCERT Class 10 Political Science Objective Chapter – 2 संघवाद
NCERT Class 10 Political Science Objective Chapter – 2 संघवाद

NCERT Class 10 Political Science Objective Chapter – 2 संघवाद

Here we are providing NCERT Class 10 Political Science Objective Chapter – 2 संघवाद  include all questions presented in the Political Science Class 10 books. Candidates can enlist the help of the Political Science Class 10 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 10 Political Science Objective in Hindi Chapter – 2 संघवादता NCERT Class 10 Political Science Objective Chapter – 2 संघवाद is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 10 Political Science Objective on the page below. From the Political Science Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.

Remember that the Class 10 Political Science Book Objective is the best resource for a good study of the 8 chapters. Use the Class 10 Political Science Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 10 Political Science Program. Class 10 Political Science Objective in Hindi Chapter – 2 संघवाद  will help you solve all Class 10 Political Science questions chapter 2 smoothly. if you want more notes for various subject then click here

Bihar Board Class 10 Political Science Objective In Hindi Chapter – 2 संघवाद

1. दुनिया के कितने देशों में संघात्मक शासन व्यवस्था है?

(A) 20

(B) 25

(C) 30

(D) 35

Ans- ( B )

 

2. भारतीय संविधान के अनुसार शक्तियां को सौंपी गई हैं?

(A) राष्ट्रपति

(B) राज्य विधान मंडल

(C) राज्यपाल

(D) संघीय संसद

Ans- ( D )

 

3. समवर्ती सूची में लिखे विषय पर अधिनियम बनाने का अधिकार किसके पास है?

(A) केवल राज्य

(B) केवल संघ

(C) राज्य और संघ

(D) इनमें से कोई नहीं  

Ans- ( C )

 

4. वर्तमान में बेल्जियम किस प्रकार की सरकार है?

(A) एकात्मक

(B) तानाशाही

(C) राजतंत्रात्मक

(D) संघात्मक

  Ans- ( D )

 

5. निम्नलिखित में से किस देश की सरकार एकात्मक है?

(A) श्रीलंका

(B) भारत

(C)बेल्जियम

(D)अमेरिका

 Ans- ( A )

 

7. भारतीय संविधान में अवशिष्ट अधिकार है?

(A) केंद्र के पास

(B) राज्यों के पास

(C) केंद्र और राज्य दोनों के पास

(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans- ( A )

 

8. पंचायती राज्य विषय है?

(A) केंद्र की सूची में

(B) राज्य की सूची में

(C) समवर्ती सूची में

(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans- ( B )

 

9. निम्नलिखित में से कौन सा विषय समवर्ती सूची में है?

(A) कृषि

(B) पुलिस

(C) रक्षा

(D) शिक्षा

 Ans- ( D )

 

10. निम्नलिखित में से कौन राज्य सूची में नहीं है?

(A) जेल

(B) सिंचाई

(C) सुरक्षा

(D) कृषि

 Ans- ( C )

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

11. पंचायती राज की प्रणाली में निम्नलिखित में से कौन शामिल है:

(A) गांव, जिला और राज्य स्तर

(B) गाँव, राज्य और संघ स्तर

(C) गांव, ब्लॉक और जिला स्तर

(D) ग्राम और राज्य स्तर

 Ans- ( C )

 

12.संघ सूची में निम्नलिखित में से कौन से विषय शामिल हैं:

(A) पुलिस, व्यापार, वाणिज्य, कृषि और सिंचाई

(B) शिक्षा, वन, ट्रेड यूनियन, विवाह, गोद और उत्तराधिकार

(C) रक्षा, विदेशी मामले, बैंकिंग, मुद्रा, संचार

(D) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जैसे रेसिड्यूरी विषय

 Ans- ( C )

 

13. दिए गए विषय में से कौन सा राज्य सूची में शामिल नहीं है?

(A) राष्ट्रीय सुरक्षा

(B) कानून एवं व्यवस्था

(C) कृषि

(D) शिक्षा

 Ans- ( A )

 

14 उस सरकार की पहचान करें जिसमें दो या दो से अधिक स्तर हैं

(A) गठबंधन सरकार

(B) सामुदायिक सरकार

(C) एकात्मक सरकार

(D) संघीय सरकार

 Ans- ( D )

 

15. संघीय सरकार की विशिष्ट विशेषता को पहचानें:

(A) विधानमंडल, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच शक्ति का वितरण किया जाता है

(B) राष्ट्रीय सरकार प्रांतीय सरकार को कुछ शक्तियाँ प्रदान करती है

(C) गवर्नमेंट पावर सरकार के विभिन्न स्तरों के बीच विभाजित है

(D) निर्वाचित अधिकारी सरकार में सर्वोच्च शक्ति का प्रयोग करते हैं

 Ans- ( C )

 

16. भारत के संविधान में है

(A) केंद्र और राज्य के बीच की शक्ति को दो सूचियों में विभाजित करता है

(B) केंद्र और राज्य के बीच की शक्ति को तीन सूचियों में विभाजित करता है

(C) राज्य की शक्तियों को सूचीबद्ध किया और राज्य को अपरिभाषित शक्तियों को छोड़ दिया

(D) राज्य की शक्तियों को निर्दिष्ट किया और राज्य के साथ अवशिष्ट शक्तियों को छोड़ दिया

Ans- ( B )

 

17. भारत में संघवाद की प्रणाली को किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया है ?

(A) स्विट्जरलैंड

(B) ब्रिटेन

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) कनाडा

 Ans- ( D )

 

18. अवशिष्ट सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार किसको है ?

(A) केंद्र

(B) राज्य

(C) केंद्रीय और राज्य दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 Ans- ( A )

 

19. राज्य सूची में शामिल विषयों  राज्य सरकार कानून बनाती है, परंतु अनुच्छेद 250 के तहत कौन राज्य सूची के किसी भी विषय पर कानून बनाने का अधिकार केंद्र को दे सकती है, या बनाने के लिए कह सकती है ?

(A) उच्चतम न्यायालय

(B) लोकसभा

(C) राज्यसभा

(D) B और C दोनों

Ans- ( C )

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

20. समवर्ती सूची में  मूलतः 47 विषय थे, वर्तमान में इसमें विषयों की संख्या कितनी है ?

(A) 49

(B) 50

(C)  51

(D) 52

 Ans- ( D )

 

21. निम्नलिखित में से कौन-सा समवर्ती सूची का विषय नहीं है ?

(A) स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस

(B)  तकनीकी एवं चिकित्सकीय शिक्षा

(C) औद्योगिक एवं श्रम विभाग

(D) जन्म-मरण सांख्यिकी

 Ans- ( A )

 

22. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किए जाने की स्थिति में संसद को राज्य सूची में वर्णित विषयों पर कानून बनाने का अधिकार प्राप्त हो जाता है ?

(A) अनुच्छेद 245

(B) अनुच्छेद 248

(C)अनुच्छेद 250

(D)अनुच्छेद 356

 Ans- ( C )

 

23.राज्य सूची में वर्णित व्यापार तथा वाणिज्य विषय पर कानून बनाने के लिए राज्य विधानमंडल में विधेयक पेश करने के पूर्व उस विधेयक पर राष्ट्रपति की सहमति आवश्यक-

(A) मुख्यमंत्री की सलाह पर

(B) राज्यपाल आवश्यक समझे तो

(C)  नहीं

(D) हाँ

Ans- ( D )

 

24. वर्तमान में राज्य सूची में 61 विषय है, तो मूलतः राज्य सूची में कितने विषय थे ?

(A) 66

(B) 68

(C) 63

(D) 62

 Ans- ( A )

 

25.भारत का संविधान किन अनुच्छेदों के द्वारा केंद्र-राज्य प्रशासनिक संबंधों को स्पष्ट करता है ?

(A) अनुच्छेद 250-256

(B) अनुच्छेद 256-263

(C) अनुच्छेद 256-265

(D) अनुच्छेद 256-278

 Ans- ( B )

 

26.संविधान के किन अनुच्छेदों में केंद्र तथा राज्यों के बीच राजस्व के स्रोतों का स्पष्ट विभाजन किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 256-263

(B) अनुच्छेद 257-278

(C) अनुच्छेद 264-291

(D) अनुच्छेद 264-286

 Ans- ( B )

 

27. निम्न में से कौनसा संघ के प्रमुख राजस्व स्रोत के अंतर्गत नहीं आता है ?

(A) कृषि भूमि को छोड़कर अन्य संपत्ति पर संपदा शुल्क।

(B) रिजर्व बैंक तथा शेयर बाज़ार संबंधी शुल्क।

(C) सीमा शुल्क।

(D) कृषि भूमि पर कर।

 Ans- ( D )

 

28. निम्न में से कौनसा राज्य के प्रमुख राजस्व स्त्रोत के अंतर्गत नहीं आता है ?

(A)  निगम कर

(B) व्यक्तिगत

(C)  भूमि और भवनों पर कर

(D) बिजली की उपयोगिता विक्रय पर कर

Ans- ( A )

 

29. नए राज्यों का  गठन एवं राज्यों का पुनर्गठन किस प्रकार की संशोधन प्रक्रिया के तहत किया जाता है ?

(A) संसद के विशिष्ट बहुमत द्वारा संशोधन की प्रक्रिया

(B) संसद के विशिष्ट बहुमत और राज्य विधानमंडलों की स्वीकृति द्वारा संशोधन की प्रक्रिया

(C)  साधारण विधि द्वारा संशोधन की प्रक्रिया

(D)  उपरोक्त सभी

 Ans- ( C )

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

30. मौलिक अधिकार एवं नीति निदेशक तत्व से संबंधित अनुच्छेदों में संशोधन किस प्रक्रिया द्वारा होता है ?

(A) साधारण विधि द्वारा संशोधन की प्रक्रिया

(B)  संसद के विशिष्ट बहुमत और राज्य विधानमंडलों की स्वीकृति द्वारा संशोधन की प्रक्रिया

(C) A और B दोनों

(D)  संसद के विशिष्ट बहुमत द्वारा संशोधन की प्रक्रिया

  Ans- ( D )

 

31.प्रशासनिक सुधार आयोग में केंद्र-राज्य संबंधों के अध्ययन एवं सुझाव देने के लिए कौनसी समिति 1966 में नियुक्त की, उस समिति ने संविधान में संशोधन किए बिना राज्यों को अधिक स्वायत्तता प्रदान करने की सिफारिश की ?

(A) सीतलवाड़ समिति

(B) राजमन्नार समिति

(C) भगवान सहाय समिति

(D)  सरकारिया आयोग

 Ans- ( A )

 

32. किस राज्य की सरकार ने 22 सितंबर 1969 को डॉ.पीवी राजमन्नार की अध्यक्षता में राज्यों को अधिक स्वायत्तता  प्रदान करने के लिए सुझाव देने हेतु राजमन्नार समिति का गठन किया ?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C)  आंध्र प्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल

Ans- ( B )

 

33.केंद्र-राज्य संबंधों के संपूर्ण ढाँचे पर विचार करने के लिए रणजीत सिंह सरकारिया की अध्यक्षता में सरकारिया आयोग का गठन कब किया गया ?

(A)  24 मार्च 1981

(B) 24 मार्च 1982

(C) 24 मार्च 1983

(D) 24 मार्च 1984

Ans- ( C )

 

34.सरकारिया आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की ?

(A) 1984

(B) 1985

(C)  1986

(D) 1987

Ans- ( D )

 

35. संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान किया गया कि राष्ट्रपति अन्तर्राजीय परिषद का गठन करेगा ?

(A) अनुच्छेद 263

(B) अनुच्छेद 265

(C) अनुच्छेद 267

(D) अनुच्छेद 271

Ans- ( A )

 

36.अन्तर्राजीय परिषद में कौन शामिल नहीं होता है ?

(A)  प्रधानमंत्री

(B) सभी राज्यों के राज्यपाल

(C) सभी राज्यों और उन संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्यमंत्री जिनमें विधानसभा है

(D) केंद्रीय कैबिनेट स्तर के मंत्री

 Ans- ( B )

 

37. वित्त आयोग का वर्णन किस अनुच्छेद के अंतर्गत गया है ?

(A) अनुच्छेद 273

(B) अनुच्छेद 275

(C) अनुच्छेद 280

(D) अनुच्छेद 282

 Ans- ( C )

 

38. राष्ट्रपति द्वारा वित्त आयोग में एक अध्यक्ष के अलावा कितने सदस्य नियुक्त किया जाते है ?

(A) 8

(B) 7

(C) 5

(D)  4

Ans- ( D )

 

39. नीति आयोग का गठन कब किया गया ?

(A) 1 जनवरी 2015

(B) 1 जनवरी 2014

(C) 1 जुलाई 2015

(D)  1 जुलाई 2014

 Ans- ( A )

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

40. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब किया गया ?

(A)  1950

(B)  1952

(C) 1956

(D)  19608

 Ans- ( B )

 

41. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) वित्त मंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) सभाध्यक्ष

 Ans- ( C )

 

42. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति कितने वर्ष के लिए की जाती है ?

(A) 3 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 6 वर्ष

Ans- ( D )

 

43.भारतीय वन सेवा को अखिल भारतीय सेवा के रूप में कब गठित किया गया ?

(A) 1 जुलाई 1966

(B) 1 जुलाई 1967

(C) 1 जुलाई 1968

(D) 1 जुलाई 1969

Ans- ( A )

 

44. निम्न में से कौन सी संघीय शासन की विशेषता है ?

 (A) इसके तहत दो स्तर की सरकार होती है

(B) एक सरकार पूरे देश के लिए होती है जिसके जिम्मे राष्ट्रीय महत्व के विषय होते है

(C) इसमें एक प्रांतीय स्तर की सरकार भी होती है जो प्रांत के मामले देखती है

(D) उपरोक्त सभी

Ans- ( D )

 

45.एकात्मक शासन व्यवस्था की विशेषता क्या है ?

(A) एकात्मक व्यवस्था में शासन का एक ही स्तर होता है

(B) बाकी इकाइयां उसके अधीन होकर काम करती है

(C) केंद्रीय सरकार प्रांतीय या स्थानीय सरकारों को आदेश दे सकती हैं

(D)  उपरोक्त सभी

Ans- ( D )

 

46.भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को शामिल किया गया है ?

(A) 18

(B) 21

(C) 22

(D) 24

Ans- ( C )    

 

47. श्री लंका में किस प्रकार की शासन व्यवस्था पाई जाती है ?

(A) संघात्मक

(B) अर्ध संघात्मक

(C) एकात्मक

(D) अर्ध एकात्मक

Ans- ( C )

 

48. भारत की राजभाषा कौन सी है ?

(A) तमिल

(B) सिंहली

(C) हिंदी

(D) अंग्रेजी

Ans- ( C )

 

49.यदि समवर्ती सूची पर केंद्र और राज्य सरकारों के कानून में टकराव हो तो क्या होगा ?

(A) राज्य का कानून मान्य होगा

(B) केंद्र का कानून मान्य होगा

(C) सर्वोच्च न्यायालय निर्णय करेगा

(D) दोनो कानून निरस्त हो जायेंगे

Ans- ( B )

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

50. संविधान की संघ सूची में सम्मिलित प्रमुख विषय है ?

(A) प्रतिरक्षा और संचार 

(B) बैंकिंग और रेलवे

(C) विदेशी मामले और डाक

(D) उपरोक्त सभी

Ans- ( D )

 

51. संविधान की राज्य सूची में सम्मिलित प्रमुख विषय है ?

(A) कृषि और सिंचाई

(B) जिला अस्पताल और सफाई

(C) पुलिस और व्यापार व्यापार

(D) उपरोक्त सभी

Ans- ( D )

 

52. संविधान की समवर्ती सूची में सम्मिलित प्रमुख विषय है ?

(A) शिक्षा विभाग

(B) तलाक और उत्तराधिकार

(C) औषधालय और अस्पताल

(D) उपरोक्त सभी

Ans- ( D )

 

53. संघ में राज्यों के बीच शक्तियों में परिवर्तन के लिए संसद कौन सी विधि अपनाई जाती है

(A) संसद के दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा

(B) दोनों सदनों के दो तिहाई बहुमत तथा आधे राज्यों की विधानसभा की स्वीकृति के द्वारा

(C) दोनों सदनों के दो तिहाई बहुमत द्वारा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- ( B )

 

54. भारत में हिंदी भाषा बोलने वाले लोगो की संख्या कितनी प्रतिशत है ?

(A) 40

(B) 39

(C) 45

(D) 49

Ans- ( A )

 

55. दुनिया के कितने देशों में संघीय शासन व्यवस्था है ?

(A) 20

(B) 22

(C) 25

(D) 30

Ans- ( C )

 

56. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई ?

(A)  1951

(B) 1952

(C) 1953

(D) 1956

Ans- ( C )

 

57. राज्य पुनर्गठन आयोग रिपोर्ट को कब लागू किया गया ?

(A) 1 नवंबर 1950

(B) 3 नवंबर 1952

(C) 1 नवंबर 1956

(D) 1 नवंबर 1965

Ans- ( C )

 

58. राज्य  सूची में कितने विषय को शामिल किया गया है ?

(A) 97

(B) 66

(C) 52

(D) उपरोक्त सभी

Ans- ( B )

 

59. संघ सूची में कितने विषय को शामिल किया गया है ?

(A) 97

(B) 66

(C) N 52

(D) उपरोक्त सभी

Ans- ( A )

 

60. निम्न में से किस देश में एकात्मक शासन व्यवस्था है ?

(A) अमेरिका ,भूटान , इजरायल

(B) भारत , नेपाल , चीन

(C) श्रीलंका , नाईजीरिया , दक्षिण कोरिया 

(D) श्रीलंका , इंगलैंड , चीन

Ans- ( D )

 

61. आजादी के समय भारत में कितनी रियासतें थी ?

(A) 515

(B) 545

(C) 565

(D) 575

Ans- ( C )

Leave a Reply